Ration Card Search By Name – नाम से राशन कार्ड कैसे खोजें

Team Mera Ration

By Team Mera Ration

Updated on:

अगर आपने नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है या राशन कार्ड लिस्ट में आपका नाम नहीं मिल रहा है, तब अब आप अपने नाम से राशन कार्ड खोज सकते हैं। इसके लिए खाद्य विभाग ने आधिकारिक राशन कार्ड पोर्टल जारी कर दिया है। जिससे अब कोई भी राशन कार्ड धारक बिना किसी परेशानी के घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड में अपना नाम चेक कर सकते हैं। यहां हम नाम से राशन कार्ड कैसे खोजे इसकी पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं।

नाम से राशन कार्ड खोजने के लिए सबसे पहले आधिकारिक राशन कार्ड पोर्टल nfsa.gov.in को ओपन करें। इसके बाद मेनू में राशन कार्ड को सेलेक्ट कीजिए। फिर स्टेट फूड पोर्टल में अपने राज्य का नाम चुने। अब अपना जिला का नाम, ग्रामीण या शहरी ब्लॉक का नाम, ग्राम पंचायत का नाम एवं राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करें। फिर राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करके राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड चालू है या बंद है ऐसे पता करें

नाम से राशन कार्ड में अपना नाम ऑनलाइन ऐसे खोजें

1. राशन कार्ड पोर्टल को ओपन करें

नाम से राशन कार्ड में अपना नाम खोजने के लिए ऑफिसियल राशन कार्ड पोर्टल को ओपन करिए। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में nfsa.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहां दिए गए लिंक को चुने। इस लिंक के द्वारा आप आधिकारिक राशन कार्ड पोर्टल में जा सकेंगे।

2. Ration Cards Details को चुनें

ऑफिसियल राशन कार्ड पोर्टल खुलने के बाद स्क्रीन पर आपको कई सारी विकल्प दिखाई देंगे। यहाँ मेनू में हमें राशन कार्ड को सेलेक्ट करना है। फिर Ration Cards Details On State Portal विकल्प पर क्लिक कीजिये।

ration card search by name 1

3. अपने राज्य (State) का नाम चुनें

इसके बाद स्क्रीन पर आपको सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा। इसमें आप जिस राज्य की राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजना चाहते हैं, उस राज्य (State) का नाम को सेलेक्ट कीजिए।

ration card search by name 2

4. राशन कार्ड की पात्रता सूची को चुनें

अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करने के बाद आधिकारिक स्टेट फूड पोर्टल खुल जाएगा। वेब पोर्टल में आपको राशन कार्ड की जानकारी देखने से सम्बंधित अलग – अलग कई विकल्प दिखाई देंगे। यहां पर राशन कार्ड की पात्रता सूची विकल्प को सेलेक्ट करना है।

ration card search by name 3

5. अपना जिला (District) चुनें

अब जिस राज्य का स्टेट फ़ूड पोर्टल आपने ओपन किया है, उस राज्य के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों का नाम दिखाई देगा। आप जिस जिले की राशन कार्ड में नाम खोजना चाहते है, उस जिले का नाम यहां सेलेक्ट कर लीजिए।

ration card search by name 4

6. ग्रामीण या शहरी ब्लॉक सेलेक्ट करें

जिला का नाम सेलेक्ट करने के बाद ग्रामीण एवं शहरी ब्लॉक सेलेक्ट करने के लिए विकल्प दिखाई देगा। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं, तो यहां ग्रामीण ब्लॉक चुने। अगर आप शहरी क्षेत्र से हैं, तो यहां पर शहरी ब्लॉक सेलेक्ट कीजिए।

ration card search by name 5

7. ग्राम पंचायत का नाम चुनें

ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करने के बाद उस ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत की लिस्ट खुल जाएगी। ग्राम पंचायत की इस लिस्ट में आपको अपने ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना है।

ration card search by name 6

8. राशन कार्ड को सेलेक्ट कीजिये

ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करने के बाद उस पंचायत में कार्यरत राशन दुकानदार का नाम दिखाई देगा। राशन दुकानदार के नाम के सामने अलग-अलग राशन कार्ड का प्रकार भी दिखाई देगा। जैसे – पात्र गृहस्थी, अन्त्योदय आदि। आप जिस राशन कार्ड में अपना नाम खोजना चाहते है, उस राशन कार्ड को यहां सेलेक्ट करें।

