राशन कार्ड में यूनिट कैसे जोड़े ऑनलाइन

Team Mera Ration

By Team Mera Ration

Updated on:

राशन कार्ड में परिवार के मुखिया के साथ उनके घर में रहने वाले सभी सदस्यों का नाम भी शामिल रहता है। राशन दुकान से राशन प्रति यूनिट के अनुसार ही दिया जाता है। अगर आपके घर में कोई नया सदस्य आ गया है, जैसे कोई बच्चा हुआ है या शादी के बाद पत्नी का आगमन हुआ है, तो इनका नाम भी राशन कार्ड में जुड़वाना पड़ेगा। लेकिन अधिकांश लोगों को राशन कार्ड में यूनिट कैसे जोड़े, इसकी सही जानकारी अभी तक नहीं है।

राशन कार्ड में नया यूनिट जोड़ने के लिए खाद्य विभाग ने बहुत ही आसान तरीका उपलब्ध कराया। जिससे आप बिना किसी परेशानी के किसी भी नए सदस्य का नाम अपने राशन कार्ड में जुड़वा पाएंगे। बस आपको खाद्य विभाग द्वारा निर्धारित नियम एवं प्रक्रिया का पालन करना होगा। तो चलिए हम आपको राशन कार्ड में यूनिट कैसे जोड़े इसकी पूरी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताते है।

इसे पढ़ें – अपने गांव की नई राशन कार्ड लिस्ट देखें

राशन कार्ड में नया यूनिट कैसे जोड़े ऑनलाइन

  • राशन कार्ड में नया यूनिट जोड़ने के लिए सबसे पहले यूनिट जोड़ने का फार्म प्राप्त करें। यह फॉर्म आप यहां दिए गए लिंक से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हो – नई यूनिट जोड़ने सम्बन्धी फार्म
  • राशन कार्ड में नया यूनिट जोड़ने का फॉर्म आपको राशन दुकान से भी मिल जाएंगे। इसके अलावा खाद्य विभाग के कार्यालय या ग्राहक सेवा केंद्र से भी फार्म प्राप्त कर सकते हैं।
  • फार्म प्राप्त होने के बाद राशन कार्ड के मुखिया का नाम, राशन कार्ड नंबर, वर्तमान पता आदि जानकारी भरें।
  • इसके बाद फॉर्म में उस यूनिट का नाम भरे, जिसे अपने राशन कार्ड में जोड़ना चाहते हैं। जैसे बच्चे का या पत्नी का नाम।
  • आवेदन फर्म को भरने के बाद निर्धारित सभी डॉक्यूमेंट फार्म के साथ लगाना है। राशन कार्ड में यूनिट जोड़ने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, उसकी लिस्ट आप नीचे चेक कर सकते हैं।
  • अब तैयार किए गए आवेदन फार्म को राशन दुकान में या खाद्य विभाग के कार्यालय जाकर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के पास जमा कर दीजिए।
  • आवेदन फार्म जमा करने के बाद इसकी जांच किया जाएगा। जांच प्रक्रिया में सही पाए जाने पर 10 से 15 दिनों के भीतर आपका राशन कार्ड में नया यूनिट जुड़ जाएगा।

इस तरह आवेदन फार्म के द्वारा बहुत आसानी से अपने राशन कार्ड में नया यूनिट जुड़वा सकते हैं। इसके अलावा आप स्टेट फूड पोर्टल या ग्राहक सेवा केंद्र से राशन कार्ड में नया यूनिट जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड में गेहूं चालू ऐसे करें

राशन कार्ड में नया यूनिट जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज

राशन कार्ड में नया यूनिट जोड़ने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट जमा करना अनिवार्य है। बिना डॉक्यूमेंट के आपका आवेदन अमान्य हो जाएगा। पात्रता संबंधी सभी डॉक्यूमेंट की लिस्ट आप यहाँ देख सकते हैं –

