राशन कार्ड अपात्र नियम क्या है देखें 2024

Team Mera Ration

By Team Mera Ration

Updated on:

राशन कार्ड योजना का लाभ गरीब परिवारों को मिले इसके लिए खाद्य विभाग ने राशन कार्ड अपात्र नियम बनाए हैं। यानि खाद्य सुरक्षा (NFSA) के तहत किसका राशन कार्ड बन सकता है और किसका राशन कार्ड नहीं बन सकता, इसके लिए नियम निर्धारित किए गए हैं। लेकिन अधिकांश राशन कार्ड धारकों को या आम नागरिकों को राशन कार्ड अपात्र नियम के बारे में नहीं पता है। जिसके कारण वे असमंजस में रहते हैं कि उनका राशन कार्ड बन पाएगा या नहीं।

खाद्य विभाग के अनुसार सभी लोगों का राशन कार्ड नहीं बन सकता। लेकिन जानकारी के अभाव में ऐसे अपात्र लोग भी अपना राशन कार्ड बनवा लेते हैं, जिनका वास्तविक में राशन कार्ड नहीं बनना चाहिए। ऐसे सभी अपात्र राशन कार्ड धारकों के खिलाफ खाद्य विभाग ने कार्यवाही करना शुरू कर दिया है। इसलिए अगर आप एक राशन कार्ड धारक है, तो राशन कार्ड अपात्र नियम क्या है, इसकी जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए। चलिए हम आपको बताते हैं।

इसे पढ़ें – बंद राशन कार्ड को कैसे चालू करें आसान तरीका

ration card apatra niyam

राशन कार्ड अपात्र नियम

  • अगर किसी व्यक्ति के पास 100 वर्गमीटर से अधिक का प्लाट, फ्लैट, घर या मकान हो तो वे राशन कार्ड के लिए अपात्र है।
  • ऐसे व्यक्ति जिसके पास चार पहिया वाहन जैसे – कार या ट्रैक्टर हो, वे राशन कार्ड के लिए अपात्र है।
  • ऐसे परिवार जिनके घर में एसी, फ्रीज़ लगा हो तो वे सभी राशन कार्ड अपात्र नियम के अंतर्गत आएंगे।
  • जिनके परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में हो वे राशन कार्ड के लिए अपात्र हैं।
  • ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख एवं शहरी क्षेत्र में 3 लाख से अधिक वार्षिक आय हो, वे राशन कार्ड योजना के लिए अपात्र माने जायेंगे।
  • ऐसे परिवार जो आयकर प्रदान करते हो उन्हें राशन कार्ड के लिए अपात्र की श्रेणी में आएंगे।
  • लाइसेंसी हथियार रखने वाले व्यक्ति भी राशन कार्ड अपात्र नियम के अंतर्गत आएंगे।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड चालू है या बंद है ऐसे पता करें

अपात्र होने के बावजूद राशन कार्ड बनवा लिए है क्या करें ?

अगर अपात्र होते हुए भी आपने जाने अनजाने अपना राशन कार्ड बनवा लिया है, तब इसे सरेंडर कर देना चाहिए। आप राशन दुकान में जाकर या खाद्य विभाग के कार्यालय में राशन कार्ड सरेंडर कर सकते हैं। सरकार ने इसके लिए पहल भी किया है। जिसके तहत राशन कार्ड सरेंडर करने वाले व्यक्तियों को सरकार प्रोत्साहित करेगी।

राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए आपको अपना ओरिजिनल राशन कार्ड लेकर जाना होगा एवं सरेंडर के लिए अपनी सहमति पत्र देना होगा। इसके बाद आपका राशन कार्ड खाद्य विभाग में सरेंडर हो जाएगा। फिर आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी।

इसे पढ़ें – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) की पात्रता सूची देखें

फर्जी तरीके से बनवाये गए राशन कार्ड का क्या होगा ?

