राशन कार्ड कैसे बनाये, घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करें

Team Mera Ration

By Team Mera Ration

Updated on:

राशन कार्ड योजना का लाभ आज अधिकांश लोगों को मिल रहा है। इस योजना के तहत लगातार पात्र आवेदकों का राशन कार्ड बनाया जाता है। अगर आपका अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है, तब आपके लिए एक अच्छी खबर है। खाद्य विभाग ने घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने की सुविधा प्रदान कर रहा है। इस सुविधा के आने से अब आपको राशन दुकान या खाद्य विभाग के कार्यालय में परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

राशन कार्ड योजना के तहत राशन कार्ड बनाने के लिए खाद्य विभाग द्वारा बहुत सरल सुविधा प्रदान किया जाता है। लेकिन अधिकांश लोगों को राशन कार्ड कैसे बनाएं, इसकी सही जानकारी एवं ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया नहीं पता है। इसलिए यहां हमने नई राशन कार्ड बनाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी बता रहे है। जिससे आप खुद से ही अपना नया राशन कार्ड बनवा पाएंगे। तो चलिए शुरू करते है।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े मोबाइल से

नई राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया

  1. घर बैठे नई राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले अपने राज्य की राशन कार्ड वेबसाइट https://g2g.hpepds.com/ पर जाएं। सभी राज्यों की राशन कार्ड की वेबसाइट आपको यहाँ मिलेगा – State Food Portals
  2. राशन कार्ड की वेबसाइट खुलने के बाद आपको लॉगिन करना होगा। इसके लिए अपने राज्य की राशन कार्ड की वेबसाइट के होम पेज पर मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरकर सबमिट करना है। फिर ओटीपी कोड (OTP) वेरीफाई करके लॉगिन कर लेना है।
  3. सफलतापूर्वक लॉगिन होने के बाद मुख्य पृष्ठ (Main Page) में नागरिक (Citizen) पेज पर क्लिक करना है। यहाँ पर आपको दो विकल्प प्रदान किए जाएंगे – 01. राशन कार्ड पंजीकरण 02. राशन कार्ड पंजीकरण की स्थिति।
  4. नया राशन कार्ड बनवाने हेतु ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए राशन कार्ड पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करें और फॉर्म को पूरी तरह से भरें। जैसे – आवेदक का नाम, पिता का नाम, सदस्यों का नाम, आधार नंबर, पता आदि।
  5. ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। आपको कौन – कौन से दस्तावेज अपलोड करना है, उसकी लिस्ट नीचे दिए गया है।
  6. ऑनलाइन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को भरने के बाद एवं आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद दिए गए सबमिट पर क्लिक करें।
  7. राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने पर, एक आवेदन नंबर यानि Referance Number जनरेट हो जायेगा। इसे ध्यान से नोट करके रख लें। आवेदन नंबर आपको एसएमएस के माध्यम से भी भेज दी जाएगी।
  8. नई राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक जमा करने के बाद, आपका आवेदन जाँच और अनुमोदन के लिए निरीक्षक/पंचायत सचिव द्वारा प्राप्त किया जाएगा।
  9. निरीक्षक/पंचायत सचिव अपने लॉगिन आईडी से लंबित आवेदन का चयन करेंगे और वे समीक्षा (Review) स्क्रीन में वेरीफाई करेंगे। लाभार्थी के पात्रता के आधार पर निरीक्षक/पंचायत सचिव राशन कार्ड के प्रकार का चयन करेंगे और आवेदन को मंजूरी देंगे।
  10. राशन कार्ड में नाम जोड़ने हेतु आवेदन स्वीकृत होने के बाद, नया राशन कार्ड नंबर जनरेट किया जाएगा। आवेदन स्वीकृत होने के बाद राशन कार्ड नंबर आपको एसएमएस (SMS) के माध्यम से आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जाएगी।
  11. नई राशन कार्ड के लिए आवेदन स्वीकृत होने के बाद अपना राशन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए https://epds.co.in/RC_TEST.aspx को ओपन करना है। इसके बाद आप अपना राशन कार्ड देख सकते है और उसे प्रिंट कर सकते है।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड क्यों बंद हो रहा है, ये है असली कारण

