West Bengal Ration Card 2024 : पश्चिम बंगाल राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

Team Mera Ration

By Team Mera Ration

Updated on:

खाद्य विभाग वेस्ट बंगाल ने अपने अधिकारीक वेब पोर्टल पर West Bengal Ration Card List जारी कर दिया है। इस लिस्ट को कोई भी हितग्राही घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल के द्वारा चेक कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल राशन कार्ड कि इस नई लिस्ट में नए नाम जोड़े गए हैं। इसके साथ ही कई ऐसे राशन कार्ड हितग्राही जो अपात्र हैं, उनका नाम लिस्ट से हटाया भी गया है। यहां हम जानेंगे कि वेस्ट बंगाल के लिए राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें।

पश्चिम बंगाल राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले wbpds.wb.gov.in को ओपन कीजिए। इसके बाद मेनू में Ration Card को सेलेक्ट करें। फिर अपना जिला का नाम, तहसील या ब्लॉक का नाम एवं राशन दुकान का नाम सेलेक्ट कीजिए। इसके बाद सभी नए राशन कार्ड धारकों की लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड में आधार लिंक है या नहीं ऐसे चेक करें

पश्चिम बंगाल (West Bengal) राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऐसे देखें

1. wbpds.wb.gov.in को ओपन करें

पश्चिम बंगाल राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए खाद्य विभाग के आधिकारिक वेब पोर्टल को ओपन करना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में wbpds.wb.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए लिंक को सेलेक्ट करें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे वेस्ट बंगाल की आधिकारिक फूड पोर्टल पर जा सकेंगे।

2. View Ration Card को चुनें

खाद्य विभाग वेस्ट बंगाल की ऑफिसियल वेबसाइट खोलने के बाद स्क्रीन पर आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे। हमें राशन कार्ड लिस्ट देखना है, इसलिए हमें मेनू में E-CITIZEN को सेलेक्ट करें। फिर View Ration Card विकल्प को चुनें।

west bengal ration card 1

3. District Name को सेलेक्ट करें

इसके बाद पश्चिम बंगाल के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों की लिस्ट दिखाई देगी। इस लिस्ट में अपने जिला का नाम (District Name) खोजना है और उसे सेलेक्ट करना है।

west bengal ration card 2

4. Tehsil / Block Name चुनें

जिला का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी तहसील / ब्लॉक की लिस्ट खुल जायेगा। इस लिस्ट में अपने Tehsil / Block का नाम सेलेक्ट करें।

west bengal ration card 3

5. FPS Name को सेलेक्ट करें

तहसील / ब्लॉक सेलेक्ट कर लेने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी राशन दुकानदारों की लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में अपने राशन दुकान का नाम (FPS Name) सेलेक्ट करें, जहां से आपको राशन मिलता है।

west bengal ration card 4

6. West Bengal Ration Card देखें

जैसे ही राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करेंगे, उसके अंतर्गत आने वाले सभी पात्र राशन कार्ड हितग्राहियों की लिस्ट खुल जाएगी। यहां राशन कार्ड नंबर, राशन कार्ड धारक का नाम, पिता / पति का नाम आदि जानकारी दिया रहेगा। वेस्ट बंगाल राशन कार्ड की नई लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

west bengal ration card 5

इसे पढ़ें – राशन कार्ड बना है कि नहीं चेक ऐसे करें ऑनलाइन

District Wise West Bengal Ration Card List

वेस्ट बंगाल के सभी जिलों की लिस्ट जिनका राशन कार्ड में नाम ऑनलाइन चेक कर सकेंगे –

Alipurduar (अलीपुरद्रार)Jhargram (झाड़ग्राम)
Bankura (बाँकुड़ा)Kolkata (कोलकाता)
Paschim Bardhaman (पश्चिमी वर्धमान)Kalimpong (कलिम्पोग)
Purba Bardhaman ()Malda (मालदह)
Birbhum (बीरभूम)Paschim Medinipur (पश्चिम मेदिनीपुर)
Cooch Behar (कूचबिहार)Purba Medinipur (पूर्व मेदिनीपुर)
Darjeeling (दार्जिलिंग)Murshidabad (मुर्शिदाबाद)
Uttar Dinajpur (उत्तर दिनाजपुर)Nadia (नादिया)
Dakshin Dinajpur (दक्षिण दिनाजपुर)Uttar 24 Pargana (उत्तर 24 परगना)
Hooghly (हुगली)Dakshin 24 Pargana (दक्षिण 24 परगना)
Howrah (हावङा)Purulia (पुरूलिया)
Jalpaiguri (जलपाईगुङी)

इसे पढ़ें – राशन कार्ड चालू है या बंद है ऐसे पता करें

वेस्ट बंगाल राशन कार्ड से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

वेस्ट बंगाल राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें?

वेस्ट बेंगल राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले wbpds.wb.gov.in को ओपन कीजिए। इसके बाद मेनू में राशन कार्ड को सेलेक्ट करें। फिर अपना जिला का नाम, तहसील या ब्लॉक का नाम, राशन दुकान का नाम सेलेक्ट कीजिए। फिर वेस्ट बंगाल राशन का लिस्ट खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

पश्चिम बंगाल राशन कार्ड में नाम नहीं है क्या करें?

पश्चिम बंगाल राशन कार्ड में नाम नहीं है, तब आपको आवेदन करना होगा। आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से किया जा सकता है। ध्यान दें कि आवेदन फार्म के साथ पात्रता संबंधी सभी डॉक्यूमेंट जमा करना अनिवार्य है। आपके आवेदन करने के उपरांत निर्धारित समय में आपका नाम नई पश्चिम बंगाल राशन कार्ड में शामिल हो जाएगा।

वेस्ट बंगाल राशन कार्ड में अपना नाम कैसे जोड़े?

वेस्ट बंगाल राशन कार्ड में अपना नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आपके आवेदन करने के उपरांत खाद्य विभाग द्वारा आवेदन एवं डॉक्यूमेंट की जांच किया जाएगा। जांच प्रक्रिया में सही पाए जाने पर 15 से 30 दिनों के भीतर आपका नाम वेस्ट बंगाल नया राशन कार्ड में जुड़ जाएगा।

पश्चिम बंगाल राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप हमने यहाँ बताया है। अब कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से वेस्ट बंगाल राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक कर पायेगा। अगर राशन कार्ड ऑनलाइन देखने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये meraration.in धन्यवाद !

Team Mera Ration

Team Mera Ration

meraration.in वेबसाइट पर आपको नई राशन कार्ड में नाम देखना, राशन कार्ड डाउनलोड करना, नया राशन कार्ड अप्लाई करना, राशन कार्ड फॉर्म और राशन कार्ड की सभी नई - नई सर्विसेज की जानकारी मिलेगा। मेरा राशन टीम सभी लेटेस्ट जानकारी इस वेबसाइट पर पब्लिश करती है।

Related Post

Leave a Comment