राशन कार्ड के नियम बदल गए हैं, इन 5 लोगों के राशन कार्ड रद्द हो जाएंगे

Team Mera Ration

By Team Mera Ration

Updated on:

पहले जो चाहे वो अपना राशन कार्ड बनवाकर राशन कार्ड योजना का लाभ ले रहे थे। ऐसे लोग जो आर्थिक रूप से मजबूत है ऐसे लोगों का भी राशन कार्ड बना हुआ है। लेकिन अब राशन कार्ड के नियम बदल गए हैं। इस नए नियम के अनुसार राशन कार्ड धारकों का चिन्हांकन किया करके इनका राशन कार्ड रद्द किया जायेगा।

उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग के अनुसार राशन कार्ड के नियम में बदलाव किये गए है। इस नियम के अनुसार राशन कार्ड की छटनी की प्रक्रिया जारी है। फिर इनका राशन कार्ड रद्द करके नए पात्र आवेदनों का राशन कार्ड जारी किया जायेगा। राशन कार्ड के नए नियम के अनुसार इन 5 लोगों के राशन कार्ड रद्द हो जाएंगे।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड धारकों को चावल के साथ गेहूं भी मिलेगा, लोगों की मांग के बाद लिया गया निर्णय

1. एक से ज्यादा हथियारों का लाइसेंस हो

बदले हुए राशन कार्ड नियम के अंतर्गत जिनके पास एक से ज्यादा हथियारों का लाइसेंस हो, उन्हें राशन कार्ड नहीं मिलेगा। अगर ऐसे लोग पहले से ही राशन कार्ड बनवा लिए है, तो उनका राशन कार्ड रद्द हो जायेगा। यूपी में अधिकांश लोगों के पास हथियारों का लाइसेंस होता है।

2. इनकम टैक्स के दायरे में आते हो

ऐसे व्यक्ति जो निर्धारित इनकम टैक्स के दायरे में आते है उनका भी राशन कार्ड रद्द किया जायेगा। यह देखने में आया है कि कई ऐसे लोग जो इनकम टैक्स भरते है फिर भी राशन कार्ड बनवा लिए है। सरकार ऐसे सभी लोगों की पहचान करके उनका राशन कार्ड रद्द करने की कार्यवाही करेगा।

3. फोर व्हीलर एवं एसी हो

ऐसे परिवार जिनके घर में एसी या फ्रीज हो एवं जिनके पास फोर व्हीलर हो उनका राशन कार्ड रद्द किया जायेगा। राशन कार्ड सिर्फ गरीब परिवारों के लिए है। लेकिन कुछ लोग जो आर्थिक रूप से मजबूत होकर भी राशन कार्ड का लाभ ले रहे है। ऐसे सभी लोगों का राशन कार्ड रद्द करने का नियम बनाया गया है।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड की ई-केवाईसी प्रक्रिया को तुरंत रोकने की मांग, हो रही है भारी समस्या

4. 5 एकड़ से ज्यादा जमीन हो

ऐसे परिवार जिनके पास 5 एकड़ का सिंचित जमीन हो वे भी राशन कार्ड पात्रता नियम के दायरे में नहीं आते। यानि ऐसे सभी लोगों का राशन कार्ड रद्द किया जायेगा। बुंदेलखंड और सोनभद्र में सिंचित जमीन की सीमा 7.5 रखा गया है। शहरी क्षेत्र में जिनके पास 100 मीटर से अधिक के प्लाट या निर्मित घर हो उनका भी राशन कार्ड रद्द किया जायेगा।

5. गांव में 2 लाख एवं शहर में 3 लाख से ज्यादा आय हो

अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तो नए नियम के अनुसार आपकी वार्षिक आय 2 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। अगर इसे ज्यादा हुई तो राशन कार्ड रद्द हो जायेंगे। अगर आप शहरी क्षेत्र में निवास करते है तो वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। निर्धारित सीमा से ज्यादा कमाई करने वालों को राशन कार्ड जारी नहीं किये जायेंगे।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड धारकों को एटीएम से मिलेंगे राशन, भारत का पहला राइस एटीएम का हुआ उद्घाटन

उत्तर प्रदेश खाद्य विभाग के अनुसार राशन कार्ड के नए नियम के अनुसार राशन कार्ड धारकों का चिन्हांकन किया जा रहा है। इसकी प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जैसे ही चिन्हांकन की प्रक्रिया पूर्ण होगा, इनका राशन कार्ड रद्द करके पात्र नए लोगों का राशन कार्ड बनाया जायेगा।

राशन कार्ड के इस बदले हुए नियम पर आपके क्या विचार है ? क्या ऐसे राशन कार्ड धारकों का राशन कार्ड रद्द किया जाना चाहिए ? अपना विचार नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है। राशन कार्ड से सम्बंधित ऐसे ही नई – नई एवं उपयोगी जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera ration धन्यवाद !

Team Mera Ration

Team Mera Ration

meraration.in वेबसाइट पर आपको नई राशन कार्ड में नाम देखना, राशन कार्ड डाउनलोड करना, नया राशन कार्ड अप्लाई करना, राशन कार्ड फॉर्म और राशन कार्ड की सभी नई - नई सर्विसेज की जानकारी मिलेगा। मेरा राशन टीम सभी लेटेस्ट जानकारी इस वेबसाइट पर पब्लिश करती है।

Related Post

Ration Card eKYC : राशन कार्ड ई-केवाईसी की चिंता नहीं करें, अब मिलेंगे पर्याप्त समय

Ration Card Download 2024 : घर बैठे राशन कार्ड डाउनलोड करना हुआ आसान

राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, चावल के अलावा अब ये 9 चीजें भी मिलेगा

राशन कार्ड में अब जोड़े जाएंगे नाम, वंचित परिवार ऐसे कर सकते हैं आवेदन

1 thought on “राशन कार्ड के नियम बदल गए हैं, इन 5 लोगों के राशन कार्ड रद्द हो जाएंगे”

  1. Jin garib logo ko jo zopdi me rahte hai un logo ko rasan nahi milta or saxam logo 4 wheeler me ghumte hai un logo ko muft rasan milta hai vo bandh hona chahie serval karaya jay

    Reply

Leave a Comment