नया राशन कार्ड में अपना नाम देखना हो, राशन कार्ड स्टेटस चेक करना हो, राशन कार्ड में शामिल सदस्यों की जानकारी देखना हो या राशन कार्ड का ई केवाईसी (eKYC) स्टेटस का पता लगाना हो, अब आप ऑनलाइन राशन कार्ड नंबर से राशन कार्ड खोज सकते हैं। इसके लिए खाद्य विभाग ने आधिकारिक राशन कार्ड पोर्टल जारी कर दिया है। आपकी सुविधा के लिए हम यहां स्टेप By स्टेप सरल तरीके से बता रहे हैं कि राशन कार्ड नंबर से राशन कार्ड कैसे खोजें ?
राशन कार्ड नंबर से राशन कार्ड खोजने के लिए सबसे पहले आधिकारिक राशन कार्ड पोर्टल nfsa.gov.in को ओपन करें। फिर अपने राज्य के नाम सेलेक्ट कीजिए। इसके बाद स्टेट फूड पोर्टल में Ration Card Search विकल्प को सेलेक्ट कीजिए। फिर अपना राशन कार्ड नंबर एवं कैप्चा कोड वेरीफाई करके सबमिट कीजिए। जैसे आपका राशन कार्ड नंबर वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर आपके राशन कार्ड से संबंधित संपूर्ण जानकारी खुल जाएंगे।
इसे पढ़ें – राशन कार्ड चालू है या बंद है ऐसे पता करें
राशन कार्ड नंबर से राशन कार्ड ऑनलाइन ऐसे खोजें
1. राशन कार्ड पोर्टल को ओपन करें
राशन कार्ड नंबर से ऑनलाइन राशन कार्ड खोजने के लिए सबसे पहले आधिकारिक राशन कार्ड पोर्टल को ओपन करना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में nfsa.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहां दिए गए लिंक को चुने। इस लिंक के द्वारा आप सीधे आधिकारिक राशन कार्ड पोर्टल में जा सकेंगे।
2. State Food Portals को चुनें
आधिकारिक राशन कार्ड पोर्टल खुलने के बाद स्क्रीन पर आपको राशन कार्ड की अलग-अलग जानकारी देखने का विकल्प दिखाई देगा। यहाँ पोर्टल के मेन्यू में ट्रांसपेरेंसी पोर्टल को चुने। इसके बाद State Food Portals विकल्प को सेलेक्ट करें।
3. अपने राज्य (State) का नाम चुनें
इसके बाद उन सभी राज्यों की लिस्ट स्क्रीन में दिखाई देगा, जहां राशन कार्ड योजना संचालित है। इस लिस्ट में अपने राज्य का नाम खोजें और उसे सेलेक्ट कीजिए।
4. वेरीफाई राशन कार्ड विकल्प को चुनें
जैसे ही अपने राज्य के नाम सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर आधिकारिक स्टेट फूड पोर्टल खुल जाएगा। इस पोर्टल में भी आपको राशन कार्ड जानकारी चेक करने की कई विकल्प दिखाई देंगे। यहां आपको Verify Ration Card विकल्प को सेलेक्ट करना है।
5. Ration Card Number Search करें
अब एक सर्च बॉक्स खुल जाएगा। इस सर्च बॉक्स में सबसे पहले अपना राशन कार्ड नंबर भरे। इसके बाद स्क्रीन में दिए गए कैप्चा कोड को टाइप करें। दोनों डिटेल्स भरने के बाद Search बटन पर क्लिक कीजिए।
6. राशन कार्ड नंबर से राशन कार्ड खोजें
जैसे ही आपका राशन कार्ड नंबर वेरीफाई होगा, राशन कार्ड से संबंधित पूरी जानकारी स्क्रीन पर खुल जाएगी। यह राशन कार्ड धारक का नाम, पिता या पति का नाम, पता, आधार नंबर ई केवाईसी स्टेटस आदि जानकारी दिया रहेगा। इस तरह अपने राशन कार्ड नंबर से राशन कार्ड ऑनलाइन खोज सकते हैं।
7. अपने नाम से राशन कार्ड खोजें
अगर आपके राज्य के ऑफिशियल स्टेट फूड पोर्टल पर राशन कार्ड नंबर से राशन कार्ड खोजने का विकल्प नहीं दिया गया हो, तब आप अपने नाम के द्वारा भी अपना राशन कार्ड खोज सकते हैं। इसके लिए स्टेप फूड पोर्टल में जाकर निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा। नाम से राशन कार्ड कैसे खोजे, इसकी पूरी प्रक्रिया हमने इस पोस्ट में बताया है – Ration Card Search By Name – नाम से राशन कार्ड ऐसे खोजें
इसे पढ़ें – राशन कार्ड की केवाईसी (ekyc ) ऐसे करवाए (सरल तरीका)
राशन कार्ड नंबर से राशन कार्ड खोजने से संबंधित प्रश्न (FAQ)
राशन कार्ड नंबर से राशन कार्ड चेक कैसे करें?
राशन कार्ड नंबर से राशन कार्ड चेक करने के लिए ऑफिशियल राशन कार्ड पोर्टल nfsa.gov.in को ओपन करें। इसके बाद Ration Card Search By Ration Card Number को सेलेक्ट करें। फिर अपना राशन कार्ड नंबर इंटर करके सबमिट कर दीजिए। जैसे ही आपका राशन कार्ड नंबर वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर आप राशन कार्ड चेक कर सकते हैं।
मुझे अपना राशन कार्ड नंबर नहीं मालूम क्या करें?
राशन कार्ड नंबर आपका राशन कार्ड पर लिखा हुआ है। आप उसमें चेक कर सकते हैं। अगर आपके पास राशन कार्ड भी नहीं है, तब आप ऑनलाइन राशन कार्ड नंबर निकाल सकते हैं। इसके लिए अपने राज्य की स्टेट फूड पोर्टल में जाइए और निर्धारित प्रक्रिया का पालन करके राशन कार्ड नंबर प्राप्त सकते हैं।
राशन कार्ड में नाम नहीं बता रहा है क्या करें?
राशन कार्ड में नाम नहीं बता रहा है, तब शायद आपका राशन कार्ड डीएक्टिवेट हो चुका है या पात्रता लिस्ट से हटा दिया गया है। ऐसा तब होता है जब आप राशन कार्ड के लिए अपात्र हो या अपने राशन कार्ड का वेरिफिकेशन नहीं करवाया है। खाद्य विभाग में जाकर जो भी समस्या हो उसका पता लगाए और उसे ठीक करें। आपका नाम फिर से राशन कार्ड में बताने लगेगा।
राशन कार्ड नंबर से राशन कार्ड कैसे खोजें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप हमने यहाँ बताया है। अब कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से ऑनलाइन राशन कार्ड खोज पायेगा। अगर राशन कार्ड खोजने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये meraration.in धन्यवाद !