राशन दुकान की लिस्ट कैसे देखें 2024

Team Mera Ration

By Team Mera Ration

Updated on:

राशन कार्ड योजना के तहत हितग्राहियों को राशन वितरित करने के लिए सरकारी राशन दुकान खोले गए हैं। इस दुकान के माध्यम से राशन कार्ड लाभार्थी को प्रतिमाह राशन प्रदान किए जाते हैं। राशन कार्ड हितग्राहियों की संख्या के आधार पर समय-समय पर नई राशन की दुकान के लिए लाइसेंस जारी किए जाते हैं। अगर आप भी राशन दुकान की लिस्ट देखना चाहते हैं तो बहुत आसानी से घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल के द्वारा चेक कर सकते हैं।

राशन कार्ड लिस्ट की तरह ही सरकारी राशन दुकान की लिस्ट भी ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए हैं। जिससे राशन कार्ड हितग्राही अपने राशन दुकान की जानकारी प्राप्त कर सके। लेकिन कई राशन कार्ड धारकों को नए खोले गए राशन दुकान की जानकारी नहीं होती है। इसलिए यहां हम राशन दुकान की लिस्ट कैसे देखें इसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड का नंबर पता ऐसे करें ऑनलाइन

राशन दुकान की लिस्ट कैसे देखें ऑनलाइन

1. nfsa.gov.in को ओपन कीजिये

राशन दुकान की लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले हमें खाद्य सुरक्षा की वेब पोर्टल में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में nfsa.gov.in टाइप करके सर्च कीजिए या यहां दिए गए लिंक को सेलेक्ट करें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकेंगे – nfsa.gov.in

2. Ration Card Details को चुनें

खाद्य विभाग के आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद मेनू में आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। हमें नई राशन दुकान की लिस्ट देखना है, इसलिए यहां Ration Card Details विकल्प को सेलेक्ट कीजिए।

ration dukan list 1

3. अपने राज्य का नाम सेलेक्ट कीजिये

इसके बाद भारत के उन सभी राज्यों का लिस्ट खुल जाएगी, जहां राशन कार्ड योजना संचालित किया रहा है। इस लिस्ट में अपने राज्य का नाम खोजना है और उसे सेलेक्ट करना है।

ration dukan list 2

4. अपने जिला का नाम सेलेक्ट कीजिये

अपने राज्य के नाम सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर स्टेट फूड पोर्टल खुल जाएगा। यहां सबसे पहले आपको जिला की लिस्ट दिखाई देगा। इसमें अपने जिला का नाम सेलेक्ट कीजिए।

ration dukan list 3

5. ब्लॉक / विकासखंड का नाम सेलेक्ट करें

अपने जिला का नाम सेलेक्ट करने के बाद शहरी एवं ग्रामीण ब्लॉक / विकासखंड की लिस्ट खुल जाएगी। अगर आप शहरी क्षेत्र से हैं, तो शहरी ब्लॉक का नाम चुने। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो यहां पर ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक / विकासखंड का नाम सेलेक्ट कीजिए।

ration dukan list 4

6. राशन दुकान की लिस्ट चेक करें

जैसे ही अपने ब्लाक / विकासखंड का नाम सिलेक्ट करेंगे, उस विकासखंड के अंतर्गत संचालित सभी सरकारी राशन दुकान की लिस्ट खुल जाएगी। यहां पर राशन दुकान की आईडी / दुकान क्रमांक एवं राशन दुकान का नाम दिखाई देगा। यहां पर आप सभी नई एवं पुरानी राशन दुकान की लिस्ट चेक कर सकते हैं।

ration dukan list 5

इसे पढ़ें – Ration Card Transfer : राशन कार्ड ट्रांसफर ऐसे करें ऑनलाइन

सरकारी राशन दुकान की लिस्ट देखने के लिए राज्यवार लिंक

राशन दुकान की लिस्ट अपने स्टेट फूड पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। यहां हमने सभी राज्यों का स्टेट फ़ूड पोर्टल का ऑनलाइन लिंक दे रहे हैं। उसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से सभी सरकारी राशन दुकान की लिस्ट चेक कर सकते हैं।

