Punjab Ration Card 2024 : पंजाब राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

Team Mera Ration

By Team Mera Ration

Updated on:

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट (Punjab Ration Card ) में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट epos.punjab.gov.in जाना है। इसके बाद मेनू में Month Abstract विकल्प को सिलेक्ट करें। फिर अपना जिला, इंस्पेक्टर और और राशन दुकान का नाम सिलेक्ट कीजिए। इसके बाद राशन कार्ड लिस्ट स्क्रीन में खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

पंजाब खाद्य विभाग ने राशन कार्ड से संबंधित सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। जिससे अब सभी राशन कार्ड धारक एवं आम नागरिक घर बैठे राशन कार्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया मालूम होना बहुत आवश्यक है। इसलिए यहां हम पंजाब राशन का लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें इसकी पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं।

Punjab Ration Card (Summary)

योजना का नामपंजाब राशन कार्ड योजना
विभागखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
लाभकम कीमत में राशन प्रदान करना
लाभार्थीपंजाब
यहाँ जानेंगेPunjab राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखना
आधिकारिक वेबसाइटepos.punjab.gov.in

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?

1. epos.punjab.gov.in में जाइये

सबसे पहले पंजाब राज्य की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में epos.punjab.gov.in टाइप करके सर्च करें।

2. Month Abstract को चुनें

खाद्य विभाग की वेबसाइट ओपन होने के बाद स्क्रीन पर राशन कार्ड से संबंधित जानकारी देखने के लिए कई विकल्प दिखाई देंगे। हमें राशन कार्ड सूची देखना है, इसलिए यहां रिपोर्ट सेक्शन में Month Abstract को सिलेक्ट कीजिए।

punjab ration card 1

3. जिला (District) चुनें

अगले स्टेप में पंजाब राज्य के अंतर्गत आने वाली सभी जिलों की लिस्ट खुलेगा। आप जिस जिला का राशन कार्ड सूची देखना चाहते हैं, उसे जिले का नाम यहां सेलेक्ट कीजिए।

punjab ration card 2

4. Inspector सेलेक्ट करें

जिला सेलेक्ट करने के बाद उस जिला के अंतर्गत आने वाले सभी इंस्पेक्टर की लिस्ट खुल जाएगी। यहां पर अपना इंस्पेक्टर का नाम सेलेक्ट कीजिए।

punjab ration card 3

5. राशन दुकान (FPS) चुनें

इंस्पेक्टर का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी राशन दुकानदारों की लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में अपने राशन दुकान (FPS) का नाम सेलेक्ट कीजिए।

punjab ration card 4

6. पंजाब राशन कार्ड लिस्ट देखें

जैसे ही राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करेंगे, उस दुकान के अंतर्गत आने वाले सभी पात्र राशन कार्ड धारकों की लिस्ट खुल जाएगी। यहां राशन कार्ड धारक का नाम, राशन कार्ड नंबर एवं अन्य डीटेल्स दिया रहेगा। इस लिस्ट में अपना राशन कार्ड देख सकते हैं।

punjab ration card 5

District Wise Punjab Ration Card List

पंजाब के सभी जिलों की लिस्ट जिनका राशन कार्ड में नाम ऑनलाइन चेक कर सकेंगे –

Amritsar (अमृतसर)Ludhiana (लुधियाना)
Barnala (बरनाला)Mansa (मानसा)
Bathinda (भटिण्डा)Moga (मोगा)
Faridkot (फरीदकोट)Sri Muktsar Sahib (श्री मुक्तसर साहिब)
Fatehgarh Sahib (फतेहगढ़ साहिब)Pathankot (पठानकोट)
Ferozepur (फिरोजपुर)Patiala (पटियाला)
Fazilka (फाजिल्का)Rupnagar (रूपनगर)
Gurdaspur (गुरदासपुर)S.A.S Nagar (एस.ए.एस नगर)
Hoshiarpur (होशियारपुर)Sangrur (संगरूर)
Jalandhar (जालंधर)Shahid Bhagat Singh Nagar (शहीद भगत सिंह नगर)
Kapurthala (कपूरथला)Taran Taran (तरन तारन)

राशन कार्ड लिस्ट पंजाब से संबंधित प्रश्न (FAQ)

राशन का लिस्ट पंजाब ऑनलाइन चेक कैसे करें?

राशन कार्ड लिस्ट पंजाब ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले epos.punjab.gov.in में जाना है। इसके बाद month abstract विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर अपना जिला, इंस्पेक्टर और राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद राशन कार्ड लिस्ट खुल जायेगा। यहां पर अपना नाम चेक कर सकते हैं।

ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट पंजाब कैसे देखें?

ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट पंजाब देखने के लिए epos.punjab.gov.in को ओपन कीजिए। इसके बाद month abstract को चुने। फिर अपना जिला, इंस्पेक्टर और राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करें। फिर ग्राम पंचायत के अनुसार राशन कार्ड की लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते हैं।

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं आया है क्या करें?

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं आया है तब आपको आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदन फार्म प्राप्त करें। इसके बाद निर्धारित सभी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी आवेदन फार्म के साथ लगा दें। फिर तैयार किए गए आवेदन फार्म को खाद्य विभाग में जमा कर दें। पात्रता के अनुसार आपका नाम पंजाब की नई राशन कार्ड लिस्ट में शामिल हो जाएगा।

पंजाब राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप हमने यहाँ बताया है। अब कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से Punjab राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक कर पायेगा। अगर राशन कार्ड देखने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये meraration.in धन्यवाद !

Team Mera Ration

Team Mera Ration

meraration.in वेबसाइट पर आपको नई राशन कार्ड में नाम देखना, राशन कार्ड डाउनलोड करना, नया राशन कार्ड अप्लाई करना, राशन कार्ड फॉर्म और राशन कार्ड की सभी नई - नई सर्विसेज की जानकारी मिलेगा। मेरा राशन टीम सभी लेटेस्ट जानकारी इस वेबसाइट पर पब्लिश करती है।

Related Post

Leave a Comment