नया राशन कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या करना पड़ता है

Team Mera Ration

By Team Mera Ration

Updated on:

राशन कार्ड के द्वारा गरीब परिवारों को कम कीमत में चांवल, गेहूं, दाल, नमक आदि प्रदान किया जाता है। अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत केंद्र सरकार ने 5 साल तक 5 किलो प्रति व्यक्ति प्रतिमाह फ्री राशन देने की घोषणा किया है। खाद्य विभाग द्वारा नए राशन कार्ड बनवाने के लिए समय-समय पर नियम एवं प्रक्रिया में बदलाव किया जाता है। इसलिए अधिकांश लोगों के मन में यह सवाल आता है कि नया राशन कार्ड बनवाने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है ? चलिए हम यहां इसकी पूरी जानकारी आपको प्रदान करते हैं।

नया राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले हमें पात्रता संबंधी सभी डॉक्यूमेंट तैयार करना पड़ता है। क्योंकि बिना डॉक्यूमेंट के आपका राशन कार्ड नहीं बनेगा। डॉक्यूमेंट तैयार होने के बाद नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना पड़ता है। आवेदन आप दो माध्यम से कर सकते हैं, ऑनलाइन या ऑफलाइन। आवेदन जमा करने के उपरांत आपके आवेदन की जांच किया जाएगा। जांच प्रक्रिया में सही पाए जाने पर आपका नया राशन कार्ड बन जाएगा।

new ration card making process

नया राशन कार्ड बनवाने के लिए यह डॉक्यूमेंट जमा करना पड़ता है

नया राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो सबसे पहले पात्रता संबंधित सभी डॉक्यूमेंट तैयार कर ले। क्योंकि आवेदन फॉर्म के साथ यह सभीडॉक्यूमेंट जमा करना पड़ता है। डॉक्यूमेंट की लिस्ट निम्नलिखित है –

  • पासपोर्ट साइज़ की 3 फोटोग्राफ।
  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
  • पैन कार्ड की फोटोकॉपी।
  • ड्राइविंग लाइसेंस।
  • मतदाता पहचान पत्र।
  • वर्तमान की टेलीफ़ोन बिल जो आवेदक के नाम पर हो।
  • एलपीजी कार्ड जो आवेदक के नाम पर हो।
  • मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी।
  • सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा जारी पहचान पत्र।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड चालू है या बंद है ऐसे पता करें

नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना पड़ता है

पात्रता संबंधित सभी डॉक्यूमेंट तैयार होने के बाद आवेदन करना पड़ता है। आवेदन करने के लिए खाद्य विभाग द्वारा जारी किया गया आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। इसके अलावा आप खाद्य विभाग की अधिकारी ऑनलाइन वेब पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है –

  • नया राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आवेदन फार्म प्राप्त करें। आवेदन फार्म आपको खाद्य विभाग के अधिकारीक पोर्टल पर या खाद्य विभाग कार्यालय से मिल जाएगा।
  • आवेदन फार्म प्राप्त कर लेने के बाद फार्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे। ध्यान दें कि दिए गए जानकारी में किसी भी प्रकार की कोई गलती ना हो।
  • आवेदन फार्म में मुखिया का नाम एवं सभी सदस्यों का नाम के अलावा सभी का आधार नंबर देना अनिवार्य है। इसलिए ध्यान से सभी का आधार नंबर आवेदन फार्म में जरूर भरें।
  • आवेदन फार्म को भली भांति भरने के बाद जहां-जहां आवेदक का हस्ताक्षर करने के लिए जगह दिया गया है, वहां अपना हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान जरूर लगाए।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद तैयार किए गए सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी आवेदन फार्म के साथ अटैच कर दें।
  • फिर तैयार किया गया आवेदन फर्म को खाद्य विभाग के कार्यालय में जमा कर दें। जमा करने के उपरांत अपने आवेदन की पावती लेना ना भूले।
  • आपके आवेदन की जांच उपरांत 15 से 30 दिनों के भीतर नया राशन कार्ड आपको जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद आप राशन दुकान से राशन ले सकेंगे।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड में नाम है या नहीं ऐसे पता करें

नया राशन कार्ड बनवाने से संबंधित प्रश्न (FAQ)

नया राशन कार्ड बनवाने के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं?

नए राशन कार्ड बनवाने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवार आवेदन कर सकते हैं। ऐसे परिवार जिनके पास चार पहिया वाहन है, घर में ऐसी लगा है या इनकम टैक्स भरते हैं, वह राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। अगर आपने अपात्र होते हुए भी नया राशन कार्ड बनवा लिया है, तब उसे फौरन सरेंडर कर देना चाहिए।

राशन कार्ड बन नहीं रहा है क्या करें?

अगर आपके आवेदन करने के बाद भी आपका राशन कार्ड नहीं बन रहा है, तब तक पहले आपको इसका कारण पता करना चाहिए। इसके लिए आप खाद्य विभाग में लिखित आवेदन देकर या सूचना का अधिकार लगाकर यह पता करें कि आपका राशन कार्ड क्यों नहीं बन रहा है। क्योंकि अगर आप पात्र हैं, तो आपका राशन कार्ड जरूर बनना चाहिए।

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े?

अगर आपका राशन कार्ड बनवाने के बाद परिवार में नए सदस्य आ जाते हैं, तब उसका नाम भी अपने राशन कार्ड में शामिल करवा सकते हैं। इसके लिए एक आवेदन फार्म भरे हैं, जिसमें नए सदस्य का नाम आधार नंबर आदि जानकारी भरना है। फिर उस सदस्य से संबंधित निर्धारित डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लगाकर खाद्य विभाग में जमा कर दें। आपके आवेदन की जांच उपरांत नए सदस्य का नाम भी आपके राशन कार्ड में जुड़ जाएगा।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड बना है कि नहीं चेक ऐसे करें ऑनलाइन

नया राशन कार्ड बनवाने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है, इसकी संपूर्ण जानकारी हमने यहां बताया है। अब कोई भी नए आवेदक जिनका राशन कार्ड नहीं बना है, बहुत आसानी से अपना राशन कार्ड बनवा पाएगा। अगर नए राशन कार्ड बनवाने में आपको किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं। राशन कार्ड से संबंधित ऐसे ही नई-नई एवं लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिए meraration.in धन्यवाद !

Team Mera Ration

Team Mera Ration

meraration.in वेबसाइट पर आपको नई राशन कार्ड में नाम देखना, राशन कार्ड डाउनलोड करना, नया राशन कार्ड अप्लाई करना, राशन कार्ड फॉर्म और राशन कार्ड की सभी नई - नई सर्विसेज की जानकारी मिलेगा। मेरा राशन टीम सभी लेटेस्ट जानकारी इस वेबसाइट पर पब्लिश करती है।

Related Post

राजस्थान खाद्य सुरक्षा में अपना नाम कैसे देखें 2024-25

Ration Card eKYC : राशन कार्ड ई-केवाईसी की चिंता नहीं करें, अब मिलेंगे पर्याप्त समय

Ration Card Download 2024 : घर बैठे राशन कार्ड डाउनलोड करना हुआ आसान

राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, चावल के अलावा अब ये 9 चीजें भी मिलेगा

Leave a Comment