Rajasthan Ration Card 2024 : राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

Team Mera Ration

By Team Mera Ration

Updated on:

rajasthan-ration-card

Rajasthan Ration Card List में अपना नाम कैसे देखें इसकी पूरी जानकारी यहाँ मिलेगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने नई राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। इस लिस्ट में पात्र नए आवेदक का नाम जोड़ा गया है। लेकिन साथ ही अपात्र राशन कार्ड धारकों का नाम लिस्ट से हटाया गया है। नए राशन कार्ड में किनका किनका नाम है, ये आप घर बैठे मोबाइल से चेक कर सकते है।

ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान चेक करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होता है। लेकिन अधिकांश राशन कार्ड धारकों को ऑनलाइन राशन कार्ड सूची चेक करने की सही प्रक्रिया नहीं पता है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप सरल तरीके से बता रहे है कि राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ? तो चलिए जानते है।

इसे पढ़ें – Ration Card ekyc Rajasthan : राशन कार्ड केवाईसी राजस्थान ऑनलाइन

Rajasthan Ration Card (Summary)

योजना का नामराजस्थान राशन कार्ड योजना
विभागखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
लाभकम कीमत में राशन प्रदान करना
लाभार्थीराजस्थान
यहाँ जानेंगेराजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखना
आधिकारिक वेबसाइटfood.rajasthan.gov.in

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?

1. food.rajasthan.gov.in को ओपन करें

राजस्थान राशन कार्ड में अपना नाम चेक करने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में food.rajasthan.gov.in को टाइप करके सर्च करें। आपकी सुविधा के लिए इस वेबसाइट का लिंक यहाँ हमने दे दिया है – food.rajasthan.gov.in

2. राशन कार्ड विवरण को चुनें

राशन कार्ड की वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर राशन कार्ड सर्विसेज की अलग – अलग विकल्प दिखाई देगा। हमें राजस्थान राशन कार्ड देखना है, इसलिए यहाँ जिलावार राशन कार्ड विवरण को सेलेक्ट कीजिये।

rajasthan-ration-card

3. अपना जिला का नाम चुनें

अब राजस्थान के सभी जिलों की लिस्ट दिखाई देगा। यहाँ अपने जिला का नाम या जिस जिले का राशन कार्ड में अपना नाम चेक करना हो, उस जिले का नाम को सेलेक्ट कीजिये।

rajasthan-ration-card

4. ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें

जिला का नाम सेलेक्ट करने के बाद सभी ब्लॉक की लिस्ट दिखाई देगा। यहाँ अपने ब्लॉक का नाम खोजें और उसे सेलेक्ट कीजिये।

rajasthan-ration-card

5. ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें

ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहाँ जिस ग्राम पंचायत का राशन कार्ड देखना चाहते है, उसे सेलेक्ट कीजिये।

rajasthan-ration-card

6. अपने गांव का नाम सेलेक्ट करें

ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर आश्रित सभी गांव की लिस्ट खुलेगा। यहाँ अपने गांव का नाम खोजें और उसे सेलेक्ट कीजिये।

rajasthan-ration-card

7. राशन दुकान (FPS) का नाम चुनें

गांव का नाम सेलेक्ट करने के बाद उस गांव में जितने भी सरकारी राशन दुकान होंगे उसकी लिस्ट दिखाई देगा। यहाँ अपने राशन दुकान का नाम सेलेक्ट कीजिये।

rajasthan-ration-card

8. राजस्थान राशन कार्ड में नाम देखें

जैसे ही राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान खुल जाएगी। यहाँ राशन कार्ड नंबर, कार्ड धारक का नाम और पिता / पति का नाम दिया रहेगा। यहाँ आप राशन कार्ड में अपना नाम चेक कर सकते हो।

rajasthan-ration-card

इसे पढ़ें – राशन कार्ड चालू है या बंद है ऐसे पता करें

District Wise Rajasthan Ration Card List

राजस्थान के सभी जिलों की लिस्ट जिनका राशन कार्ड में नाम ऑनलाइन चेक कर सकेंगे –

Ajmer (अजमेर)Jalor (जालौर)
Alwar (अलवर)Jhalawar (झालावाड़)
Banswara (बांसवाड़ा)Jhunjhunu (झुंझुनू)
Baran (बारां)Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर)Karauli (करौली)
Bharatpur (भरतपुर)Kota (कोटा)
Bhilwara (भीलवाड़ा)Nagaur (नागौर)
Bikaner (बीकानेर)Pali (पाली)
Bundi (बूंदी)Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु)Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Dausa (दौसा)Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर)Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर)Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़)Tonk (टोंक)
Jaipur (जयपुर)Udaipur (उदयपुर)
Jaisalmer (जैसलमेर)

सारांश (Summary) –

राजस्थान राशन कार्ड में अपना नाम ऑनलाइन देखने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट food.rajasthan.gov.in को ओपन कीजिये। इसके बाद अपने जिला का नाम, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, गांव और अपने राशन दुकान का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगी। यहाँ आप राजस्थान की राशन कार्ड में अपना नाम चेक कर सकते हो।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड में गेहूं चालू ऐसे करें

राजस्थान राशन कार्ड से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे देखें ?

राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन देखने के लिए खाद्य विभाग की वेबसाइट food.rajasthan.gov.in को ओपन करें। इसके बाद अपने जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत और गांव का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर लिस्ट में राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करके राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते है।

राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें Rajasthan ?

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट food.rajasthan.gov.in को ओपन करना है। इसके बाद अपने जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत और गांव का नाम सेलेक्ट कर लेना है। फिर राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करके राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक कर सकते है।

राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान में नाम नहीं आया क्या करें ?

राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान में नाम नहीं आया है तब आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ पात्रता सम्बंधित सभी डॉक्यूमेंट में भी जमा करने होंगे। फिर आपके आवेदन की जाँच एवं डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद आपका नाम भी नई राशन कार्ड लिस्ट में आ जायेगा।

राजस्थान राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप हमने यहाँ बताया है। अब कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक कर पायेगा। अगर राशन कार्ड देखने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera ration धन्यवाद !

Team Mera Ration

Team Mera Ration

meraration.in वेबसाइट पर आपको नई राशन कार्ड में नाम देखना, राशन कार्ड डाउनलोड करना, नया राशन कार्ड अप्लाई करना, राशन कार्ड फॉर्म और राशन कार्ड की सभी नई - नई सर्विसेज की जानकारी मिलेगा। मेरा राशन टीम सभी लेटेस्ट जानकारी इस वेबसाइट पर पब्लिश करती है।

Related Post

राशन कार्ड में अब जोड़े जाएंगे नाम, वंचित परिवार ऐसे कर सकते हैं आवेदन

फोर व्‍हीलर वालों का राशन कार्ड से कटेगा नाम, परिवहन विभाग से मांगी गई जानकारी

Ration Card ekyc Rajasthan 2024 : राशन कार्ड केवाईसी राजस्थान ऑनलाइन

13 thoughts on “Rajasthan Ration Card 2024 : राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें”

  1. जिला हनुमानगढ़ तहसील नोहर ग्राम पंचायत दलपतपुर गांव रायसिंहपुरा

    Reply
    • सर, अभी ऑनलाइन केवाईसी की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

      Reply

Leave a Comment