महाराष्ट्र का राशन कार्ड कैसे चेक करें 2024

Team Mera Ration

By Team Mera Ration

Updated on:

महाराष्ट्र का राशन कार्ड चेक करने के लिए सबसे पहले rcms.mahafood.gov.in वेब पोर्टल को ओपन करें। इसके बाद मेनू में राशन कार्ड विकल्प को चुने और नो योर राशन कार्ड ऑप्शन में जाएं। फिर कैप्चा कोड वेरीफाई करें। इसके बाद अपना राशन कार्ड नंबर इंटर करके सबमिट करें। फिर आपका राशन कार्ड से संबंधित सभी डिटेल्स स्क्रीन पर खुल जाएगी। यहां आप अपना राशन कार्ड चेक कर सकते हैं।

खाद्य विभाग महाराष्ट्र ने राशन कार्ड चेक करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। जिससे अब कोई भी राशन कार्ड धारक एवं आम नागरिक घर बैठे राशन कार्ड डीटेल्स चेक कर पाएगा। लेकिन इसके लिए निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया का मालूम होना बहुत आवश्यक है। इसलिए यहां हम महाराष्ट्र राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करते हैं, इसकी पूरी प्रक्रिया बता रहे।

महाराष्ट्र राशन कार्ड चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया

1. rcms.mahafood.gov.in को ओपन करें

सबसे पहले आरसीएमएस के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में rcms.mahafood.gov.in टाइप करके सर्च करें।

2. Know Your Ration Card को चुनें

आरसीएमएस की वेबसाइट खोलने के बाद स्क्रीन पर कई सारे विकल्प दिखाई देंगे। हमें राशन कार्ड डीटेल्स चेक करना है। इसलिए मेनू में राशन कार्ड को चुनें। फिर नीचे दिए गए Know Your Ration Card विकल्प को सेलेक्ट करें।

maharashtra ration card check 1

3. कॅप्टचा कोड वेरीफाई करें

इसके बाद स्क्रीन पर कैप्चा कोड वेरिफिकेशन आएगा। यहां दिए गए कोड को निर्धारित बॉक्स में भरें और वेरीफाई बटन पर क्लिक करें।

maharashtra ration card check 2

4. राशन कार्ड नंबर एंटर करें

अब एक सर्च बॉक्स खुलेगा। यहां सबसे पहले अपना राशन कार्ड नंबर भरे। फिर व्यू रिपोर्ट बटन को सेलेक्ट कीजिए। जैसे यहाँ स्क्रीनशॉट में हमने दिखाया है।

maharashtra ration card check 3

5. राशन कार्ड महाराष्ट्र चेक करें

जैसे ही आपका राशन कार्ड नंबर वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर राशन कार्ड की पूरी डिटेल्स खुल जाएगी। जैसे जिला, डीएफएसओ, AFSO एवं राशन दुकान की जानकारी। यहां अपना राशन कार्ड चेक कर सकते हैं।

maharashtra ration card check 4

इसे पढ़ें – महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

महाराष्ट्र राशन कार्ड चेक से संबंधित प्रश्न

अपना राशन कार्ड नंबर कैसे प्राप्त करें?

अगर आपको अपना राशन कार्ड नंबर नहीं मालूम तब आपको अपना राशन कार्ड को चेक करना है। उसमें आपके कार्ड का नंबर दिया होगा। अगर आपके पास राशन कार्ड भी नहीं है तब ऑनलाइन महाराष्ट्र राशन कार्ड की लिस्ट चेक करें। उसमें आपको आपका राशन कार्ड नंबर मिल जाएगा।

राशन कार्ड लिस्ट महाराष्ट्र चेक कैसे करें?

राशन कार्ड लिस्ट महाराष्ट्र चेक करने के लिए rcms.mahafood.gov.in पोर्टल में जाना है। फिर अपना जिला, तहसील एवं राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करना है। इसके बाद राशन कार्ड की लिस्ट खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

महाराष्ट्र राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

महाराष्ट्र राशन कार्ड चेक करने में कोई समस्या आये या राशन कार्ड सुविधा का लाभ लेने में कोई समस्या आये तो हेल्पलाइन नंबर 1800-22-4950 या 1967 पर कॉल कर सकते है।

महाराष्ट्र राशन कार्ड चेक कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप हमने यहाँ बताया है। अब कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से maharashtra राशन कार्ड चेक कर पायेगा। अगर राशन कार्ड चेक करने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये meraration.in धन्यवाद !

Team Mera Ration

Team Mera Ration

meraration.in वेबसाइट पर आपको नई राशन कार्ड में नाम देखना, राशन कार्ड डाउनलोड करना, नया राशन कार्ड अप्लाई करना, राशन कार्ड फॉर्म और राशन कार्ड की सभी नई - नई सर्विसेज की जानकारी मिलेगा। मेरा राशन टीम सभी लेटेस्ट जानकारी इस वेबसाइट पर पब्लिश करती है।

Related Post

Maharashtra Ration Card 2024 : महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

2 thoughts on “महाराष्ट्र का राशन कार्ड कैसे चेक करें 2024”

Leave a Comment