  • मूल राशन कार्ड की फोटोकॉपी।
  • आवेदक/मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  • निवास प्रमाण पत्र हेतु आधार कार्ड, बिजली/पानी बिल, वोटर पहचान पत्र आदि की फोटोकॉपी।
  • नवविवाहिता का नाम राशन कार्ड में जोड़ने हेतु पिता के राशन कार्ड से नाम हटाने एवं शादी का रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र की फोटोकॉपी।
  • बच्चे का नाम जुड़वाने हेतु नगर निगम/नगर पालिका/ग्राम पंचायत से जारी जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
  • स्व – प्रमाणित शपथ पत्र।
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड से नाम ऐसे हटाए ऑनलाइन

सारांश (Summary) :

राशन कार्ड में यूनिट जोड़ने के लिए सबसे पहले आवेदन फार्म प्राप्त कीजिए। फार्म आपको ऑनलाइन या राशन दुकान या खाद्य विभाग के कार्यालय से मिल जाएगा। फार्म प्राप्त करने के बाद इसे ध्यान पूर्वक भरिए। फिर पात्रता संबंधित सभी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी फॉर्म के साथ अटैच कर दीजिए। अब तैयार किए गए आवेदन फार्म को खाद्य विभाग के कार्यालय या राशन दुकान में जमा कर दीजिए। आपके आवेदन की जांच प्रक्रिया के बाद आपके राशन कार्ड में नया यूनिट जुड़ जाएगा।

राशन कार्ड में यूनिट जोड़ने से संबंधित प्रश्न (FAQ)

राशन कार्ड में नया यूनिट कैसे जोड़े?

राशन कार्ड में नया यूनिट जोड़ने के लिए सबसे पहले यूनिट जोड़ने का आवेदन फार्म प्राप्त कीजिए। इसके बाद फॉर्म को भरिए एवं सभी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लगाकर राशन दुकान या खाद्य विभाग में जमा कर दीजिए। आपके आवेदन की जांच के बाद निर्धारित समय में आपके राशन कार्ड में नया यूनिट जुड़ जाएगा।

राशन कार्ड में पत्नी का नाम कैसे जुड़वाएं?

राशन कार्ड में पत्नी का नाम जुड़वाने के लिए सबसे पहले उनके पिता के राशन कार्ड से नाम कटवाना पड़ेगा। इसके बाद नया यूनिट जोड़ने का फॉर्म भरिए एवं डॉक्यूमेंट में पत्नी का नाम पुराने राशन कार्ड से कटवाने का प्रमाण पत्र एवं विवाह प्रमाण पत्र जमा कीजिए। आपके आवेदन की जांच के बाद राशन कार्ड में आपकी पत्नी का नाम जुड़ जाएगा।

राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन करना पड़ेगा। आवेदन आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से कर सकते हैं। ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आवेदन फार्म प्राप्त कीजिए। फिर इसे भरकर एवं डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लगाकर जमा कर दीजिए। आपका आवेदन की जांच के बाद राशन कार्ड में नाम जुड़ जाएगा।

राशन कार्ड में यूनिट कैसे जोड़े, इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप हमने यहां बताया है। अब कोई भी राशन का लाभार्थी बहुत आसानी से अपने राशन कार्ड में नया यूनिट जुड़वा पाएगा। अगर राशन कार्ड में नया यूनिट जुड़वाने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera ration धन्यवाद !

Team Mera Ration

Team Mera Ration

meraration.in वेबसाइट पर आपको नई राशन कार्ड में नाम देखना, राशन कार्ड डाउनलोड करना, नया राशन कार्ड अप्लाई करना, राशन कार्ड फॉर्म और राशन कार्ड की सभी नई - नई सर्विसेज की जानकारी मिलेगा। मेरा राशन टीम सभी लेटेस्ट जानकारी इस वेबसाइट पर पब्लिश करती है।

Related Post

2025 में राशन कार्ड कैसे बनाएं 2 तरीका

Ration Card Portal : सभी राज्यों का नई राशन कार्ड पोर्टल लिंक

राशन कार्ड में पत्नी का नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन

खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जोड़े 2025 (आसान तरीका)

1 thought on “राशन कार्ड में यूनिट कैसे जोड़े ऑनलाइन”

Leave a Comment