राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, चावल के अलावा अब ये 9 चीजें भी मिलेगा

Team Mera Ration

By Team Mera Ration

Updated on:

New Ration Card Scheme : राशन कार्ड योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को फ्री चावल दिया जा रहा है। लेकिन आम नागरिकों की बेसिक जरूरतों को देखते हुए भारत सरकार ने अब चावल के अलावा 9 खाद्य सामाग्री भी देने की घोषणा कर दिया गया है। जो सभी राशन कार्ड हितग्राहियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। आइये इस योजना के बारे में विस्तार से जानते है।

राशन कार्ड पर अब ये 9 चीजें भी मिलेगा

राशन कार्ड लाभार्थियों को अब सामान्य जरूरतों के अनुसार 9 चीजें देने की घोषणा किया गया है। इनमें ये सभी सामाग्री शामिल है –

  1. गेहूं।
  2. दाल।
  3. चना।
  4. चीनी।
  5. नमक।
  6. सरसों का तेल।
  7. आटा।
  8. सोयाबीन।
  9. मसाला।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड में अब जोड़े जाएंगे नाम, वंचित परिवार ऐसे कर सकते हैं आवेदन

प्रमुख 4 प्रकार के राशन कार्ड जारी किये जाते है

  1. बीपीएल – BPL राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को दिया जाता है।
  2. एपीएल – जो परिवार गरीबी रेखा से ऊपर की श्रेणी में आते है उन्हें APL राशन कार्ड जारी किये जाते है।
  3. अन्नपूर्णा – ऐसे व्यक्ति जो निराश्रित है, उन्हें यह कार्ड जारी किया जाता है।
  4. अंत्योदय – अत्यंत गरीब परिवारों को अंत्योदय राशन कार्ड दिए जाते है।

ऐसे बनवा सकते है अपना राशन कार्ड

अगर आपके पास अभी तक राशन कार्ड नहीं है, तो आप भी आवेदन करके राशन कार्ड प्राप्त कर सकते है। इसके लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया के अनुसार आवेदन करना होगा –

  • सबसे पहले राशन दुकान या खाद्य विभाग से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
  • आप अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट से भी ये फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।
  • फिर आवेदन फॉर्म को भरें और पात्रता सम्बंधित सभी डॉक्यूमेंट फॉर्म के साथ लगा दें।
  • अब आवेदन को खाद्य विभाग में जमा कर दें।
  • आपके आवेदन की जाँच प्रक्रिया के बाद आपको राशन कार्ड मिल जायेगा।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड के नियम बदल गए हैं, इन 5 लोगों के राशन कार्ड रद्द हो जाएंगे

नई राशन कार्ड योजना में अपना नाम ऐसे देखें

नई राशन कार्ड योजना के अनुसार अब 9 खाद्य सामाग्री भी दिया जायेगा। इस योजना में आपका नाम है या नहीं ये भी जरूर चेक कर लें। नाम देखने की प्रक्रिया ये है –

  • सबसे पहले nfsa.gov.in वेबसाइट को ओपन कीजिये।
  • इसके बाद मेनू में राशन कार्ड विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • फिर दिए गए लिस्ट में अपने राज्य का नाम चुनें।
  • अब मेनू में राशन कार्ड की पात्रता सूची विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • फिर अपना जिला, तहसील एवं ग्राम पंचायत का नाम चुनें।
  • इसके बाद राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगी।
  • इसमें आप अपना नाम देख सकते है।

सरकार की नई राशन कार्ड योजना के अनुसार 9 खाद्य सामाग्री प्रदान करने की घोषणा आपको कैसा लगा, क्या ये योजना राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए मददगार साबित होगा ? अपने विचार नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है।

Team Mera Ration

Team Mera Ration

meraration.in वेबसाइट पर आपको नई राशन कार्ड में नाम देखना, राशन कार्ड डाउनलोड करना, नया राशन कार्ड अप्लाई करना, राशन कार्ड फॉर्म और राशन कार्ड की सभी नई - नई सर्विसेज की जानकारी मिलेगा। मेरा राशन टीम सभी लेटेस्ट जानकारी इस वेबसाइट पर पब्लिश करती है।

Related Post

2025 में राशन कार्ड कैसे बनाएं 2 तरीका

Ration Card Portal : सभी राज्यों का नई राशन कार्ड पोर्टल लिंक

राशन कार्ड में पत्नी का नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन

खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जोड़े 2025 (आसान तरीका)

1 thought on “राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, चावल के अलावा अब ये 9 चीजें भी मिलेगा”

  1. विनोद शर्मा सत्यम शर्मा ऋषभ सोनाली शिवम आकांक्षा

    Reply

Leave a Comment