MP Ration Card 2025 : मध्यप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

Team Mera Ration

By Team Mera Ration

Updated on:

मध्यप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट (MP Ration Card) में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट राशन मित्र को ओपन करना है। इसके बाद राशन कार्ड धारक परिवार विकल्पों को सेलेक्ट करना है। फिर अपने जिले का नाम, लोकल बॉडी का नाम और राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करें। फिर एमपी राशन कार्ड की लिस्ट खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम देख सकते हैं।

एमपी खाद्य विभाग ने सभी राशन कार्ड धारकों की सहूलियत के लिए ऑनलाइन अधिकारी वेब पोर्टल बनाया है, जहां कोई भी राशन धारक बिना किसी परेशानी के घर बैठे राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया मालूम होना बहुत आवश्यक है। इसलिए यहां हम मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, इसकी पूरी प्रक्रिया बता रहे है।

Madhya Pradesh Ration Card (Summary)

योजना का नाममध्य प्रदेश राशन कार्ड योजना
विभागखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
लाभकम कीमत में राशन प्रदान करना
लाभार्थीमध्यप्रदेश
यहाँ जानेंगेएमपी राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखना
आधिकारिक वेबसाइटrationmitra.nic.in

इसे पढ़ें – राशन मित्र पात्रता पर्ची डाउनलोड करें ऑनलाइन

मध्यप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?

1. rationmitra.nic.in को ओपन करें

MP Ration Card list में अपना नाम ऑनलाइन चेक करने के लिए राशन मित्र की आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में rationmitra.nic.in टाइप करके सर्च करें। आपकी सुविधा के लिए इस वेबसाइट का लिंक हमने यहाँ दे दिया है – rationmitra.nic.in

2. राशन कार्ड धारक परिवार को चुनें

राशन मित्र की आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। हमें राशन कार्ड की नई लिस्ट में अपना नाम देखना है, इसलिए यहां मेनू में वर्तमान लाभार्थी (परिवार राशन कार्ड धारक परिवार) विकल्प को सेलेक्ट करना है।

madhya pradesh ration card 1

3. अपने जिले का नाम चुनें

अगले स्टेप में हमें अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना है। यहां पर आपको मध्य प्रदेश के सभी जिलों का नाम दिखाई देगा। इस लिस्ट में अपने जिले का नाम खोजें और उसे सेलेक्ट करें।

madhya pradesh ration card 2

4. Local Body सेलेक्ट करें

जिला का नाम सेलेक्ट करने के बाद हमें लोकल बॉडी सेलेक्ट करना है। इसके लिए स्क्रीन पर आपको लोकल बॉडी की लिस्ट दिखाइए। इस लिस्ट में अपने लोकल बॉडी का नाम सेलेक्ट करें।

madhya pradesh ration card 3

5. FPS कोड को सेलेक्ट करें

लोकल बॉडी का नाम सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर आपको एफपीएस यानि राशन दुकान का नाम दिखाई देगा। इस लिस्ट में आपको अपने राशन दुकान का नाम खोजना है। फिर दुकान के नाम के सामने दिए गए FPS कोड को सेलेक्ट करना है।

madhya pradesh ration card 4

6. मध्यप्रदेश राशन कार्ड में नाम देखें

जैसे ही राशन दुकान का कोड सिलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर आपको उस राशन दुकान में जितने भी राशन कार्ड धारक होंगे इसकी लिस्ट दिखाई देगा। यहां पर राशन धारक का नाम, राशन कार्ड का प्रकार एवं परिवार आईडी दिखाई देगा। इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते हैं।

madhya pradesh ration card 5

District Wise MP Ration Card List

मध्यप्रदेश के सभी जिलों की लिस्ट जिनका राशन कार्ड में नाम ऑनलाइन चेक कर सकेंगे –

AgarMalwa (आगर मालवा)Khargone (खरगौन)
Alirajpur (अलीराजपुर)Mandla (मंडला)
Anuppur (अनूपपुर)Mandsaur (मंदसौर)
Ashok Nagar (अशोकनगर)Morena (मुरैना)
Balaghat (बालाघाट)Narsinghpur (नरसिंहपुर)
Barwani (बड़वानी)Neemuch (नीमच)
Betul (बैतूल)Niwari (निवाड़ी)
Bhind (भिण्‍ड)Panna (पन्ना)
Bhopal (भोपाल)Raisen (रायसेन)
Burhanpur (बुरहानपुर)Rajgarh (राजगढ़)
Chhatarpur (छतरपुर)Ratlam (रतलाम)
Chhindwara (छिंदवाड़ा)Rewa (रीवा)
Damoh (दमोह)Sagar (सागर)
Datia (दतिया)Satna (सतना)
Dewas (देवास)Sehore (सीहोर)
Dhar (धार)Seoni (सिवनी)
Dindori (डिंडौरी)Shahdol (शहडोल)
Guna (गुना)Shajapur (शाजापुर)
Gwalior (ग्वालियर)Sheopur (श्योपुर)
Harda (हरदा)Shivpuri (शिवपुरी)
Hoshangabad (होशंगाबाद)Sidhi (सीधी)
Indore (इंदौर)Singrouli (सिंगरौली)
Jabalpur (जबलपुर)Tikamgarh (टीकमगढ़)
Jhabua (झाबुआ)Ujjain (उज्जैन)
Katni (कटनी)Umaria (उमरिया)
Khandwa (खण्‍डवा)Vidisha (विदिशा)

मध्य प्रदेश राशन कार्ड से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

मध्य प्रदेश राशन कार्ड में नाम कैसे देखें ?

मध्य प्रदेश राशन कार्ड में नाम देखने के लिए राशन मित्र की आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। फिर अपनी जिला, लोकल बॉडी और राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करना है। इसके बाद एमपी राशन कार्ड की लिस्ट खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम देख सकते हैं।

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची मध्य प्रदेश कैसे देखें?

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची मध्य प्रदेश देखने के लिए राशन मित्र की वेबसाइट को ओपन कीजिए। फिर जिला, लोकल बॉडी और राशन दुकान का नाम चुने। इसके बाद ग्राम पंचायत के अनुसार राशन कार्ड सूची खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम देख सकते हैं।

एमपी राशन कार्ड में नाम नहीं है क्या करें

अगर आपका नाम एमपी राशन कार्ड लिस्ट में नहीं है, तो आपको नई राशन कार्ड की आवेदन करना होगा। इसके लिए राशन कार्ड का आवेदन फार्म प्राप्त करें और उसे बिना गलती किये भरें। फिर सभी डॉक्यूमेंट के साथ फॉर्म को संबंधित अधिकारी के पास जमा कर दें। आपका नाम भी राशन कार्ड लिस्ट में शामिल हो जाएगा।

मध्यप्रदेश राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप हमने यहाँ बताया है। अब कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से एमपी राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक कर पायेगा। अगर राशन कार्ड देखने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera ration धन्यवाद !

Team Mera Ration

Team Mera Ration

meraration.in वेबसाइट पर आपको नई राशन कार्ड में नाम देखना, राशन कार्ड डाउनलोड करना, नया राशन कार्ड अप्लाई करना, राशन कार्ड फॉर्म और राशन कार्ड की सभी नई - नई सर्विसेज की जानकारी मिलेगा। मेरा राशन टीम सभी लेटेस्ट जानकारी इस वेबसाइट पर पब्लिश करती है।

Related Post

राशन मित्र पात्रता पर्ची डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन

Leave a Comment