राशन कार्ड में मुखिया के साथ उसके परिवार के सभी सदस्यों का नाम शामिल होता है। लेकिन कभी किसी सदस्य की मृत्यु हो जाना या किसी सदस्य का शादी हो जाना या किसी भी अन्य कारण से नाम हटवाना पड़ता है। ताकि किसी नए राशन कार्ड में उनका नाम शामिल करवाया जा सके। राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए अब खाद्य विभाग ने बहुत ही आसान तरीका उपलब्ध करवा दिया है।
अगर किसी एक राशन कार्ड में शामिल किसी सदस्य का नाम किसी अन्य राशन कार्ड में जुड़वाना पड़ता है, तब पहले राशन कार्ड से उसका नाम हटवाना बहुत आवश्यक है। पहले राशन कार्ड से किसी सदस्य का नाम कटवाने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन खाद्य विभाग की नई सुविधा आ जाने से यह प्रक्रिया काफी आसान हो गया हैं। चलिए हम आपको राशन कार्ड से नाम कैसे हटाए इसकी पूरी प्रक्रिया बताते हैं।
इसे पढ़ें – अपने गांव की नई राशन कार्ड लिस्ट ऐसे देखें
विषय-सूची
राशन कार्ड से नाम कैसे हटाए ऑनलाइन
- राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए खाद्य विभाग की ऑनलाइन वेबसाइट ओपन करें। यहाँ सभी राज्यों का वेबसाइट लिंक दे रहे है – State Food Portals
- आपके राज्य की खाद्य विभाग की वेबसाइट खुलने के बाद मेनू में डाउनलोड फॉर्म विकल्प का चयन कीजिये।
- अब राशन कार्ड से सम्बंधित सभी तरह के फॉर्म खुल जायेंगे। राशन कार्ड से किसी सदस्य का नाम हटाने के लिए यहाँ यूनिट डिलीशन फार्म को सेलेक्ट कीजिये।
- अब राशन कार्ड से नाम हटाने का आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद इसमें पूछे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
- फॉर्म को भरने के बाद आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लगा दें। इसके लिए क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे उसकी पूरी लिस्ट नीचे चेक कर सकते है।
- इसके बाद तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग के कार्यालय या राशन दुकान में जमा कर दीजिये।
- आपके आवेदन की जाँच के उपरांत 7 से 15 दिनों के भीतर उस सदस्य का नाम राशन कार्ड से हटा दिया जायेगा।
- आवेदन फॉर्म के अलावा आप ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। फिर भी आपको डॉक्यूमेंट एवं ऑनलाइन पावती जमा करने खाद्य विभाग में जाना ही पड़ेगा।
राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, उसकी पूरी लिस्ट आप यहाँ देख सकते है –
- जिस सदस्य का नाम हटाना हो उसका आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
- राशन कार्ड की फोटोकॉपी।
- मृतक होने की दशा में मृत्यु प्रमाण पत्र।
- शादी होने की दशा में विवाह प्रमाण पत्र।
- विस्थापित होने की दशा में शपथ प्रमाण पत्र।
इसे पढ़ें – राशन कार्ड में नाम सुधार (Correction) ऐसे करें
राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए राज्यवार ऑनलाइन लिंक
राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए राज्यवार ऑनलाइन लिंक यहाँ दे रहे है। इस ऑनलाइन वेब पोर्टल पर आपको राशन कार्ड डिलीट करने का आवेदन फॉर्म या ऑनलाइन अप्लाई सुविधा मिलेगी।
सारांश (Summary) :
राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए अपने राज्य की आधिकारिक खाद्य विभाग की वेब पोर्टल ओपन कीजिये। इसके बाद मेनू में डाउनलोड फॉर्म के विकल्प को चयन करके यूनिट डिलीशन फॉर्म डाउनलोड कर लीजिये। इसके बाद आवेदन फॉर्म को भरें एवं सभी जरुरी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी फॉर्म के साथ लगा दें। अब आवेदन फॉर्म को राशन दुकान या खाद्य विभाग के कार्यालय में जमा कर दें। आपके आवेदन की जाँच उपरान्त राशन कार्ड से नाम हटा दिया जायेगा।
इसे पढ़ें – राशन कार्ड को आधार नंबर से लिंक ऐसे करें
राशन कार्ड से नाम हटाने से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए क्या करना होगा?
राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए सबसे पहले यूनिट डिलीट करने का फार्म प्राप्त कीजिए। यह फॉर्म आपको ऑनलाइन खाद्य विभाग की वेब पोर्टल पर मिल जाएगा। फिर आवेदन फॉर्म को भरिये एवं सभी जरूरी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लगाकर राशन दुकान या खाद्य विभाग में जमा कर दीजिये। 7 से 15 दिवस के भीतर राशन कार्ड से नाम हट जाएंगे।
ऑनलाइन राशन कार्ड से नाम कैसे हटाए मोबाइल से?
ऑनलाइन राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए ई डिस्ट्रिक्ट वेब पोर्टल में लॉगिन कीजिए। लॉगिन करने के बाद राशन कार्ड सर्विस को सेलेक्ट कीजिए। फिर जिस सदस्य का नाम डिलीट करना चाहते हैं, उसके सामने डिलीट बटन पर क्लिक कीजिए। अब ऑनलाइन प्राप्त हुए पावती एवं उस सदस्य की आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर खाद्य विभाग में जमा कर दीजिये।
राशन कार्ड से नाम हटाने के बाद नया राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े ?
राशन कार्ड से नाम हटाने के बाद नया राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए नया यूनिट जोड़ने संबंधी फार्म प्राप्त करें। इसके बाद फॉर्म को भरकर एवं सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लगाकर खाद्य विभाग या राशन दुकान में जमा कर दीजिए। आवेदन जमा करने के 7 से 15 दिनों के बाद नए राशन कार्ड में नाम जुड़ जाएगा।
राशन कार्ड से नाम कैसे हटाए, इसकी पूरी प्रक्रिया सरल तरीके से हमने यहां बताया हुआ है। अब कोई भी राशन कार्ड धारक किसी भी सदस्य का नाम अपने राशन कार्ड से डिलीट करवा पाएगा। अगर राशन कार्ड से नाम हटाने में आपको कोई परेशानी आ रही हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera ration धन्यवाद !