राशन कार्ड धारकों को चावल के साथ गेहूं भी मिलेगा, लोगों की मांग के बाद लिया गया निर्णय

Team Mera Ration

By Team Mera Ration

Published on:

राशन कार्ड में चावल, शक्कर एवं नमक मिलता है। कई राज्यों में गेंहू वितरण भी किया जाता है। लेकिन अधिकांश राज्यों में अभी नहीं दिया जा रहा। जबकि लोगों को गेहूं की भी जरुरत है। अगर राशन कार्ड पर गेंहू भी मिलने लगे तो ये और अच्छी बात हो जाएगी। लोगों की इसी मांग पर अब सरकार ने गेंहू देने का भी फैसला किया है।

ओडिशा में अब राशन कार्ड पर चावल के साथ गेहूं भी मिलेगा

खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण विभाग के मंत्री श्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि ओडिशा में एक बार फिर राशन कार्ड धारकों को चावल के साथ गेहूं भी दिया जायेगा।

मंत्री जी के अनुसार, ओडिशा सरकार ने गेहूं उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। राशन कार्ड योजना के अनुसार, ओडिशा ने चावल के कोटे के 20 प्रतिशत के बदले गेहूं उपलब्ध कराने की मांग की है। मंत्री ने कहा कि लोगों ने गेहूं की मांग किया है। इस मांग पर विचार करने के बाद 20% गेहूं प्रदान करने की मांग केंद्र से रखी गई है।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड की ई-केवाईसी प्रक्रिया को तुरंत रोकने की मांग, हो रही है भारी समस्या

पिछली सरकार ने बंद किया था राशन कार्ड में गेहूं देना

मंत्री जी ने बताया कि पिछली राज्य सरकार ने अतिरिक्त चावल की मांग रखे थे। इस मांग के बाद राशन कार्ड धारकों को गेहूं देना बंद कर दिया गया था। गेहूं बंद करने के बाद राशन कार्ड धारकों को चावल उपलब्ध कराया गया।

लेकिन अब लोगों ने गेहूं की मांग किया है। उन्होंने मांग किया है कि राशन कार्ड में चावल के साथ – साथ गेहूं भी दिया जाना चाहिए। क्योंकि आज हर घर में गेहूं की जरूरत पड़ती है। इस मांग पर विचार करने के बाद ओडिशा मंत्री श्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने इसके संबंध में मांग सरकार को भेज दिया है।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड केवाईसी के नाम पर 50 – 50 रूपये की वसूली, होगी कार्यवाही

क्या आपके राज्य में राशन कार्ड पर गेहूं प्रदान किया जाता है ? अगर हाँ तो कितना मिलता है ? अगर आपको गेहूं नहीं दिया तो क्या आप भी राशन कार्ड में चावल के साथ गेहूं लेना चाहते है ? अपने विचार कमेंट बॉक्स में दे सकते है। राशन कार्ड से सम्बंधित ऐसे ही नई – नई एवं उपयोगी जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera ration धन्यवाद !

Team Mera Ration

Team Mera Ration

meraration.in वेबसाइट पर आपको नई राशन कार्ड में नाम देखना, राशन कार्ड डाउनलोड करना, नया राशन कार्ड अप्लाई करना, राशन कार्ड फॉर्म और राशन कार्ड की सभी नई - नई सर्विसेज की जानकारी मिलेगा। मेरा राशन टीम सभी लेटेस्ट जानकारी इस वेबसाइट पर पब्लिश करती है।

Related Post

Ration Card eKYC : राशन कार्ड ई-केवाईसी की चिंता नहीं करें, अब मिलेंगे पर्याप्त समय

Ration Card Download 2024 : घर बैठे राशन कार्ड डाउनलोड करना हुआ आसान

राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, चावल के अलावा अब ये 9 चीजें भी मिलेगा

राशन कार्ड में अब जोड़े जाएंगे नाम, वंचित परिवार ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Leave a Comment