ration card search by name 7

9. राशन कार्ड में अपना नाम खोजें

राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करने के बाद पात्र सभी राशन कार्ड धारक का नाम खुल जाएंगे। यहाँ पर धारक का नाम, पिता/पति का नाम, माता-पिता का नाम, राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों की संख्या आदि जानकारी दिखाई देंगे। राशन कार्ड धारकों की इस नई लिस्ट में आप अपना नाम खोज सकते हैं।

ration card search by name 8

इसे पढ़ें – राशन कार्ड बना है कि नहीं चेक ऐसे करें ऑनलाइन

नाम से राशन कार्ड ऑनलाइन खोजने के लिए राज्यवार लिंक

ऊपर हमने एक राज्य के उदाहरण से राशन कार्ड में नाम खोजने की प्रक्रिया बताया है। नीचे टेबल में हमने अन्य राज्यों का नाम दिया है। आप जिस भी राज्य में रहते हैं, उस राज्य का नाम यहां सेलेक्ट कीजिए। फिर आपको आपके राज्य का नाम से राशन कार्ड खोजने की ऑनलाइन प्रक्रिया मालूम हो जाएगा –

Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)
Assam (असम)Manipur (मणिपुर)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)Meghalaya (मेघालय)
Bihar (बिहार)Mizoram (मिजोरम)
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)Odisha (उड़ीसा)
Delhi (दिल्ली)Punjab (पंजाब)
Gujarat (गुजरात)Rajasthan (राजस्थान)
Goa (गोवा)Sikkim (सिक्किम)
Haryana (हरियाणा)Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)Telangana (तेलंगाना)
Jharkhand (झारखंड)Tripura (त्रिपुरा)
Kerla (केरल)Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)
Karnataka (कर्नाटक)Uttrakhand (उत्तराखंड)
Maharashtra (महाराष्ट्र)West Bengal (पश्चिम बंगाल)

नाम से राशन कार्ड खोजने से संबंधित प्रश्न (FAQ)

नाम से राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे खोजें?

नाम से राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजने के लिए आधिकारिक राशन कार्ड पोर्टल nfsa.gov.in को ओपन करें। इसके बाद स्टेट फूड पोर्टल लिस्ट में अपने राज्य के नाम को सेलेक्ट करें। फिर अपना जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत एवं राशन कार्ड का प्रकार सेलेक्ट करें। फिर राशन कार्ड धारकों की लिस्ट खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम खोज सकते हैं।

राशन कार्ड में मेरा नाम नहीं मिल रहा है क्या करें?

राशन कार्ड में आपका नाम नहीं मिल रहा है, तब अभी तक आपका राशन कार्ड नहीं बना है। अगर आपने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर दिया है, तब खाद्य विभाग में पता करें कि क्या कारण से आपका राशन कार्ड नहीं बना है। अगर आवेदन में कोई त्रुटि हो या डॉक्यूमेंट में कोई कमी है, तो उसे सुधार करके फिर से आवेदन जमा करें।

राशन कार्ड लिस्ट से नाम कट गया है क्या करें?

अगर आपका नाम नया राशन कार्ड लिस्ट से कट गया है, इसका दो मुख्य कारण हो सकते हैं – पहले आप राशन कार्ड के लिए अपात्र होंगे। दूसरा राशन कार्ड वेरीफिकेशन आपने नहीं करवाया हुआ हो। अगर आपका राशन कार्ड वेरीफाई नहीं हुआ है, तब आप जितना जल्दी हो सके अपने राशन कार्ड का वेरिफिकेशन करवाइये।

नाम से राशन कार्ड कैसे खोजें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप हमने यहाँ बताया है। अब कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से ऑनलाइन राशन कार्ड में अपना नाम खोज पायेगा। अगर राशन कार्ड में नाम खोजने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये meraration.in धन्यवाद !

Team Mera Ration

Team Mera Ration

meraration.in वेबसाइट पर आपको नई राशन कार्ड में नाम देखना, राशन कार्ड डाउनलोड करना, नया राशन कार्ड अप्लाई करना, राशन कार्ड फॉर्म और राशन कार्ड की सभी नई - नई सर्विसेज की जानकारी मिलेगा। मेरा राशन टीम सभी लेटेस्ट जानकारी इस वेबसाइट पर पब्लिश करती है।

Related Post

राजस्थान खाद्य सुरक्षा में अपना नाम कैसे देखें 2024-25

Ration Card eKYC : राशन कार्ड ई-केवाईसी की चिंता नहीं करें, अब मिलेंगे पर्याप्त समय

Ration Card Download 2024 : घर बैठे राशन कार्ड डाउनलोड करना हुआ आसान

राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, चावल के अलावा अब ये 9 चीजें भी मिलेगा

Leave a Comment