Andhra PradeshAnadaman & Nicobar Islands
Arunachal PradeshAssam
BiharChandigarh
ChhattisgarhDadra & Nagar Haveli
Daman & DiuDelhi
GoaGujarat
HaryanaHimachal Pradesh
Jammu & KashmirJharkhand
KarnatakaKerala
LakshadweepLadakh
Madhya PradeshMaharashtra
ManipurMeghalaya
MizoramNagaland
PuducherryPunjab
RajasthanSikkim
Tamil NaduTelangana
TripuraUttar Pradesh
UttarakhandWest Bengal

सारांश (Summary) :

राशन दुकान की लिस्ट देखने के लिए खाद्य सुरक्षा के आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन कीजिए। इसके बाद मेनू में राशन कार्ड को सेलेक्ट कीजिए। फिर स्टेट लिस्ट में अपने राज्य का नाम चुने। अब अपने जिला का नाम, ब्लाक / विकासखंड का नाम सिलेक्ट करके सबमिट कीजिए। फिर स्क्रीन पर राशन दुकान की लिस्ट खुल जाएगी। यहां आप सभी सरकारी राशन दुकान की जानकारी चेक कर सकते हैं।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड चालू है या बंद है ऐसे पता करें

राशन दुकान की लिस्ट से संबंधित प्रश्न (FAQ)

राशन की दुकान की सूची चेक कैसे करें?

राशन की दुकान की सूची चेक करने के लिए खाद्य सुरक्षा की ऑनलाइन वेब पोर्टल nfsa.gov.in को ओपन कीजिए। इसके बाद मेनू में राशन कार्ड को सेलेक्ट कीजिए। फिर अपने राज्य का नाम, जिला का नाम, ब्लॉक / विकासखंड का नाम सेलेक्ट कीजिए। अब राशन की दुकान की सूची खुल जाएगी। इसे आप चेक कर सकते हैं।

सरकारी राशन दुकान का नंबर / आईडी पता कैसे करें?

सरकारी राशन दुकान का नंबर आईडी पता करने के लिए खाद्य विभाग के आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन कीजिए। फिर राशन कार्ड विकल्प को चुने। अब आप अपने राज्य, जिला, ब्लाक / विकासखंड को सेलेक्ट करके सबमिट करें। फिर सरकारी राशन दुकान की लिस्ट खुल जाएगी। दुकान के नाम के सामने दुकान का नंबर / आईडी देख सकते हैं।

राशन की दुकान कैसे खोलें?

राशन की दुकान खोलने के लिए खाद्य विभाग द्वारा आवेदन मंगाए जाते हैं। इसके लिए निर्धारित पात्रता मापदंड तय किया जाता है। जब भी राशन दुकान के लिए आवेदन मांगे जा रहे हो तब आप भी आवेदन कीजिए। फिर खाद्य विभाग द्वारा सभी आवेदनों की जांच के बाद सरकारी राशन दुकान के लिए लाइसेंस जारी किया जाता है।

राशन दुकान की लिस्ट कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप हमने यहां बताया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन सरकारी राशन दुकान की लिस्ट चेक कर पाएंगे। अगर राशन दुकान की लिस्ट देखने में आपको कोई परेशानी आ रही हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera ration धन्यवाद !

Team Mera Ration

Team Mera Ration

meraration.in वेबसाइट पर आपको नई राशन कार्ड में नाम देखना, राशन कार्ड डाउनलोड करना, नया राशन कार्ड अप्लाई करना, राशन कार्ड फॉर्म और राशन कार्ड की सभी नई - नई सर्विसेज की जानकारी मिलेगा। मेरा राशन टीम सभी लेटेस्ट जानकारी इस वेबसाइट पर पब्लिश करती है।

Related Post

Ration Card eKYC : राशन कार्ड ई-केवाईसी की चिंता नहीं करें, अब मिलेंगे पर्याप्त समय

Ration Card Download 2024 : घर बैठे राशन कार्ड डाउनलोड करना हुआ आसान

राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, चावल के अलावा अब ये 9 चीजें भी मिलेगा

राशन कार्ड में अब जोड़े जाएंगे नाम, वंचित परिवार ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Leave a Comment