राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ा जाता है। इस योजना में राशन कार्ड जुड़ जाने से कई सारी महत्वपूर्ण योजनाओं का फायदा मिलता है। अगर आपका राशन कार्ड अभी तक खाद्य सुरक्षा लिस्ट में नहीं जुड़ा है, तब बिना देर किए अपना नाम इस योजना में जुड़वाना चाहिए। क्योंकि इसमें आपका नाम शामिल हो जाने के बाद अधिक लाभ मिलेगा।
खाद्य सुरक्षा योजना में राशन कार्ड को जोड़ने के लिए बहुत ही आसान तरीका उपलब्ध कराया गया है। लेकिन अधिकांश राशन कार्ड धारकों को इसकी सही जानकारी नहीं होने के कारण खाद्य विभाग के कार्यालय में परेशान होते रहते हैं। इसलिए यहां हम खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने की पूरी प्रक्रिया स्टेप By स्टेप बता रहे हैं। इसके लिए क्या – क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, इसकी जानकारी भी यहां मिलेगी। तो चलिए, शुरू करते हैं।
इसे पढ़ें – खाद्य सुरक्षा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
विषय-सूची
खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के लिए ये डॉक्यूमेंट लगेंगे
खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के लिए डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है। ये अलग – अलग राज्यों के अनुसार अलग – अलग हो सकता है। हमने यहाँ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज की लिस्ट दे रहे है –
- मूल राशन कार्ड की छायाप्रति।
- सभी सदस्यों का आधार कार्ड की छायाप्रति।
- निवास प्रमाण पत्र।
- आय प्रमाण पत्र।
- अन्य डॉक्यूमेंट यदि लागू हो तो।
खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने की प्रक्रिया (स्टेप By स्टेप)
कई राज्यों में पात्र राशन कार्ड धारकों का नाम ऑटोमैटिक खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ जाता है। लेकिन नहीं जुड़ा हो तब अपना नाम जोड़ने की प्रक्रिया इस प्रकार है –
- खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। फॉर्म आपको राशन दुकान, खाद्य विभाग से मिल जायेगा। आप यहाँ दिए गए लिंक से आवेदन फॉर्म को पीडीएफ में डाउनलोड भी कर सकते है – Khadya Surakhsa Form
- आवेदन फार्म प्राप्त करने के बाद इसे बिना गलती किए ध्यान से भरना है। जैसे राशन कार्ड धारक का नाम, माता-पिता का नाम, राशन कार्ड नंबर, वर्तमान पता आदि जानकारी।
- अब राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों का नाम, माता-पिता का नाम, मुखिया से संबंध, आधार कार्ड नंबर आदि जानकारी भरना है।
- आवेदन फार्म को अच्छे से भरने के बाद शपथ पत्र स्व – घोषणा पत्र को भरकर इसमें अपना हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाना है।
- अब आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट की छाया प्रति आवेदन फार्म के साथ अटैच करना है। इसके लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे उसकी जानकारी पहले ही हमने आपको बताया है।
- आवेदन फॉर्म तैयार होने के बाद इसे राशन दुकान या खाद्य विभाग के कार्यालय में जमा करना है। जमा करने के बाद पावती लेना ना भूले।
- अब आपके आवेदन की जांच किया जाएगा, जांच प्रक्रिया में सही पाए जाने के बाद आपका नाम खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड में जुड़ जाएगा।
ध्यान दें की खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग-अलग आवेदन फॉर्म भरना होता है। इसके अलावा कई राज्यों में आवेदन फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं होती। पात्र लाभार्थियों का नाम ऑटोमेटेकली खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ जाता है।
इसे पढ़ें – राशन कार्ड में यूनिट ऐसे जोड़े ऑनलाइन
सारांश (Summary) :
खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले आवेदन फार्म प्राप्त कीजिए। आवेदन फार्म प्राप्त करने के बाद इसे ध्यान से भरिए। फिर आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लगाकर राशन दुकान या खाद्य विभाग में जमा कर दीजिए। आपके आवेदन की जांच प्रक्रिया के बाद पात्र पाए जाने पर आपका नाम भी खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ जाएगा। आप अपने राज्य के राशन कार्ड की वेबसाइट पर खाद्य सुरक्षा लिस्ट में अपना नाम देख भी सकते हैं।
खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
खाद्य सुरक्षा फॉर्म कैसे प्राप्त करें ?
खाद्य सुरक्षा फॉर्म प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी राशन दुकान में जा सकते हैं। इसके अलावा आप खाद्य विभाग के कार्यालय से भी इस फॉर्म को प्राप्त कर सकते हैं। आप ऑनलाइन अपने राज्य की राशन कार्ड वेबसाइट से इस फॉर्म को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
खाद्य सुरक्षा में नाम है या नहीं चेक कैसे करें ?
खाद्य सुरक्षा में नाम है या नहीं चेक करने के लिए सबसे पहले खाद्य सुरक्षा की सरकारी वेब पोर्टल को ओपन कीजिए। इसके बाद मेनू में राशन कार्ड को सेलेक्ट कीजिए। फिर अपने राज्य का नाम चुनिए। इसके बाद अपने जिला, ब्लॉक ग्राम पंचायत एवं गांव का नाम सेलेक्ट करके खाद्य सुरक्षा में नाम देख सकते हैं।
खाद्य सुरक्षा में नाम नहीं जुड़ा है क्या करें ?
खाद्य सुरक्षा में नाम नहीं जुड़ा है, तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदन फार्म प्राप्त करके इसे ध्यान से भरिए। फिर पात्रता संबंधित सभी डॉक्यूमेंट की छाया प्रति लगाकर इसे खाद्य विभाग के कार्यालय में जमा कर दीजिए। आपके आवेदन की जांच प्रक्रिया के बाद आपका नाम भी खाद्य सुरक्षा में जुड़ जाएगा।
खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे, इसकी पूरी जानकारी स्टेप By स्टेप हमने यहां बताया है। अब कोई भी लाभार्थी नई खाद्य सुरक्षा योजना में अपना नाम शामिल करवा पाएंगे। अगर खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने में आपको कोई भी परेशानी आये, तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे। राशन कार्ड योजना से सम्बंधित ऐसे ही नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera ration धन्यवाद !