बिना रुके एवं बिना परेशानी के राशन कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए अपने राशन कार्ड की केवाईसी (ekyc ) करवाना अनिवार्य है। केवाईसी राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों का होना चाहिए। जिस भी सदस्य का केवाईसी पूरा नहीं हुआ है, उस सदस्य का राशन मिलना बंद हो सकता है। इसलिए अपने राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों का केवाईसी स्टेटस पहले चेक करें और अगर किसी सदस्य का केवाईसी नहीं हुआ हो तो उसे अपडेट जरूर करवा लीजिए।
राशन कार्ड की केवाईसी (ekyc) करवाने के लिए सबसे पहले हमें मेरा राशन ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अपने आधार कार्ड नंबर से लॉगिन करना होगा। फिर होम पेज पर Manage Family Details के विकल्प को सेलेक्ट करना है। इसके बाद आप देख सकते हैं कि राशन कार्ड में शामिल किन-किन सदस्यों का केवाईसी अपडेट हुआ है और किसका केवाईसी नहीं हुआ। इसके बाद आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अपने राशन कार्ड की केवाईसी करवा सकते हैं।
विषय-सूची
राशन कार्ड में KYC क्या है ?
केवाईसी का फुल फॉर्म नो योर कस्टमर है, यानी अपने ग्राहक को जानना। केवाईसी प्रक्रिया में आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर लिंक किया जाता है। इसके द्वारा वेरीफाई किया जाता है की राशन कार्ड का लाभार्थी सही है। वर्तमान में कई ऐसे राशन कार्ड बना हुआ है, जिनका कोई वास्तविक पहचान नहीं है।
इसके साथ ही कई डुप्लीकेट राशन कार्ड बनाए गए हैं। इसी समस्या से निपटने के लिए राशन कार्ड में केवाईसी करवाया जाता है। जिससे सिर्फ पात्र लोगों को ही इस योजना का लाभ दिया जा सके। जिस व्यक्ति या परिवार का राशन कार्ड में केवाईसी पूर्ण नहीं किया गया है, उन्हें राशन कार्ड का लाभ मिलना बंद हो सकता है।
इसे पढ़ें – राशन कार्ड चालू है या बंद है ऐसे पता करें
राशन कार्ड की केवाईसी (ekyc ) करवाने की ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रक्रिया
1. Mera Ration App डाउनलोड करें
राशन कार्ड की केवाईसी करवाने के लिए सबसे पहले हमें खाद्य विभाग की आधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन मेरा राशन ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में Mera Ration टाइप करके सर्च करें या यहां दिए गए डाउनलोड लिंक को चुने। फिर आपके मोबाइल में मेरा राशन एप्लीकेशन डाउनलोड हो जायेगा।
2. Aadhaar Number से लॉगिन करें
मेरा राशन ऐप डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन कीजिए और अपना भाषा चुनें। फिर एप्लीकेशन का होम स्क्रीन खुल जाएगा। यहां पर आपको अपना आधार कार्ड का नंबर एंटर करना है। फिर कैप्चा कोड भरकर Login With OTP विकल्प को सेलेक्ट करना है।
3. OTP Code वेरीफाई एंटर करें
अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड प्राप्त होगा। इसे यहाँ निर्धारित बॉक्स में भरें और Verify बटन को सेलेक्ट करें।
4. 4 अंकों का MPIN बनाइये
जैसे ही ओटीपी कोड वेरीफाई होगा स्क्रीन पर आपसे एमपिन बनाने के लिए कहा जायेगा। यहाँ पर कोई भी चार अंक जिसे आप याद रख सकें, उसे एंटर कीजिये। जैसे – 2233 या 1234 इसके बाद Next बटन को सेलेक्ट कीजिये।
5. Manage Family Details को चुनें
एमपिन एंटर करने के बाद आप मेरा राशन एप्प में लॉगिन हो जायेंगे। केवाईसी चेक करने के लिए यहाँ होमपेज में आपको Manage Family Details विकल्प को सेलेक्ट करना है।
6. KYC स्टेटस चेक करें
