राशन कार्ड योजना में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए खाद्य विभाग ने राशन कार्ड को आधार नंबर से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। इससे राशन कार्ड योजना का लाभ ले रहे अपात्र लोगों की वेरिफिकेशन करके उनका राशन कार्ड बंद किया जा रहा है। जिससे इस योजना का लाभ सिर्फ गरीब परिवारों को मिल सके। लेकिन अभी तक राशन कार्ड योजना के लिए पात्र गरीब राशन कार्ड धारक भी अपने राशन कार्ड में आधार कार्ड को लिंक नहीं करवाएं है।
राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन सुविधा प्रदान किया गया है। अगर अभी तक आपने लिंक नहीं करवाया है, तो फौरन लिंक करवाइए। ताकि राशन कार्ड योजना का लाभ बिना किसी परेशानी के आपको मिलता रहे। राशन कार्ड को आधार नंबर कैसे लिंक करना है, इसकी पूरी प्रक्रिया हम आपको बता रहे है। तो चलिए शुरू करते है।
इसे पढ़ें – राशन कार्ड चालू है या बंद है ऐसे पता करें
विषय-सूची
राशन कार्ड को आधार नंबर से लिंक कैसे करें ?
नजदीकी राशन दुकान में आधार कार्ड को राशन कार्ड से जोड़ा जा सकता है। इसके लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करें –
- सबसे पहले नजदीकी राशन दुकान या स्थानीय खाद्य विभाग के कार्यालय में जाइये।
- राशन कार्ड की फोटोकॉपी एवं मुखिया के साथ सभी सदस्यों की आधार कार्ड अपने पास रखें।
- मुखिया का पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ भी अपने साथ में ले जाएँ।
- अगर आपके बैंक अकाउंट में आधार नंबर लिंक नहीं हो तब बैंक पासबुक की फोटोकॉपी भी अपने साथ ले जाएँ।
- साथ में ले गए सभी डॉक्यूमेंट को अधिकृत अधिकारी / कर्मचारी / राशन दुकान संचालक के पास जमा करें।
- अधिकारी / कर्मचारी / राशन दुकान संचालक आपसे फिंगरप्रिंट लेगा। ताकि प्रथम बार आपका वेरिफिकेशन किया जा सकें।
- जैसे ही डॉक्यूमेंट सबमिट होगा और फिंगरप्रिंट वेरीफाई होगा, आपको एक मैसेज प्राप्त होगा। इसमें आधार कार्ड आपके राशन कार्ड से लिंक होने की सूचना होगा।
राशन कार्ड को आधार नंबर से ऑनलाइन कैसे जोड़े ?
कई राज्य आधार कार्ड नंबर को राशन कार्ड से लिंक करने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करती है। इसके लिए यहाँ बताया जा रहा प्रक्रिया का पालन करें –
- सबसे पहले अपने राज्य की ऑफिसियल खाद्य विभाग की वेबसाइट को ओपन करें – State Food Portals
- वेबसाइट में आधार राशन कार्ड लिंक करने का विकल्प को चुनें।
- अब अपना राशन कार्ड नंबर एंटर कीजिये।
- अपना आधार कार्ड नंबर एंटर कीजिये।
- अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर कीजिये।
- फिर Continue / Submit बटन को सेलेक्ट करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड प्राप्त होगा।
- ओटीपी को एंटर करके आधार नंबर को राशन कार्ड से लिंक करने के लिए रिक्वेस्ट सबमिट कीजिये।
इसे पढ़ें – नए राशन कार्ड बनवाने के नए नियम
आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
राशन कार्ड को आधार से लिंक के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है –
- सत्यापन के लिए मूल आधार कार्ड के साथ आपके राशन कार्ड की फोटोकॉपी।
- परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
- परिवार के मुखिया के आधार की फोटोकॉपी।
- परिवार के मुखिया का पासपोर्ट आकार का फोटो।
- यदि बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, तो बैंक पासबुक की फोटोकॉपी।
- मोबाइल नंबर।
राशन कार्ड आधार कार्ड से जुड़ा है या नहीं चेक कैसे करें ?
राशन कार्ड आधार नंबर से जुड़ा है या नहीं ये घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते है। इसके लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन कीजिए –
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से मेरा राशन ऐप डाउनलोड कीजिए।
- अब एप्प को ओपन करके सभी परमिशन को Allow कर दे।
- इसके बाद होमपेज पर Aadhaar Seeding विकल्प को चुनें।
- अपना राशन कार्ड नंबर इंटर करके सबमिट कीजिए।
- राशन कार्ड आधार कार्ड नंबर से जुड़ा है या नहीं चेक करें।
इसे पढ़ें – राशन कार्ड बना है कि नहीं ऐसे चेक करें ऑनलाइन
राशन कार्ड आधार लिंक से सम्बन्धित प्रश्न (FAQs)
राशन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें ?
राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम उपलब्ध कराया गया है। आप सभी डॉक्यूमेंट के साथ राशन दुकान से लिंक करवा सकते हैं। इसके अलावा आप खाद्य विभाग की ऑफिशल वेबसाइट से जाकर भी ऑनलाइन आधार नंबर को राशन कार्ड से लिंक कर सकते हैं।
क्या राशन कार्ड को आधार से जोड़ना जरुरी है ?
हां, राशन कार्ड को आधार से जोड़ना जरूरी है। खाद्य विभाग ने इसे अनिवार्य कर दिया है। अगर आपका राशन कार्ड से आधार जुड़ा नहीं होगा, तब आपका राशन कार्ड बंद हो सकता है एवं राशन मिलने में परेशानी आ सकती है।
राशन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं चेक कैसे करें ?
राशन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं इसके लिए मेरा राशन ऐप डाउनलोड करके अपने राशन कार्ड नंबर के द्वारा चेक कर सकते हैं। इसके अलावा अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर राशन दुकान से भी फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन करके लिंकिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं।
राशन कार्ड को आधार नंबर से जोड़ने के लिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन तरीका बताया गया है। अब कोई भी राशन कार्ड धारक अपने राशन कार्ड में आधार लिंक करवा पाएंगे। अगर राशन कार्ड में आधार नंबर लिंक करने में कोई परेशानी आएगी तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera ration धन्यवाद !
ration mein number