New Ration Card Apply : खाद्य विभाग द्वारा संचालित राशन कार्ड (Ration Card) योजना का लाभ अधिकांश लोगों को मिल रहा है। लेकिन कई ऐसे परिवार भी है, जिनका राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है। अगर आप भी ऐसे परिवार में शामिल है, तो अब आप नई राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। खाद्य विभाग ने नई राशन कार्ड हेतु अप्लाई करने की प्रक्रिया को अब और आसान बना दिया है।
नई राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा शुरू हो जाने से अब घर बैठे राशन कार्ड बनाया जा सकता है। लेकिन अधिकांश लोगों को इस सुविधा के बारे में नहीं पता है। जिसके कारण आज भी राशन दुकान या खाद्य विभाग के कार्यालय में जाकर परेशान होते रहते हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां आप बहुत ही सरल तरीके से जान पाएंगे कि नई राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते हैं ?
इसे पढ़ें – राशन कार्ड में नाम ऐसे जोड़े मोबाइल से
विषय-सूची
नई राशन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें ऑनलाइन
- नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले अपने राज्य की खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। आपको State Food Portals पर सभी राज्यों का वेबसाइट मिल जाएगा।
- अपने राज्य की खाद्य विभाग की वेबसाइट ओपन करने के बाद दिए गए मेनू में राशन कार्ड पंजीकरण विकल्प को सेलेक्ट करें।
- फिर आप अपने आधार कार्ड नंबर एवं मोबाइल नंबर के द्वारा लॉगिन कीजिए। फिर मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी कोड को वेरीफाई करके वेबसाइट में लॉगिन हो जाएंगे।
- लॉगिन करने के बाद मेनू में नई राशन कार्ड अप्लाई विकल्प को सेलेक्ट करना है। इसके बाद राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए एक ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा।
- यहाँ ऑनलाइन फॉर्म को ध्यान से भरना है। जैसे आवेदक का नाम, पिता / पति का नाम, वर्तमान पता, आधार कार्ड नंबर एवं परिवार के सभी सदस्यों का नाम ऑनलाइन फॉर्म में भरना है।
- नया राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई फॉर्म भरने के बाद आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना है। क्या-क्या डॉक्यूमेंट अपलोड करना है, उसकी लिस्ट आप नीचे चेक कर सकते हैं।
- फॉर्म भरने एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके नए राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
- आपके द्वारा ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आपका आवेदन फार्म संबंधित अधिकारी / कर्मचारी के पास जाएगा। वहां से आपकी पात्रता की जांच उपरांत आपके आवेदन की स्वीकृत किया जायेगा।
- आवेदन स्वीकृत होने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा। इस मैसेज में राशन कार्ड का नंबर या रेफरेंस नंबर होगा। इसे ध्यान से नोट करके रखें।
- नई राशन कार्ड के लिए आपका आवेदन स्वीकृत होने के बाद आप ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आपको 15 से 30 दिनों के भीतर फिजिकल राशन कार्ड भी मिल जाएगा।
ध्यान दें – अगर आपके राज्य की आधिकारिक खाद्य विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा उपलब्ध नहीं हो, तब आप ग्राहक सेवा केंद्र या कियोस्क सेंटर से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नई राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन अपलोड किये जाने वाले डॉक्यूमेंट की लिस्ट
- पासपोर्ट साइज की फोटो।
- आधार कार्ड नंबर।
- निवास का प्रमाण।
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- भिन्न रूप से सक्षम/शारीरिक रूप से विकलांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- तिब्बतियों के मामले में, तिब्बती कल्याण सोसायटी या तिब्बती निपटान अधिकारी से प्रमाण पत्र।
- आवश्यकता के अनुसार समर्पण/विलोपन/मृत्यु/जन्म/विवाह प्रमाण पत्र/न्यायालय के आदेश।
इसे पढ़ें – नई राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखें
सारांश (Summary) –
नई राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए अपने राज्य के अधिकारी खाद्य विभाग की वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद मेनू में राशन कार्ड पंजीकरण को भी सेलेक्ट करें। फिर अपने मोबाइल नंबर एवं आधार नंबर के द्वारा लॉगिन करें। इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म को भरकर निर्धारित सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दें। फिर सबमिट बटन पर क्लिक करके नई राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
इसे पढ़ें – राशन कार्ड क्यों बंद हो रहा है, ये है असली कारण
नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन से संबंधित प्रश्न (FAQ)
नई राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन अप्लाई करना नहीं आता क्या करें?
नई राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन अप्लाई करना नहीं आता तब आप अपने नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र या कियोस्क सेंटर से भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए संबंधित सेंटर में जाकर सभी जानकारी प्रदान करें एवं जरूरी डॉक्यूमेंट को देना है. इसके बाद कुछ मामूली फीस लेकर आपका राशन कार्ड अप्लाई हो जाएंगे।
राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद कब तक राशन कार्ड बनेगा?
राशन कार्ड हेतु अप्लाई करने के बाद 15 से 30 दिनों के भीतर आपको राशन कार्ड मिल जाएगा। लेकिन इसके लिए आपके आवेदन में कोई भी त्रुटि नहीं होना चाहिए। साथ ही जमा किए गए डॉक्यूमेंट में कोई कमी नहीं होना चाहिए। अगर आपके आवेदन में कुछ कमी पाई जाती है, तब राशन कार्ड बनने में और अधिक समय लग सकता है।
राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी राशन कार्ड नहीं बन रहा है क्या करें?
अगर आपका राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी राशन कार्ड नहीं बन रहा है। तब आपको खाद्य विभाग में जाकर पता करना चाहिए कि क्यों नहीं कर रहा है। अगर वहां आपको संतोष प्रद जवाब नहीं दिया जाता है, तब सीधा अपने जिला कलेक्टर के कार्यालय में जाकर लिखित शिकायत कीजिए।
नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें, इसकी स्टेप By स्टेप पूरी जानकारी हमने यहां बताया है। अब कोई भी व्यक्ति नई राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएगा। अगर राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने में आपको कोई परेशानी आ रही हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं। राशन कार्ड से संबंधित ऐसे ही नई-नई एवं लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिए mera ration धन्यवाद !
मेरै पास राशनकार्ड नहीं है मैं क्या करु
Devntin koreti gam ghota dogripara banpartapur kaker jeela hai