सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र एवं सिर्फ गरीब परिवारों को मिले, इसके लिए सरकार ने वेरिफिकेशन करवाने की प्रक्रिया को शुरू किया है। इसी के तहत राशन कार्ड वेरीफाई करवाना भी अब जरूरी हो चुका है। क्योंकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार कई ऐसे राशन कार्ड धारक है, जो अपात्र होते हुए भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं। ऐसे लाभार्थियों को पहचान करके उनका राशन कार्ड निरस्त करना जरूरी है।
सरकारी रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि एक लाभार्थी अलग-अलग कई जगह से सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहा है। इन सभी फर्जीवाड़ों को रोकने के लिए लाभार्थी का वेरीफिकेशन करवाना अनिवार्य है। अगर आपने भी अभी तक अपने राशन कार्ड वेरिफिकेशन नहीं करवाया है, तो जल्दी कीजिए। यहां हमने राशन कार्ड वेरीफाई कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी बताया है।
इसे पढ़ें – राशन कार्ड चालू है या बंद है ऐसे पता करें

विषय-सूची
राशन कार्ड वेरीफाई कैसे करें, जानें पूरी प्रक्रिया
- राशन कार्ड वेरीफाई करने के लिए सबसे पहले आपको जिस राशन दुकान से राशन मिलता है, उस राशन दुकान में जाना है।
- राशन दुकान में जाने के बाद राशन डीलर से कहिये कि आपको अपना राशन कार्ड वेरीफाई करवाना है।
- इसके बाद राशन दुकानदार आपसे वेरिफिकेशन के लिए जरुरी सभी डॉक्यूमेंट मांगेगा। इसके लिए क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, उसकी पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते है।
- फिर राशन डीलर खाद्य विभाग द्वारा प्राप्त राशन वितरण डिवाइस पर आपकी व्यक्ति जानकारी भरेगा। जैसे – राशन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर।
- इसके बाद फिंगरप्रिंट स्कैनर मशीन पर आपसे फिंगर प्रिंट लिया जायेगा।
- जैसे ही डिटेल्स ऑनलाइन सबमिट होगा, आपके राशन कार्ड का वेरिफिकेशन हो जायेगा।
- आप ऑनलाइन राशन कार्ड की वेबसाइट पर या मेरा राशन एप्प के माध्यम से अपने राशन कार्ड वेरिफिकेशन स्टेटस भी चेक कर सकते हो।
ध्यान दें कि आपके राशन कार्ड में जितने भी सदस्यों का वेरिफिकेशन नहीं हुआ है, उन सभी को वेरीफाई करवाना अनिवार्य है। बिना वेरीफाई करवाए आपको राशन कार्ड योजना का लाभ मिलने में परेशानी आ सकती है।
इसे पढ़ें – राशन कार्ड में केवाईसी (KYC) ऐसे चेक करें
राशन कार्ड वेरीफाई करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
राशन कार्ड का वेरिफिकेशन करवाने के लिए आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट ले जाना अनिवार्य है। क्योंकि बिना डॉक्यूमेंट के राशन दुकान में राशन कार्ड वेरीफाई नहीं हो पायेगा। ये सभी डॉक्यूमेंट निम्नलिखित है –
- राशन कार्ड नंबर के लिए राशन कार्ड।
- आधार कार्ड नंबर के लिए आधार कार्ड।
- मोबाइल नंबर।
- बैंक पासबुक (यदि पहले जमा नहीं हुआ हो)
- वर्तमान पता प्रमाण के लिए बिजली बिल, पानी बिल, आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड।
- पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड।
सारांश (Summary) :
राशन कार्ड वेरीफाई करने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी राशन दुकान में जाइए। वहां अपना राशन कार्ड नंबर एवं आधार नंबर देकर वेरीफाई करने के लिए कहना है। इसके बाद राशन डीलर ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में आपकी डिटेल्स भरकर फिंगरप्रिंट स्कैन करेगा। जैसे ही डीटेल्स ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा, आपके राशन कार्ड का वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
इसे पढ़ें – अपने गांव की नई राशन कार्ड लिस्ट देखें
राशन कार्ड वेरिफिकेशन से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
1. राशन कार्ड वेरिफिकेशन कैसे करें?
राशन कार्ड वेरिफिकेशन करने के लिए सबसे पहले अपने राशन दुकान में जाइए। वहां अपना राशन कार्ड नंबर एवं आधार नंबर देकर वेरीफाई करने के लिए कहिए। फिर राशन डीलर ऑनलाइन डिटेल्स भरकर आपसे फिंगरप्रिंट स्कैन करने के लिए कहेगा। जैसे ही डिटेल्स ऑनलाइन सबमिट होगा, आपके राशन कार्ड का वेरिफिकेशन हो जाएगा।
2. राशन कार्ड वेरीफाई नहीं होने पर क्या होगा?
राशन कार्ड वेरीफाई नहीं होने पर राशन कार्ड योजना का लाभ मिलने में परेशानी आ सकती है। खाद्य विभाग ने सभी राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड वेरीफाई करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अगर आपको राशन दुकान से राशन प्राप्त करते रहना है, तो अपने राशन कार्ड को वेरीफाई जरूर करवाइए।
3. मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा आधार कार्ड राशन से जुड़ा है या नहीं?
आधार कार्ड राशन कार्ड से जुड़ा है या नहीं यह पता करने के लिए सबसे पहले मेरा राशन ऐप डाउनलोड कीजिए। इसके बाद होम पेज में आधार सीडिंग के विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर अपना राशन कार्ड नंबर या आधार नंबर इंटर करके सबमिट कर दीजिए। जैसे ही नंबर वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर आधार कार्ड राशन से जुड़ा है या नहीं ये आप चेक कर सकेंगे।
राशन कार्ड वेरीफाई कैसे करें, इसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया हमने यहां बताया हुआ है। अब कोई भी राशन कार्ड धारक बहुत आसानी से अपने राशन कार्ड का वेरिफिकेशन करवा पाएगा। अगर राशन कार्ड वेरीफाई करवाने में आपको किसी तरह की परेशानी आए, तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera ration धन्यवाद !
my ration card verify
my ration card requied
Jo log mumbay me hai o log kaise finger lagayege kuchh idea ho to btao
किया हम राशन डीलर से अलग भी के वाई सी करा सकते है