राशन दुकान से राशन, राशन कार्ड में शामिल यूनिट यानी सदस्यों के नाम अनुसार दिया जाता है। अगर आपके घर में नए बच्चे का जन्म हुआ है, तब इनका राशन लेने के लिए राशन कार्ड में बच्चों का नाम जुड़वाना होगा। खाद्य विभाग ने नए राशन कार्ड बनवाने के अलावा राशन कार्ड में बच्चों का नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान किया है। जिसके कारण अब आप बिना किसी परेशानी के अपने राशन कार्ड में बच्चों का नाम जोड़ पाएंगे। चलिए हम यहां आपको बहुत सरल तरीके से राशन कार्ड में बच्चों का नाम जोड़ने की पूरी प्रक्रिया बताते हैं।
राशन कार्ड में बच्चों का नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले हमें ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा। लेकिन इसके पहले जिस बच्चे का नाम राशन कार्ड हमें जुड़वाना है, उनका जरूरी डॉक्यूमेंट तैयार करना है। क्योंकि बिना डॉक्यूमेंट के आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। राशन कार्ड में बच्चों का नाम जोड़ने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट बनवाना पड़ेगा और यह डॉक्यूमेंट कैसे और कहां बनेगा, इसकी पूरी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।
विषय-सूची
राशन कार्ड में बच्चों का नाम जोड़ने की ऑनलाइन प्रक्रिया
- राशन कार्ड में बच्चों का नाम ऑनलाइन जोड़ने के लिए सबसे पहले अपने स्टेट फूड पोर्टल या ग्राहक सेवा केंद्र या कियोस्क सेंटर में जाइए।
- ऑनलाइन वेब पोर्टल ओपन करने के बाद एक आवेदन फार्म खुल जाएगा। इस आवेदन फार्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे।
- आवेदन फार्म में मुखिया का नाम, राशन कार्ड का नंबर, पता आदि जानकारी सही-सही भरे। यह सभी जानकारी आपको राशन कार्ड में मिल जाएगा।
- इसके साथ ही जिस बच्चे का नाम राशन कार्ड में जोड़ना है, उसका पूरा नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम एवं आधार नंबर ध्यान पूर्वक भरे।
- आवेदन फार्म को भरने के उपरांत निर्धारित डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है। यहां पर मांगी गई सभी जरुरी डॉक्यूमेंट को एक-एक करके अपलोड कर देना है।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म तैयार करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को सबमिट कर दे। इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन नंबर मिलेगा, इसे ध्यान से नोट करके रख लेंगे।
- ऑनलाइन आवेदन फार्म में जमा करने के बाद खाद्य विभाग द्वारा आपके आवेदन की जांच किया जाएगा। जाँच में सभी जानकारी सही पाए जाने पर बच्चों का नाम राशन कार्ड में शामिल हो जाएगा।
इसे पढ़ें – राशन कार्ड खो जाए तो ऐसे बनवा सकते हैं डुप्लीकेट राशन कार्ड
बच्चों का राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े (ऑफलाइन)
- बच्चों का राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए ऑफलाइन यानी आवेदन फॉर्म भरकर भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको राशन दुकान या खाद्य विभाग से आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा।
- राशन कार्ड में बच्चों का नाम जोड़ने का फॉर्म ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं – name add form in ration card. इसके लिए अपना स्टेट फूड पोर्टल को ओपन करें एवं डाउनलोड फॉर्म मेनू में जाइये।
- आवेदन फार्म प्राप्त करने के बाद फार्म में मुखिया का नाम, राशन कार्ड नंबर, पता आदि जानकारी भरे। इसके साथ ही बच्चों का नाम, जन्मतिथि, आधार कार्ड नंबर भी ध्यान पूर्वक भरे।
- आवेदन फॉर्म भरने के उपरांत नीचे मुखिया का हस्ताक्षर करें। इसके बाद सभी जरुरी डॉक्यूमेंट की फोटोकाफी आवेदन फार्म के साथ अटैच कर दें।
- आवेदन फॉर्म तैयार करने के बाद इसे खाद्य विभाग में संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के पास जमा करें। जमा करने के बाद पावती लेना ना भूले।
- आवेदन फार्म जमा करने के बाद आपके आवेदन की जांच किया जाएगा। जांच में सभी जानकारी सही पाए जाने पर बच्चों का नाम राशन कार्ड में जोड़ दिया गया है।
इसे पढ़ें – बंद राशन कार्ड को कैसे चालू करें आसान तरीका
राशन कार्ड में बच्चों का नाम जोड़ने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
राशन कार्ड में बच्चों का नाम जोड़ने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट क्या-क्या लगेंगे, उसकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं –
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी।
- मुखिया का आधार कार्ड की फोटो कॉपी।
- बच्चों का आधार कार्ड की फोटो कॉपी।
- बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी।
सारांश (Summary) –
राशन कार्ड में बच्चों का नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन फार्म के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे। आवेदन करने के उपरांत आपके आवेदन की जांच किया जाएगा। जांच प्रक्रिया में सही पाए जाने पर बच्चों का नाम राशन कार्ड में जुड़ जाएगा। राशन कार्ड में बच्चों का नाम जोड़ने के बाद राशन दुकान से इनका भी राशन मिलने लगेगा।
इसे पढ़ें – खाद्य सुरक्षा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (NEW)
राशन कार्ड में बच्चों का नाम जोड़ने से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
राशन कार्ड में बच्चों का नाम जोड़ने के लिए क्या करना होगा?
राशन कार्ड में बच्चों का नाम जोड़ने के लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। इसके साथ ही निर्धारित जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे। आवेदन फार्म जमा करने के बाद सही पाए जाने पर राशन कार्ड में बच्चों का नाम शामिल हो जाएगा।
राशन कार्ड में बच्चों का नाम कितने दिनों में जुड़ जाएगा?
राशन कार्ड में बच्चों का नाम जोड़ने हेतु आवेदन करने के उपरांत 10 से 15 दिनों के भीतर आपका राशन कार्ड में बच्चों का नाम जुड़ जाएगा। इसके लिए आपके द्वारा जमा किए गए डॉक्यूमेंट में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। नहीं तो बच्चों का नाम जुड़ने में और अधिक समय लग सकता है।
राशन कार्ड में बच्चों का नाम नहीं जुड़ रहा है क्या करें?
अगर आपने सही तरीके से ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया है एवं सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जमा कर दिया है, लेकिन राशन कार्ड में बच्चों का नाम नहीं जोड़ रहा है, तब आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन शिकायत करना होगा। शिकायत में बताएं कि आपने आवेदन किया है, फिर भी बच्चों का नाम नहीं जुड़ रहा है।
राशन कार्ड में बच्चों का नाम कैसे जोड़े, इसकी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन तरीका यहां बताया हुआ है। अब कोई भी राशन कार्ड धारक बहुत आसानी से राशन कार्ड में अपने बच्चों का नाम शामिल करवा पाएंगे। अगर अपने बच्चों का नाम राशन कार्ड में जुड़वाने में आपको किसी तरह की परेशानी आए, तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera ration धन्यवाद !
मेरे भाई बहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है राशन कार्ड में नाम नहीं आ रहा हमने सारे डॉक्यूमेंट जमा कर दिए आज 2 साल हो गई है बताइए हम क्या करें ujjawal Shukla, urvashi shukla ,
dharya shukla कृपा नाम जोड़ने का कष्ट करें
सर, आप खाद्य विभाग में शिकायत कीजिये। अगर जरुरत पड़े तो RTI लगाइये।