राशन कार्ड बनने के बाद हितग्राहियों को एक राशन कार्ड नंबर जारी किया जाता है। इस राशन कार्ड नंबर के द्वारा ही राशन दुकान से राशन मिलता है। इसके साथ ही राशन कार्ड से संबंधित ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सेवाओं के लिए राशन कार्ड नंबर पूछा जाता है। अगर आपको अपना राशन कार्ड नंबर नहीं पता है, तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। खाद्य विभाग की नई सर्विस के द्वारा आप घर बैठे ऑनलाइन अपना राशन कार्ड का नंबर चेक कर सकते हैं।
खाद्य विभाग ने राशन कार्ड से संबंधित अधिकांश सर्विस ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। जिसमें ऑनलाइन राशन कार्ड नंबर पता करना भी शामिल है। लेकिन अधिकांश राशन कार्ड धारकों को इन ऑनलाइन सुविधा के बारे में नहीं पता है। इसलिए यहां हम ऑनलाइन अपना राशन कार्ड नंबर चेक कैसे करें, इसकी पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं। इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप बिना किसी परेशानी के अपना या किसी का भी राशन कार्ड नंबर निकाल सकेंगे।
इसे पढ़ें – Ration Card Transfer : राशन कार्ड ट्रांसफर ऐसे करें ऑनलाइन
विषय-सूची
राशन कार्ड का नंबर पता कैसे करें ऑनलाइन
1. nfsa.gov.in को ओपन कीजिये
राशन कार्ड का नंबर पता करने के लिए सबसे पहले खाद्य सुरक्षा की ऑनलाइन वेबसाइट ओपन कीजिए। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में nfsa.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहां दिए गए लिंक को चुनिए। इस लिंक के द्वारा आप आसानी से खाद्य सुरक्षा के आधिकारिक वेबसाइट में जा सकेंगे।
2. Ration Card Details को सेलेक्ट करें
खाद्य सुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद मेनू में आपको राशन कार्ड सर्विस की कई विकल्प दिखाई देंगे। हमें अपना राशन कार्ड नंबर पता करना है, इसलिए मेनू में राशन कार्ड डिटेल्स (Ration Card details) विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
3. अपने राज्य (State) का नाम चुनें
अब स्क्रीन पर भारत के उन सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा, जहां राशन कार्ड योजना संचालित है। इस लिस्ट में अपने राज्य का नाम खोजिए और उसे सेलेक्ट करें।
4. जिला (District) का नाम सेलेक्ट करें
अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करने के बाद आपके राज्य की आधिकारिक राशन कार्ड वेबसाइट खुल जाएगी। यहां सबसे पहले अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें। फिर ग्रामीण या शहरी विकल्प में अपने क्षेत्र के अनुसार Rural या Urban राशन कार्ड को सेलेक्ट करें। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने यहां बताया है।
5. अपने ब्लॉक (Block) का नाम चुनें
इसके बाद आपके द्वारा सेलेक्ट किए हुए जिला के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट दिखाई देगी। ब्लॉक की लिस्ट में अपने ब्लॉक (Block) का नाम खोजें और उसे सेलेक्ट करें।
6. ग्राम पंचायत (Panchayat) का नाम चुनें
अपना ब्लॉक या तहसील सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत की लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में अपने ग्राम पंचायत (Panchayat) का नाम खोजकर उसे सेलेक्ट कीजिए।
7. गांव (Village) का नाम सेलेक्ट करें
ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी गांव की लिस्ट खुल जाएगी। यहां आप जिस गांव (Village) में रहते हैं, उस गांव का नाम सेलेक्ट करें।
8. अपना राशन कार्ड नंबर पता करें
अपने गांव का नाम सेलेक्ट करने के बाद उस गांव की सभी राशन कार्ड धारकों की लिस्ट खुल जाएगी। यहाँ राशन कार्ड नंबर, राशन कार्ड का प्रकार, राशन कार्ड धारक का नाम, पिता / पति का नाम, राशन कार्ड में शामिल सदस्य की संख्या आदि जानकारी दिखाई देगा। इस लिस्ट में अपने नाम के सामने अपना राशन कार्ड नंबर देख सकते है।
इसे पढ़ें – राशन कार्ड चालू है या बंद है ऐसे पता करें
State Wise Ration Card Number Check
राशन कार्ड नंबर चेक करने के लिए हमने यहाँ स्टेट वाइज ऑनलाइन वेबसाइट का लिंक दे रहे है। इस वेबसाइट पर जाकर आप अपना राशन कार्ड नंबर पता कर सकते है।
सारांश (Summary) :
राशन कार्ड का नंबर पता करने के लिए सबसे पहले अपने राज्य की खाद्य विभाग की ऑफिशल वेबसाइट ओपन कीजिए। इसके बाद अपना जिला का नाम, ब्लॉक का नाम, ग्राम पंचायत का नाम एवं राशन दुकान का नाम सिलेक्ट कीजिए। इसके बाद सभी राशन कार्ड धारकों की लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में आप अपने नाम के सामने अपना राशन कार्ड का नंबर चेक कर सकते हो।
इसे पढ़ें – राशन कार्ड से नाम ऐसे हटाए ऑनलाइन
राशन कार्ड नंबर चेक से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
राशन कार्ड नंबर कैसे निकलेगा?
राशन कार्ड की वेबसाइट से ऑनलाइन राशन कार्ड नंबर निकलेगा। इसके लिए अपने राज्य की राशन कार्ड की वेबसाइट को ओपन कीजिए। फिर अपने जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत एवं राशन दुकान का नाम सेलेक्ट कीजिए। फिर राशन कार्ड धारकों की लिस्ट में अपने नाम के सामने राशन कार्ड नंबर निकाल सकते हैं।
आधार कार्ड से राशन कार्ड का नंबर कैसे निकाले?
आधार कार्ड से राशन कार्ड का नंबर निकालने के लिए अपने राज्य की स्टेट फूड पोर्टल को ओपन कीजिए। फिर आधार नंबर से राशन कार्ड चेक करने का विकल्प को सेलेक्ट कीजिए। अब अपना आधार नंबर इंटर करके राशन कार्ड नंबर निकाल सकते हैं। इसके अलावा आप राशन कार्ड की लिस्ट में भी अपना राशन कार्ड नंबर चेक कर सकते हैं।
राशन कार्ड नंबर चेक करना है कैसे करें ?
राशन कार्ड नंबर चेक करना है तो सबसे पहले खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कीजिए। इसके बाद अपने राज्य का नाम, जिला का नाम, ब्लॉक का नाम एवं ग्राम पंचायत के नाम सेलेक्ट करके सबमिट कीजिये। फिर राशन कार्ड धारक की लिस्ट में अपने नाम के सामने राशन कार्ड नंबर चेक कर सकते है।
राशन कार्ड नंबर पता कैसे करें, इसकी पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप हमने यहां बताया है। अब कोई भी राशन कार्ड धारक घर बैठे ऑनलाइन अपने राशन कार्ड का नंबर चेक कर पाएंगे। अगर राशन कार्ड नंबर निकालने में आपको कोई परेशानी आ रही हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera ration धन्यवाद !
Rasan card se adhar link hua hai