अपने गांव की नई राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें 2024

Team Mera Ration

By Team Mera Ration

Updated on:

खाद्य विभाग द्वारा समय-समय पर नए राशन कार्ड लिस्ट जारी किया जाता है। इस नई लिस्ट में नए आवेदकों का नाम शामिल किया जाता है, जो राशन कार्ड के लिए पात्र होते हैं। वहीं कुछ राशन कार्ड हितग्राहियों का नाम लिस्ट से हटाया भी जाता है। क्योंकि यह वेरिफिकेशन में अपात्र पाए जाते हैं। इस तरह अपडेटेड गांव की नई राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया जाता है। ताकि हितग्राही घर बैठे लिस्ट में अपना नाम चेक कर सके।

अगर आप भी एक राशन कार्ड धारक है, तो आपको नई लिस्ट को चेक जरूर करना चाहिए। क्योंकि अगर किसी कारणवश आपका नाम नई लिस्ट से बाहर हो गया हो, तब खाद्य विभाग में आपको फौरन आवेदन करना होता है। गांव के अनुसार राशन कार्ड लिस्ट देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया बहुत आसान है। आप घर बैठे अपने मोबाइल से नई लिस्ट चेक कर सकते हैं। यहां हम अपने गांव की नई राशन कार्ड लिस्ट देखने की पूरी प्रक्रिया बहुत सरल तरीके से बता रहे हैं।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड की केवाईसी (ekyc ) ऐसे करें (सरल तरीका)

अपने गांव की नई राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें ऑनलाइन

1. nfsa.gov.in को ओपन कीजिये

अपने गांव की नई राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले खाद्य सुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट ओपन कीजिए। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में nfsa.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहां दिए गए लिंक को चुनिए। इसके द्वारा आप आसानी से खाद्य सुरक्षा के आधिकारिक वेबसाइट में जा सकेंगे।

2. Ration Card मेनू को सेलेक्ट करें

खाद्य सुरक्षा के आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद मेनू में आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। हमें अपने गांव की राशन कार्ड लिस्ट देखना है। इसलिए मेनू में राशन कार्ड (Ration Card) विकल्प को सेलेक्ट करेंगे।

village wise ration card list 1

3. अपने राज्य (State) का नाम चुनें

अब स्क्रीन पर भारत के उन सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा, जहां राशन कार्ड योजना संचालित है। इस लिस्ट में अपने राज्य का नाम खोजिए और उसे सेलेक्ट करें।

village wise ration card list 2

4. जिला का नाम सेलेक्ट कीजिये

अपने राज्य के नाम सेलेक्ट करने के बाद आपके राज्य की आधिकारिक राशन कार्ड की वेबसाइट खुल जाएगी। यहां सबसे पहले अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें। फिर ग्रामीण या शहरी विकल्प में ग्रामीण (Rural) राशन कार्ड को सेलेक्ट करें। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने यहां बताया है।

village wise ration card list 3

5. ब्लॉक (Block) का नाम चुनें

इसके बाद आपके द्वारा सेलेक्ट किए हुए जिला के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट दिखाई देगी। ब्लॉक की लिस्ट में अपने ब्लॉक (Block) का नाम खोजें और उसे सेलेक्ट करें।

village wise ration card list 4

6. ग्राम पंचायत का नाम चुनें

अपना ब्लॉक या तहसील सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत की लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में अपने ग्राम पंचायत (Panchayat) का नाम खोजकर उसे सेलेक्ट कीजिए।

village wise ration card list 5

7. गांव का नाम सेलेक्ट कीजिये

ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी गांव की लिस्ट खुल जाएगी। यहां आप जिस गांव (Village) में रहते हैं, उस गांव का नाम सेलेक्ट करें।

village wise ration card list 6

8. अपने गांव की राशन कार्ड लिस्ट देखें

अपने गांव का नाम सेलेक्ट करने के बाद उस गांव की राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगी। यहाँ राशन कार्ड नंबर, राशन कार्ड का प्रकार, राशन कार्ड धारक का नाम, पिता / पति का नाम, राशन कार्ड में शामिल सदस्य की संख्या आदि जानकारी दिखाई देगा। आपके गांव की इस नई राशन कार्ड लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

village wise ration card list 7

इसे पढ़ें – राशन कार्ड चालू है या बंद है ऐसे पता करें

State Wise Village Wise Ration Card List

ऊपर हमने एक राज्य के उदाहरण से अपने गांव की राशन कार्ड लिस्ट देखने की प्रक्रिया बताया है। ठीक इसी तरह अन्य सभी राज्य का भी चेक किया जा सकता है। नीचे टेबल में हमने राज्य का नाम दे दिया है। आप जिस राज्य से हैं, उस राज्य का नाम सेलेक्ट करके अपने गांव की नई राशन कार्ड लिस्ट में नाम देख सकते हैं।

Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)
Assam (असम)Manipur (मणिपुर)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)Meghalaya (मेघालय)
Bihar (बिहार)Mizoram (मिजोरम)
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)Odisha (उड़ीसा)
Delhi (दिल्ली)Punjab (पंजाब)
Gujarat (गुजरात)Rajasthan (राजस्थान)
Goa (गोवा)Sikkim (सिक्किम)
Haryana (हरियाणा)Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)Telangana (तेलंगाना)
Jharkhand (झारखंड)Tripura (त्रिपुरा)
Kerla (केरल)Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)
Karnataka (कर्नाटक)Uttrakhand (उत्तराखंड)
Maharashtra (महाराष्ट्र)West Bengal (पश्चिम बंगाल)

सारांश (Summary) :

अपने गांव की नई राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए खाद्य सुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन करें। इसके बाद मेनू में राशन कार्ड (Ration Card) विकल्प को सेलेक्ट कीजिए। फिर अपने राज्य का नाम, जिला का नाम, ब्लॉक / तहसील का नाम, ग्राम पंचायत का नाम एवं अपने गांव का नाम सेलेक्ट कीजिए। फिर गांव की नई राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते हैं।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड को आधार नंबर से लिंक ऐसे करें

गांव की राशन कार्ड लिस्ट से संबंधित प्रश्न (FAQ)

अपने गांव की राशन कार्ड सूची चेक कैसे करें?

अपने गांव की राशन कार्ड सूची चेक करने के लिए खाद्य सुरक्षा के आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन करें। फिर अपने राज्य का नाम, जिला, ब्लाक / तहसील, ग्राम पंचायत एवं गांव का नाम सेलेक्ट कीजिए। फिर आपके गांव के राशन कार्ड सूची खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

गांव में किसका-किसका राशन कार्ड बना है कैसे देखें?

गांव में किसका-किसका राशन कार्ड बना है यह देखने के लिए खाद्य विभाग के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें। फिर अपने राज्य, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत एवं गांव का नाम सेलेक्ट कीजिए। इसके बाद गांव के अनुसार राशन कार्ड सूची खुल जाएगी। यहां आप देख सकते हैं कि आपके गांव में किसका-किसका राशन कार्ड बना हुआ है।

मेरे गांव की नई राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं आया है क्या करें?

अगर आपके गांव की नई राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं आया है, तो आपको फिर से आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए राशन कार्ड दूकान या खाद्य विभाग के कार्यालय से आवेदन फार्म प्राप्त करें। फिर इस फॉर्म को भरकर एवं सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लगाकर जमा कर दे। गांव की अगली नई राशन कार्ड लिस्ट में आपका नाम आ जाएगा।

अपने गांव की नई राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप हमने यहां बताया है। अब कोई भी राशन कार्ड लाभार्थी राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक कर पाएंगे। अगर अपने गांव के राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखने में आपको कोई परेशानी हो, तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera ration धन्यवाद !

Team Mera Ration

Team Mera Ration

meraration.in वेबसाइट पर आपको नई राशन कार्ड में नाम देखना, राशन कार्ड डाउनलोड करना, नया राशन कार्ड अप्लाई करना, राशन कार्ड फॉर्म और राशन कार्ड की सभी नई - नई सर्विसेज की जानकारी मिलेगा। मेरा राशन टीम सभी लेटेस्ट जानकारी इस वेबसाइट पर पब्लिश करती है।

Related Post

August Ration Card List 2024 : अगस्त महीने की नया राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखें

July Ration Card List 2024: जुलाई महीने की नया राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखें

Free Ration Card List 2024 – अब सिर्फ इन्हें मिलेगा फ्री राशन

राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें 2024

Leave a Comment