नई राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट

राशन कार्ड बनाने के लिए पात्रता सम्बंधित सभी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे। इसके लिए क्या – क्या दस्तावेज चाहिए, उसकी पूरी लिस्ट आप यहाँ देख सकते है –

  • पासपोर्ट साइज की फोटो।
  • आधार कार्ड नंबर।
  • निवास का प्रमाण।
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • भिन्न रूप से सक्षम/शारीरिक रूप से विकलांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • तिब्बतियों के मामले में, तिब्बती कल्याण सोसायटी या तिब्बती निपटान अधिकारी से प्रमाण पत्र।
  • आवश्यकता के अनुसार समर्पण/विलोपन/मृत्यु/जन्म/विवाह प्रमाण पत्र/न्यायालय के आदेश।

सारांश (Summary) –

घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले अपने राज्य की ऑफिसियल राशन कार्ड की वेबसाइट को ओपन करना है। इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर एवं मोबाइल नंबर के द्वारा लॉगिन करना है। इसके बाद स्क्रीन पर राशन कार्ड पंजीकरण विकल्प को सेलेक्ट करें। अब ऑनलाइन फॉर्म को भरें और निर्धारित सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दें। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके नई राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

इसे पढ़ें – नई राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखें

राशन कार्ड बनाने से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

घर बैठे राशन कार्ड कैसे बनाएं ?

घर बैठे राशन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले अपने राज्य की आधिकारिक राशन कार्ड की वेबसाइट ओपन करें। इसके बाद सिटीजन लॉगिन में अपने मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड नंबर के द्वारा लॉगिन करें। फिर निर्धारित ऑनलाइन फॉर्म को भरकर एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करके घर बैठे राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

राशन कार्ड बनाने के लिए कितने दिन लगते है ?

राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन करने के बाद आपके आवेदन की जांच प्रक्रिया होगी मैं 15 से 30 दोनों का समय लग सकता है यानी आपकी आवेदन करने के बाद राशन कार्ड करने में 15 से 3 दिन का समय लगेगा अगर आपके द्वारा भरे गए फार्म या जमा किए गए डॉक्यूमेंट में कोई कमी हो तो यह समय ज्यादा भी लग सकता है

राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई नहीं हो रहा क्या करें ?

अगर आपके राज्य के स्टेट फूड पोर्टल है ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई करने की सुविधा नहीं है तब आप ग्राहक सेवा केंद्र या कियोस्क सेण्टर से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा आप निर्धारित आवेदन फॉर्म भरकर भी राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

राशन कार्ड कैसे बनाये, इसके लिए घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी हमने यहाँ बताया है। अब कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से अपना नई राशन कार्ड बनवा पायेगा। अगर ऑनलाइन अप्लाई करने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। राशन कार्ड से संबंधित ऐसे ही नई-नई एवं लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिए mera ration धन्यवाद !

Team Mera Ration

Team Mera Ration

meraration.in वेबसाइट पर आपको नई राशन कार्ड में नाम देखना, राशन कार्ड डाउनलोड करना, नया राशन कार्ड अप्लाई करना, राशन कार्ड फॉर्म और राशन कार्ड की सभी नई - नई सर्विसेज की जानकारी मिलेगा। मेरा राशन टीम सभी लेटेस्ट जानकारी इस वेबसाइट पर पब्लिश करती है।

Related Post

New Ration Card Apply 2024 : नई राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई ऐसे करें

राशन कार्ड फॉर्म कैसे भरें ऑनलाइन 2024-25

दिव्यांग राशन कार्ड कैसे बनवाएं 2024

Garibi Rekha Card 2024 : गरीबी रेखा राशन कार्ड कैसे बनाये

8 thoughts on “राशन कार्ड कैसे बनाये, घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करें”

  1. गुलशाना के नाम का राशन कार्ड नहीं बना 3 साल हो चुके बनवाने के लिए कागज दिए थे 2000₹2000 भी दिए थे आज तक कोई पता नहीं प्लीज हमारा राशन कार्ड बनवा दीजिए हम बहुत गरीब हैं

    Reply

Leave a Comment