कई व्यक्ति राशन कार्ड के लिए अपात्र होते हुए भी फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवा लिए हैं। ऐसे सभी राशन कार्ड धारकों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। वेरिफिकेशन में फर्जी पाया गया राशन कार्ड धारकों का राशन कार्ड बंद किया जा रहा है। इसके साथ ही फर्जी तरीके से बनवाई गई राशन कार्ड धारकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी किया जा रहा है।

खाद्य विभाग ने फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाने वाले राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए कहा गया है। इसके बावजूद कई राशन कार्ड धारक अपना राशन कार्ड सेरेंडर नहीं कर रहे हैं। ऐसे फर्जी राशन कार्ड धारकों का राशन कार्ड बंद करके उनके खिलाफ वसूली की कार्रवाई किया जा रहा है।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड नाम लिस्ट चेक ऐसे करें

राशन कार्ड अपात्र नियम से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

राशन कार्ड किसका नहीं बन सकता है?

आर्थिक रूप से मजबूत जिनका बड़ा पक्का मकान हो, जिनके घर में चार पहिया वाहन हो, घर में एसी फ्रिज लगा हो, आयकर दाता हो, ऐसे सभी व्यक्तियों का राशन कार्ड नहीं बन सकता है। अगर आप राशन कार्ड अपात्र नियम के अंतर्गत आते हैं, तो आपको राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं करना चाहिए।

राशन कार्ड कौन बनवा सकता है ?

आर्थिक रूप से कमजोर गरीब वर्ग के व्यक्ति अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं। ऐसे व्यक्ति जिनका नाम बीपीएल लिस्ट में हो उन्हें सबसे कम कीमत में मिलने वाला राशन कार्ड जारी किया जाता है। इसके अलावा पात्रता के अनुसार अलग-अलग प्रकार के राशन कार्ड बनवा सकते हैं।

राशन कार्ड को सरेंडर कैसे करें ?

अगर आप राशन कार्ड अपात्र नियम के अंतर्गत आते हैं, फिर भी जाने अनजाने आपने राशन कार्ड बनवा लिया है, तो आपको राशन कार्ड सरेंडर करना चाहिए। सरेंडर करने के लिए अपने राशन दुकान या खाद्य विभाग के कार्यालय में संपर्क करें। वहां आपसे ओरिजिनल राशन कार्ड जमा करवाया जाएगा।

राशन कार्ड अपात्र नियम क्या है, इसकी पूरी जानकारी हमने यहां बताया है। अब कोई भी व्यक्ति यह जान पाएगा कि किसका किसका राशन कार्ड बन सकता है और किसका राशन कार्ड नहीं बन सकता। अगर राशन कार्ड अपात्र नियम से संबंधित आपके मन में कोई अन्य सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera ration धन्यवाद !

Team Mera Ration

Team Mera Ration

meraration.in वेबसाइट पर आपको नई राशन कार्ड में नाम देखना, राशन कार्ड डाउनलोड करना, नया राशन कार्ड अप्लाई करना, राशन कार्ड फॉर्म और राशन कार्ड की सभी नई - नई सर्विसेज की जानकारी मिलेगा। मेरा राशन टीम सभी लेटेस्ट जानकारी इस वेबसाइट पर पब्लिश करती है।

Related Post

Ration Card eKYC : राशन कार्ड ई-केवाईसी की चिंता नहीं करें, अब मिलेंगे पर्याप्त समय

Ration Card Download 2024 : घर बैठे राशन कार्ड डाउनलोड करना हुआ आसान

राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, चावल के अलावा अब ये 9 चीजें भी मिलेगा

राशन कार्ड में अब जोड़े जाएंगे नाम, वंचित परिवार ऐसे कर सकते हैं आवेदन

8 thoughts on “राशन कार्ड अपात्र नियम क्या है देखें 2024”

  1. Jiska shadi nhi hua ho aur uska mata pita jinda ho kya uska alag se garibi rekha rashan card ban sakta hai
    Akele admi ka antyoday card ban sakta hai ?

    Reply
    • नहीं सर, जिनका अलग परिवार है या जो निराश्रित हो उनका अलग से राशन कार्ड बनाया जाता है।

      Reply
  2. मेरा पूरा परिवार एक ही फैमिली आईडी मे है के से अलग होगा इस बजसे रासन कार्ड बंद होगया है

    Reply
    • आप अलग फैमिली आईडी के लिए विभाग में आवेदन करें।

      Reply

Leave a Comment