राशन कार्ड में केवाईसी (KYC) कैसे चेक करें 2025

Team Mera Ration

By Team Mera Ration

Updated on:

खाद्य विभाग ने सभी राशन कार्ड धारकों को अपने राशन कार्ड में केवाईसी (KYC) प्रक्रिया पूर्ण करवाने के लिए कहा है। वर्तमान में अधिकांश राशन कार्ड धारकों ने केवाईसी करवा लिया है। लेकिन कई ऐसे राशन कार्ड धारक भी है, जिनके राशन कार्ड में केवाईसी अधूरा है। अगर आपके पास भी राशन कार्ड है तो आपके राशन कार्ड में केवाईसी हुआ है या नहीं यह चेक जरूर कीजिए। क्योंकि केवाईसी पूर्ण नहीं होने से आपको राशन मिलना बंद हो सकता है।

राशन कार्ड धारकों की सुविधा के लिए सरकार ने ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराया है। जिसके माध्यम से कोई भी राशन कार्ड धारक घर बैठे अपने मोबाइल पर राशन कार्ड में केवाईसी (KYC) हुआ है या नहीं चेक कर सकते है। इसके बाद अगर किसी सदस्य का केवाईसी नहीं हो तो राशन दुकान में जाकर बहुत आसानी से केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करवा पाएंगे। तो चलिए हम आपको राशन कार्ड में केवाईसी कैसे चेक करें, इसकी पूरी प्रक्रिया बताते है।

इसे पढ़ें – अपने गांव की नई राशन कार्ड लिस्ट देखें

राशन कार्ड में केवाईसी (KYC) हुआ है या नहीं कैसे चेक करें ?

  • राशन कार्ड में केवाईसी (KYC) चेक करने के लिए सबसे पहले हमें खाद्य विभाग की आधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन Mera Ration को डाउनलोड करना होगा।
  • मेरा राशन एप्प डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में Mera Ration 2.0 App टाइप करके सर्च करें। इसके अलावा आप यहां दिए गए डाउनलोड लिंक के द्वारा भी ऑफिसियल एप्प को डाउनलोड कर पाएंगे।
ration card kyc check new 1
  • Mera Ration ऐप डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन कीजिए। फिर एप्लीकेशन की होम स्क्रीन पर Aadhaar Number एंटर करें। इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Login With OTP विकल्प को चुनें।
ration card kyc check new 2
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड आएगा। इसे यहाँ निर्धारित बॉक्स में भरें और Verify बटन को सेलेक्ट करें।
ration card kyc check new 3
  • जैसे ही नंबर वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर कन्फर्मेशन मैसेज आएगा। अब कोई भी चार अंक का एमपिन बना लीजिये। जैसे – 1234 या 2233. ध्यान दें कि इसे याद रखना है। MPIN एंटर करने के बाद Next कर दीजिये।
ration card kyc check new 4
  • अब आप मेरा राशन 2.0 एप्प में लॉगिन हो जायेंगे। यहाँ होमपेज में Manage Family Details विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
ration card kyc check new 6
  • फिर राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों की पूरी जानकारी दिखाई देगा। यहां मेंबर (सदस्य) के नाम के नीचे आधार सीडिंग स्टेटस दिखाई देगा। यहाँ आप राशन कार्ड में केवाईसी (KYC) हुआ है या नहीं चेक कर सकते है।
ration card kyc check new 5

इस तरह मेरा राशन एप्प के द्वारा बहुत आसानी से राशन कार्ड में केवाईसी (KYC) चेक कर सकते है। अगर किसी सदस्य का केवाईसी नहीं हुआ हो तब आप जल्दी से उनका केवाईसी प्रक्रिया पूरा करवाइये। राशन कार्ड में केवाईसी कैसे करवाना है, उसकी आसान प्रक्रिया यहाँ बताया गया है – राशन कार्ड की केवाईसी (ekyc ) कैसे करवाए (सरल तरीका)

सारांश (Summary) :

राशन कार्ड में केवाईसी (KYC) चेक करने के लिए मेरा राशन एप्प डाउनलोड कीजिये। इसके बाद इसे ओपन करके भाषा सेलेक्ट करें। फिर होमपेज में Aadhaar Seeding के विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। अपना आधार कार्ड नंबर या राशन कार्ड नंबर एंटर करके सबमिट कीजिये। जैसे ही डिटेल्स वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर राशन कार्ड की जानकारी खुल जाएगी। यहाँ आप राशन कार्ड में केवाईसी (KYC) हुआ है या नहीं ये चेक कर सकते है।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड में यूनिट कैसे जोड़े ऑनलाइन

राशन कार्ड केवाईसी चेक से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

राशन कार्ड में KYC क्या है?

राशन कार्ड में KYC एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। केवाईसी के जरिये सरकार को यह पता लगता है कि राशन कार्ड योजना का लाभ सही व्यक्ति एवं पात्र परिवार को मिल रहा है। इसके अलावा एक देश एक राशन कार्ड योजना का क्रियान्वयन के लिए भी सभी राशन कार्ड धारकों का केवाईसी होना आवश्यक है।

कैसे पता चलेगा कि राशन कार्ड में केवाईसी हुआ है या नहीं?

राशन कार्ड में केवाईसी हुआ है या नहीं ये पता करने के लिए खाद्य विभाग ने मेरा राशन एप्प उपलब्ध कराया है। जिसके द्वारा आप अपने राशन कार्ड नंबर या आधार कार्ड नंबर के द्वारा केवाईसी चेक कर सकते है। इसके अलावा आप राशन दुकान में भी केवाईसी की जानकारी ले सकते है।

राशन कार्ड में केवाईसी नहीं होने पर क्या होगा?

राशन कार्ड में केवाईसी नहीं होने पर राशन दुकान से राशन मिलना बंद हो जायेगा। क्योंकि खाद्य विभाग ने सभी राशन कार्ड धारकों के लिए केवाईसी प्रक्रिया अनिवार्य कर दिया है। अगर आपके राशन कार्ड में किसी भी सदस्य का केवाईसी नहीं हुआ तो जितना जल्दी हो सकें केवाईसी करवाइये।

राशन कार्ड में केवाईसी (KYC) कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप By स्टेप हमने यहाँ बताया है। अब कोई भी राशन कार्ड धारक घर बैठे ऑनलाइन अपने राशन कार्ड में केवाईसी स्टेटस चेक कर पाएंगे। अगर आपको KYC चेक करने में कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये meraration.in धन्यवाद !

Team Mera Ration

Team Mera Ration

meraration.in वेबसाइट पर आपको नई राशन कार्ड में नाम देखना, राशन कार्ड डाउनलोड करना, नया राशन कार्ड अप्लाई करना, राशन कार्ड फॉर्म और राशन कार्ड की सभी नई - नई सर्विसेज की जानकारी मिलेगा। मेरा राशन टीम सभी लेटेस्ट जानकारी इस वेबसाइट पर पब्लिश करती है।

Related Post

राशन कार्ड केवाईसी के नाम पर 50 – 50 रूपये की वसूली, होगी कार्यवाही

Ration Card KYC Last Date 2025 : राशन कार्ड केवाईसी का अंतिम डेट जारी, जल्दी करें

राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें ऑनलाइन

राशन कार्ड की केवाईसी (ekyc ) कैसे करवाए (सरल तरीका)

1 thought on “राशन कार्ड में केवाईसी (KYC) कैसे चेक करें 2025”

Leave a Comment