यूपी राशन कार्ड में नाम जोड़ना है तो अब बहुत आसानी से परिवार के सदस्य को Add किया जा सकता है। अगर आपके घर के किसी भी सदस्य का नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ा है, तब उनका नाम जरूर जोड़वाये। क्योंकि राशन कार्ड में सदस्य बढ़ाने से राशन दुकान से अधिक राशन मिलता है। खाद्य एवं रसद विभाग ने भी अपने राशन कार्ड में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया को अब काफी आसान बना दिया है।
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन अधिकांश राशन कार्ड धारकों को आवेदन करने की सही प्रक्रिया एवं डॉक्यूमेंट की जानकारी नहीं होने के कारण नाम ऐड करवाने के लिए परेशान होते रहते है। इसलिए हम यहाँ यूपी राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े (Add) इसकी पूरी प्रक्रिया बहुत सरल तरीके से बता रहे है।
इसे पढ़ें – उत्तर प्रदेश राशन कार्ड से नाम कैसे हटाएं (Delete) ऑनलाइन

विषय-सूची
उत्तर प्रदेश (up) राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े Add करें
- यूपी राशन कार्ड में नाम जोड़ने (Add) के लिए सबसे पहले मेंबर ऐड करने का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। ये फॉर्म आप यहाँ दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है – नये यूनिट जोड़ने सम्बन्धी फार्म
- नाम जोड़ने वाला फॉर्म प्राप्त करने के बाद इसे ध्यान से भरना है। जैसे – राशन कार्ड नंबर, आवेदक का नाम, आधार कार्ड नंबर, आवेदक का मोबाइल नंबर, पूरा पता आदि।
- फॉर्म में नए यूनिट जोड़ने के कारण भी लिखना है। जैसे – घर में नया बच्चा हुआ है, नव विवाहिता, राशन कार्ड में सदस्य का नाम नहीं जुड़ा होना आदि।
- आवेदन फॉर्म को भरने के बाद इसके साथ सभी जरुरी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लगाना है। मेंबर ऐड करने के लिए क्या – क्या दस्तावेज लगेंगे, उसकी पूरी लिस्ट आप नीचे चेक कर सकते है।
- इसके बाद तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को खाद्य एवं रसद विभाग के कार्यालय में सम्बंधित अधिकारी / कर्मचारी के पास जमा कर दीजिये।
- आवेदन जमा होने के बाद इसकी जाँच किया जायेगा। जाँच प्रक्रिया में सही पाए जाने पर उस सदस्य का नाम आपके राशन कार्ड में जुड़ जायेगा।
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म के द्वारा यूपी राशन कार्ड में नाम जोड़ने हेतु आवेदन करने के अलावा आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है। इसके लिए नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र या ई डिस्ट्रिक की वेबसाइट पर जाइये। ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन करते समय भी आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने है।
यूपी राशन कार्ड में नाम जोड़ने (Add) के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
यूपी राशन कार्ड में नाम जोड़ने (Add) के लिए निर्धारित किये गए सभी दस्तावेज को जमा करना अनिवार्य है। सभी जरुरी दस्तावेज की लिस्ट आप नीचे चेक कर सकते है –
- राशन कार्ड की फोटोकॉपी।
- मुखिया का आधार कार्ड।
- जिस मेंबर का नाम जोड़ना है, उसका आधार कार्ड।
- बच्चों का नाम जोड़ने के लिए जन्म प्रमाण पत्र।
- नव विवाहिता का नाम जोड़ने के लिए विवाह प्रमाण पत्र।
- मोबाइल नंबर।
सारांश (Summary) :
यूपी राशन कार्ड में नाम जोड़ने (Add) के लिए सबसे पहले fcs.up.gov.in वेबसाइट से ऑनलाइन या खाद्य विभाग के कार्यालय से नए यूनिट जोड़ने का फॉर्म प्राप्त कीजिये। फार्म प्राप्त होने के बाद इसमें पूछी गई जानकारी को भरिए एवं निर्धारित सभी दस्तावेज की फोटोकॉपी लगाइए। अब तैयार किए गए फॉर्म को खाद्य एवं रसद विभाग में जमा कर दीजिए। आपके आवेदन की जांच उपरांत राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम जुड़ जाएगा।
इसे पढ़ें – UP Ration Card : उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
यूपी राशन कार्ड में नाम जोड़ने से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
मैं राशन कार्ड ऑनलाइन उत्तर प्रदेश में अपना नाम कैसे जोड़ सकता हूं?
राशन कार्ड ऑनलाइन उत्तर प्रदेश में अपना नाम जोड़ने के लिए नए यूनिट जोड़ने सम्बंधित फॉर्म प्राप्त कीजिये। इसके बाद इस फॉर्म को भरकर एवं सभी जरुरी डॉक्यूमेंट लगाकर खाद्य एवं रसद विभाग में जमा कर दीजिये। आपके आवेदन की जाँच प्रक्रिया के बाद राशन कार्ड में नाम जुड़ जायेगा।
राशन कार्ड ऑनलाइन यूपी में परिवार के सदस्य को कैसे जोड़ें?
राशन कार्ड ऑनलाइन यूपी में परिवार के सदस्य को जोड़ने के लिए मेंबर ऐड करने का फॉर्म प्राप्त करें। ये फॉर्म आपको ऑनलाइन या खाद्य एवं रसद विभाग से मिल जायेगा। अब इस फॉर्म को भरें एवं पात्रता सम्बंधित सभी डॉक्यूमेंट लगाकर सम्बंधित कार्यालय में जमा कर दें। इसके बाद निर्धारित समय में परिवार के सदस्य का नाम जुड़ जायेगा।
राशन कार्ड में नाम अपडेट कैसे करें?
राशन कार्ड में नाम अपडेट करने के लिए सबसे पहले राशन कार्ड संशोधन फॉर्म प्राप्त कीजिये। इस फॉर्म को आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है या खाद्य विभाग से ले सकते है। अब फॉर्म में आवेदक का नाम, उम्र, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर के साथ सभी जानकारी भरें। इसके बाद आवश्यक दस्तावेज को फॉर्म के साथ संलग्न करके जमा कर दें।
यूपी राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े (Add), इसकी पूरी जानकारी ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ बताया है। अब हमारे उत्तर प्रदेश के कोई भी राशन कार्ड धारक बहुत आसानी से परिवार के सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ पाएंगे। अगर नाम जोड़ने से सम्बंधित आपके मन में कोई अन्य सवाल आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera ration धन्यवाद !
Up rasan kard