खाद्य विभाग ने राशन कार्ड में नाम सुधार (Correction) करने की प्रक्रिया को काफी आसान बना दिया है। अगर आपके राशन कार्ड में नाम गलत हो गया है, तो उसे आप बहुत आसानी से सुधार करवा सकेंगे। लेकिन अधिकांश राशन कार्ड धारकों को खाद्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा राशन कार्ड से सम्बंधित इन सुविधाओं की जानकारी नहीं है। इसलिए वे खाद्य विभाग में या राशन दुकान में जाकर परेशान होते रहते हैं।
राशन कार्ड में नाम गलत हो जाना एक आम समस्या है। लेकिन इस छोटी सी गलती के कारण राशन कार्ड धारकों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए खाद्य विभाग ने राशन कार्ड में नाम सुधार करने की सुविधा उपलब्ध करवा दिया है। तो चलिए हम यहां आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि अपने राशन कार्ड में नाम सुधार कैसे कर सकते हैं?
इसे पढ़ें – राशन कार्ड चालू है या बंद है ऐसे पता करें
विषय-सूची
राशन कार्ड में नाम सुधार (Correction) की प्रक्रिया
राशन कार्ड में हुए नाम या कोई भी गलतियों का सुधार करने के लिए नीचे बताये गए प्रक्रिया का पालन कीजिये –
- राशन कार्ड में नाम सुधार (Correction) करने के लिए सबसे पहले ration card correction form प्राप्त करें।
- ये फॉर्म आपको नजदीकी राशन दुकान, ग्राहक सेवा केंद्र या खाद्य विभाग के कार्यालय में मिल जायेगा।
- फार्म प्राप्त करने के बाद बेसिक जानकारी जैसे राशन कार्ड धारक का नाम, आधार नंबर मोबाइल नंबर वर्तमान पता आदि जानकारी भरे।
- इसके बाद राशन कार्ड में जो भी सुधार करना हो जैसे नाम सुधार करना हो, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम आदि जानकारी सही-सही भरें।
- राशन कार्ड में नाम सुधार फॉर्म भरने के बाद सबसे नीचे राशन कार्ड होल्डर का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाएं।
- अब राशन कार्ड में नाम सुधार हेतु आवश्यक सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी आवेदन फार्म के साथ अटैच कर दें। सभी डॉक्यूमेंट की लिस्ट आप नीचे चेक कर सकते हैं।
- इसके बाद तैयार किए गए आवेदन फार्म को राशन दुकान या खाद्य विभाग के कार्यालय में जमा कर दे।
- आपके आवेदन की जांच के उपरांत निर्धारित समय में आपके राशन कार्ड में नाम सुधार कर दिया जाएगा।
राशन कार्ड में नाम सुधार हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट
राशन कार्ड में नाम सुधार करवाने हेतु क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, उसकी पूरी लिस्ट आप नीचे चेक कर सकते हैं –
- वर्तमान राशन कार्ड की फोटो कॉपी।
- पहचान पत्र की फोटो कॉपी जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि।
- निवास प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली बिल आदि।
सारांश (Summary) :
राशन कार्ड में नाम सुधार (Correction) करने के लिए सबसे पहले करेक्शन फॉर्म प्राप्त करें। इसके बाद फॉर्म को अच्छे से भरकर आवश्यक सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी लगा दें। फिर तैयार किए गए आवेदन फार्म को राशन दुकान या खाद्य विभाग के कार्यालय में जमा कर दें। फॉर्म जमा करने के उपरांत निर्धारित समय में राशन कार्ड में नाम सुधार हो जाएगा। आप ग्राहक सेवा केंद्र से भी नाम सुधार करवाने हेतु आवेदन कर सकते हैं।
इसे पढ़ें – राशन कार्ड को आधार नंबर से लिंक ऐसे करें
राशन कार्ड नाम सुधार से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
राशन कार्ड में नाम सुधारने के लिए क्या करना पड़ेगा?
राशन कार्ड में नाम सुधारने के लिए आपको आवेदन फार्म प्राप्त करना पड़ेगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म को भरकर एवं सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लगाकर राशन दुकान या खाद्य विभाग के कार्यालय में जमा कर दीजिए। आपके आवेदन फार्म की जांच के बाद राशन कार्ड में नाम सुधार हो जाएगा।
राशन कार्ड में मुखिया परिवर्तन हेतु क्या करें?
राशन कार्ड में मुखिया परिवर्तन करने हेतु सबसे पहले मुखिया परिवर्तन करने का फार्म प्राप्त करें। फिर आवेदन फार्म में जिस मुखिया का नाम रखना है, उनका नाम लिखिए। फिर नए मुखिया से संबंधित डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आवेदन फॉर्म के साथ जमा कर दीजिए। आपके आवेदन की जांच करने के बाद राशन कार्ड में मुखिया का नाम परिवर्तन हो जायेगा।
राशन कार्ड में नाम सुधार नहीं हो रहा है क्या करें?
आवेदन करने के कई दिनों बाद भी राशन कार्ड में नाम सुधार नहीं हो रहा है, तो आप खाद्य विभाग के कार्यालय में जाकर लिखित शिकायत कीजिए। यदि खाद्य विभाग में शिकायत करने के बाद भी नाम सुधार नहीं हो रहा है, तो सीधे जिला कलेक्टर के पास लिखित रूप में शिकायत करें।
राशन कार्ड में नाम सुधार (Correction) कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप हमने यहां बताया हुआ है। अब कोई भी राशन कार्ड धारक बिना किसी परेशानी के अपने राशन कार्ड में नाम सुधार करवा पाएगा। अगर नाम सुधार करवाने में आपको किसी प्रकार की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera ration धन्यवाद !
Mera ration card me name jodne ke liye