अब यहां आपके राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों का नाम एवं उसके सामने केवाईसी स्टेटस दिखाई देगा। जिस सदस्य के नाम के सामने Verified लिखा हुआ है, इसका मतलब उस सदस्य का केवाईसी पूरा हो चुका है। लेकिन जिस सदस्य के नाम के सामने केवाईसी स्टेटस में Not Verified लिखा हुआ है, उस सदस्य का केवाईसी करवाना अनिवार्य है।
7. ऑनलाइन केवाईसी ऐसे करें
अब जिस सदस्य का केवाईसी पूर्ण नहीं हुआ है, उसका ऑनलाइन केवाईसी करवा सकते हैं। इसके लिए अपने राज्य की खाद्य विभाग के आधिकारिक वेब पोर्टल में जाइये। फिर अपना राशन कार्ड नंबर एवं आधार नंबर एंटर करके ऑनलाइन ई केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
8. ऑफलाइन केवाईसी ऐसे करें
अगर आपके राज्य के खाद्य विभाग की आधिकारिक राशन कार्ड पोर्टल पर ऑनलाइन केवाईसी करवाने की सुविधा उपलब्ध नहीं है, तब आपको ऑफलाइन यानी अपने राशन दुकान जहां से आपको राशन मिलता है, वहां जाकर केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करवानी होगी।
जिस सदस्य का केवाईसी कंप्लीट नहीं हुआ है, उस सदस्य का आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर राशन दुकान में जाइए एवं राशन डीलर की आईडी से केवाईसी प्रक्रिया पूरा करवा सकते हैं। ध्यान रहे की केवाईसी प्रक्रिया में अपना मोबाइल नंबर भी लिंक करवाना ना भूलें।
सारांश (Summary) :
राशन कार्ड की केवाईसी (ekyc ) करवाने के लिए सबसे पहले अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेट करवाए। (अगर पहले से अपडेट है तो फिर से अपडेट करवाने की जरुरत नहीं है) इसके लिए राशन कार्ड सेण्टर में जाइये। बायोमेट्रिक अपडेट होने के बाद आधार कार्ड एवं राशन कार्ड लेकर राशन दुकान में जाइये। वहां राशन डीलर आधार कार्ड नंबर एवं बायोमेट्रिक मशीन में आपका फिंगरप्रिंट लेगा। फिर जानकारी ऑनलाइन अपडेट करेगा। इसके बाद आपके राशन कार्ड में आधार केवाईसी हो जायेगा।
राशन कार्ड केवाईसी से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
ऑनलाइन राशन कार्ड की केवाईसी कैसे करवाए?
ऑनलाइन राशन कार्ड की केवाईसी करवाने के लिए अपने राज्य की राशन कार्ड पोर्टल को ओपन कीजिए। इसके बाद दिए गए सिटिजन सर्विस में आधार केवाईसी विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर अपना राशन कार्ड नंबर एवं आधार नंबर एंटर करके सबमिट कीजिए। फिर ओटीपी वेरीफाई करके ऑनलाइन राशन कार्ड की केवाईसी करवा सकते हैं।
राशन दुकान से राशन कार्ड की केवाईसी कैसे करवाए?
राशन दुकान से राशन कार्ड की केवाईसी करवाने के लिए सभी सदस्यों का आधार कार्ड नंबर या आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर राशन दुकान में जाइए। वहां राशन डीलर के लॉगिन आईडी से राशन कार्ड की केवाईसी करवा सकते हैं।
राशन कार्ड की केवाईसी नहीं करवाने से क्या होगा?
राशन कार्ड योजना के नए नियम के अनुसार सभी हितग्राहियों को अपने राशन कार्ड की केवाईसी करवाना अनिवार्य है। अगर आपका राशन कार्ड में केवाईसी का प्रक्रिया कंप्लीट नहीं हुआ है, तब आपको राशन कार्ड योजना का लाभ मिलना बंद हो जाएंगे।
राशन कार्ड की केवाईसी (ekyc ) कैसे करवाए, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप हमने यहाँ बताया है। अब कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन केवाईसी करवा पायेगा। अगर केवाईसी करवाने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये meraration.in धन्यवाद !
Ye bot acha he bot payde he esme
Fees kya hogi ekyc of ration card
सर कोई फीस नहीं देनी है।