नए राशन कार्ड के लिए अब इतना इनकम होना जरुरी, ज्यादा होने पर नहीं बनेगा राशन कार्ड

Team Mera Ration

By Team Mera Ration

Updated on:

राशन कार्ड बनवाने के लिए पात्रता नियम में समय – समय पर चेंज किये जाते है। अब मंत्रिमंडल कैबिनेट ने सैद्धांतिक रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में 1.5 लाख रुपये या शहरी क्षेत्रों में 2 लाख रुपये की वार्षिक इनकम सीमा या 3.5 एकड़ से कम वेट लैंड या 7.5 एकड़ से कम ड्राई लैंड का मालिक तय करने का निर्णय लिया है। अगर इस तय सीमा से अधिक आय या जमीन हो तब राशन कार्ड नहीं बनेगा।

तेलंगाना की कैबिनेट बैठक में लिया गया निर्णय

नागरिक आपूर्ति मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी सब-कमिटी का नेतृत्व करते हुए पहिली सचिवालय बैठक में नए राशन कार्ड सम्बंधित पात्रता नियम को सैद्धांतिक रूप से लागू करने का निर्णय लिया।

मंत्री जी ने कहा कि सरकार गरीबी रेखा से नीचे (BPL) के लोगों को राशन कार्ड प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और अन्य राज्यों के राशन वितरण प्रणाली को सीखने के इच्छुक है। हमने अधिकारियों की एक टीम पहले ही गठित करके अन्य राज्यों में राशन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया और पात्रता मानदंडों का अध्ययन करवा चुके है।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड धारकों को एटीएम से मिलेंगे राशन, भारत का पहला राइस एटीएम का हुआ उद्घाटन

पुराने राशन कार्ड धारकों के पास होगा चयन का विकल्प

ऐसे राशन कार्ड धारक जिनके पास अन्य राज्य का राशन कार्ड है और तेलंगाना में आ गए है, उनके लिए विकल्प दिया जायेगा। विकल्प में उन्हें पुराने राशन कार्ड के साथ रहने या तेलंगाना का नया राशन कार्ड प्राप्त करने का विकल्प मिलेगा।

बैठक में बताया गया कि तेलंगाना के गठन के बाद, अविभाजित राज्य के समय मौजूदा 91,68,231 राशन कार्ड रद्द होने और आंध्र प्रदेश में चले जाने के कारण घटकर 89,21,907 रह गए है। 2016 से 2023 तक, 6,47,479 नए राशन कार्ड जारी किए गए, लेकिन 5,98,000 हटा दिए गए।

राशन कार्ड में नए सदस्य जोड़ने के लिए मिले 11.33 लाख आवेदन

मंत्रिमडल की बैठक में बताया गया कि वर्तमान में राशन कार्ड धारकों ने नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आवेदन किये है। ये आवेदन 11.33 लाख तक है। इसके अलावा नए राशन कार्ड बनवाने के लिए भी 10 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो 31.60 लाख यूनिट को कवर कर सकता है।

इसे पढ़ें – अब राशन कार्ड पर 10 लाख तक लोन मिलेगा, ऐसे कर सकते है आवेदन

सारांश :

नए राशन कार्ड बनवाने के लिए पात्रता निर्धारण किया गया। इसमें वार्षिक आय सीमा ग्रामीण क्षेत्र में 1.5 लाख रुपये या उससे कम तथा शहरी क्षेत्र के लिए 2 लाख रुपये या उससे कम, जमीन (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए) गीली जमीन 3.5 एकड़ या उससे कम, शुष्क जमीन 7.5 एकड़ या उससे कम होना चाहिए। अगर कोई आवेदक के पास निर्धारित इनकम से अधिक आय या निर्धारित जमीन से अधिक जमीन होगा, तो उन्हें राशन कार्ड नहीं मिल पायेगा।

तेलंगाना सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय पर आपका क्या विचार है ? क्या ये पात्रता निर्धारण सही किया गया है ? अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते यही। राशन कार्ड से सम्बंधित ऐसे ही नई – नई एवं उपयोगी जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera ration धन्यवाद !

Team Mera Ration

Team Mera Ration

meraration.in वेबसाइट पर आपको नई राशन कार्ड में नाम देखना, राशन कार्ड डाउनलोड करना, नया राशन कार्ड अप्लाई करना, राशन कार्ड फॉर्म और राशन कार्ड की सभी नई - नई सर्विसेज की जानकारी मिलेगा। मेरा राशन टीम सभी लेटेस्ट जानकारी इस वेबसाइट पर पब्लिश करती है।

Related Post

2025 में राशन कार्ड कैसे बनाएं 2 तरीका

Ration Card Portal : सभी राज्यों का नई राशन कार्ड पोर्टल लिंक

राशन कार्ड में पत्नी का नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन

खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जोड़े 2025 (आसान तरीका)

Leave a Comment