Ration card satyapan : अधिकांश राज्यों में हर 5 वर्ष के बाद राशन कार्ड का सत्यापन करवाया जाता है। इससे ऐसे राशन कार्ड धारकों की पहचान हो जाती है, जो वर्तमान में उस स्थान पर नहीं रह रहे हैं। राशन कार्ड सत्यापन प्रक्रिया में भौतिक सत्यापन करके राशन कार्ड हितग्राहियों की जानकारी खाद्य विभाग को भेजी जाती है। लेकिन आज भी कई राशन कार्ड धारकों ने अपने राशन कार्ड का सत्यापन नहीं करवाया है।
राशन कार्ड का सत्यापन करवाना अनिवार्य है। इसके बाद भी जाने अनजाने कई राशन कार्ड धारक बिना अपने राशन कार्ड का सत्यापन करवाए राशन दुकान से राशन प्राप्त कर रहे हैं। लेकिन अगर आपने खाद्य विभाग के निर्देश के अनुसार सत्यापन नहीं करवाया तो आपका राशन कार्ड बंद भी हो सकता है। इसलिए यहां हम राशन कार्ड का सत्यापन कैसे करें इसकी पूरी प्रक्रिया सरल तरीके से बता रहे हैं।
विषय-सूची
राशन कार्ड का सत्यापन कैसे करें ?
राशन कार्ड का सत्यापन करने के लिए कई राज्यों में राशन दूकानदार को अधिकृत किया जाता है, तो कुछ राज्यों में एक सत्यापन अधिकारी की टीम बनाया जाता है। चाहे जो भी हो सभी राज्यों में राशन कार्ड सत्यापन की प्रक्रिया लगभग एक जैसी ही होती है।
- सबसे पहले आपको जिस राशन दुकान से राशन मिलता है, उस राशन दुकान में जाना है।
- राशन दुकान में जाने के बाद राशन डीलर से अपने राशन कार्ड का सत्यापन करने के लिए कहना है।
- फिर राशन दुकानदार आपसे सत्यापन के लिए जरुरी सभी डॉक्यूमेंट मांगेगा। इसके लिए क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, उसकी पूरी लिस्ट हमने नीचे बताया हुआ है।
- फिर राशन दूकानदार खाद्य विभाग द्वारा प्राप्त सत्यापन सॉफ्टवेयर में आपकी व्यक्ति जानकारी भरेगा। जैसे – राशन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर एवं अन्य व्यक्तिगत जानकारी।
- इसके बाद जरुरत पड़ने पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मशीन पर फिंगर प्रिंट लिया जायेगा या सिर्फ डिटेल्स भरकर सत्यापन के लिए अनुशंसा भेज दिया जायेगा।
- जैसे ही सत्यापन के लिए अनुशंसा ऑनलाइन सबमिट होगा, आपके राशन कार्ड का सत्यापन हो जायेगा।
ध्यान दें कि अगर आपके राज्य में राशन कार्ड का सत्यापन करने के लिए सत्यापन अधिकारियों की टीम बनाया गया है, तब वह घर-घर जाकर सत्यापन करते हैं ,आपको सत्यापन अधिकारियों से मिलकर अपने राशन कार्ड का सत्यापन करवाना है।
इसे पढ़ें – राशन कार्ड में यूनिट ऐसे जोड़े ऑनलाइन
Ration Card Satyapan करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
राशन कार्ड सत्यापन करवाने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने पड़ेंगे। इसके लिए क्या-क्या दस्तावेज चाहिए उसकी पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं –
- राशन कार्ड नंबर।
- आधार कार्ड नंबर।
- मोबाइल नंबर।
- बैंक पासबुक (यदि पहले जमा नहीं हुआ हो)
- वर्तमान पता प्रमाणित करने के लिए बिजली बिल, पानी बिल, आधार कार्ड।
- पहचान प्रमाणित करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड।
राशन कार्ड सत्यापन से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
राशन कार्ड का सत्यापन ऑनलाइन कैसे करवाए?
राशन कार्ड का सत्यापन ऑनलाइन करवाने की सुविधा अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। वर्तमान में अधिकांश राज्यों में राशन दुकान या सत्यापन अधिकारियों के द्वारा ही राशन कार्ड का सत्यापन करवाया जाता है।
राशन कार्ड का सत्यापन नहीं करवाने से क्या होगा?
राशन कार्ड का सत्यापन नहीं करवाने से आपका राशन कार्ड बंद हो सकता है या निरस्त हो सकता है। इससे आपको राशन दुकान से मिलने वाले राशन कार्ड योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए समय रहते अपने राशन कार्ड का सत्यापन जरूर करवाइए।
राशन कार्ड सत्यापित हो गया है या नहीं चेक कैसे करें?
राशन कार्ड सत्यापित हो गया है या नहीं चेक करने के लिए आपको अपने राशन दुकान में जाकर सत्यापन लिस्ट चेक करना होगा। इसके अलावा आप ऑनलाइन अपने राज्य की खाद्य विभाग की वेबसाइट पर जाकर भी राशन कार्ड सत्यापन का स्टेटस देख सकते हैं।
राशन कार्ड का सत्यापन कैसे करवाए इसकी पूरी जानकारी हमने यहां विस्तार से बताया है। अब कोई भी राशन कार्ड धारक बिना किसी परेशानी के अपने राशन कार्ड को सत्यापित करवा पाएगा। अगर सत्यापन करवाने में आपको किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera ration धन्यवाद !
Name Gudiya kumari Aadhar no Husband Umesh Kumar mandal villages pokhariya dih po mandramo, block suriya district Giridih Jharkhand resident. To update ration card name of the chohani Devi . Block suriya Giridih . Date of birth 01.01.2002.mobil no
Hello sir ji
Jila panchayat sdsy
Hi i have APL ration-card but my income is below 180000 how to apply BPL ration-card help me
Rajkumar Aditya Kumar
Rajkumar Aditya Kumar neeraj Sharma Sandhya Kumari 4 ration mein naam jodna hai main dusra
Mira ka bhashan kab banaa hai ki nahin banaa hai kitna din mein Banega
मेम इसे पढ़ें – राशन कार्ड बना है कि नहीं चेक कैसे करें ऑनलाइन