राइस एटीएम (Rice ATM) : आपके पास किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड तो होगा ही, जिससे आप बिना बैंक में लाइन लगाए एटीएम मशीन से पैसा निकाल लेते है। इसी के तर्ज पर अब खाद्य विभाग ने राइस एटीएम (Rice ATM) की शुरुआत किया है। जिससे अब राशन कार्ड धारक, राशन दुकान में बिना लाइन लगाएं जब चाहे तब राशन प्राप्त कर सकेंगे।
विषय-सूची
राइस एटीएम (Rice ATM) क्या है ?
राइस एटीएम (Rice ATM) बैंक एटीएम की तरह ही एक टच स्क्रीन डिवाइस है। इस एटीएम के डिस्प्ले में अपना राशन कार्ड नंबर भरने और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करने के बाद 25 किलो तक चांवल ले सकेंगे। इससे आपको राशन दुकान में लाइन लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप जब भी चाहे अपने राशन कार्ड से निर्धारित मात्रा में राशन ले पाएंगे।
राइस एटीएम (Rice ATM) लगाने का उद्देश्य
- राइस एटीएम बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद 25 किलोग्राम चांवल प्रदान करेगा।
- राशन दुकान में लाइन, राशन की चोरी और कालाबाजारी कम करने का उदेश्य।
- राशन कार्ड धारकों को आसान राशन मुहैया कराना।
- योजना सफल होने पर अन्य जगहों में भी राइस एटीएम लगाया जायेगा।
इसे पढ़ें – अब राशन कार्ड पर 10 लाख तक लोन मिलेगा, ऐसे कर सकते है आवेदन
कहाँ लगाई गई है राइस एटीएम (Rice ATM)
वर्तमान में राइस एटीएम (Rice ATM) भारत के ओड़िशा राज्य में लगाया गया है। ओडिशा के खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण मंत्री श्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने गुरुवार को भुवनेश्वर में भारत के पहले Rice ATM का उद्घाटन किया। यह मशीन अभी मचेश्वर के एक गोदाम में लगाई गई है, जिसे सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत राशन वितरण को सुव्यवस्थित करने के लिए डिजाईन किया गया है।
मंत्री जी ने बताया कि राशन कार्ड धारियों के लिए राइस एटीएम का परीक्षण किया गया है। यह भारत का पहला राइस एटीएम है, जिसका उद्घाटन पायलट आधार पर किया गया है। इस एटीएम का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि राशन कार्ड धारकों को सही वजन में चांवल मिले, जिससे वितरण में होने वाले धोखाधड़ी को रोका जा सके।
इसे पढ़ें – 15 अगस्त के बाद 28 हजार राशन कार्ड बंद हो जायेगा, इस लिस्ट में आप तो नहीं
राइस एटीएम सफल होने पर अन्य सभी राज्यों में भी लगाया जायेगा
वर्तमान में पुरे देश में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना संचालित है। सभी जगह से राशन वितरण में हेरफेर और चोरी की शिकायत आती रहती है। अगर ये राइस एटीएम सफल रहा तो हो सकता है कि अन्य सभी राज्यों में इसे लगाया जाए। जिससे इस राइस एटीएम का लाभ सभी राज्यों के राशन कार्ड धारकों को मिल सकें।
एक राशन कार्ड होल्डर के नाते इस राइस एटीएम (Rice ATM) के बारे में आपकी क्या राय है, नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। क्या इस एटीएम मशीन को सभी राज्यों में लगाया जाना चाहिए ? राशन कार्ड से सम्बंधित ऐसे ही नई – नई एवं उपयोगी जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera ration धन्यवाद !
ये बहुत अच्छा रहेगा सभी राज्यों में लगे तो,कम से कम काला बाजारी तो बंद होगी।