गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की एक सूची बनाई जाती है। इस सूची को बीपीएल लिस्ट कहा जाता है। छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग ने khadya.cg.nic.in वेब पोर्टल पर bpl list उपलब्ध कराया है। जिससे अब कोई भी आम नागरिक घर बैठे ऑनलाइन बीपीएल की नई सूची में अपना नाम चेक कर सकता है। इसके अलावा यह भी जान सकते हैं की वर्तमान में किन-किन लोगों का नाम नई बीपीएल लिस्ट में शामिल है।
बीपीएल लिस्ट छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक करने के लिए सीजी खाद्य की आधिकारिक वेबसाइट khadya.cg.nic.in में जाइए। इसके बाद अपना जिला का नाम, ग्रामीण / शहरी क्षेत्र, नगरीय निकाय या ब्लॉक का नाम, वार्ड या ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें। सभी डिटेल सेलेक्ट करने के बाद सबमिट कर दीजिए। जैसे ही डिटेल वेरीफाई होगा, नई बीपीएल लिस्ट स्क्रीन में खुल जाएगी। यहां पर आप बीपीएल लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
khadya.cg.nic.in BPL List Online चेक करने की प्रक्रिया
1. khadya.cg.nic.in पोर्टल खोलें
बीपीएल लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए सीजी खाद्य की आधिकारिक वेब पोर्टल में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में khadya.cg.nic.in टाइप करके सर्च करें या यहां दिए गए लिंक को चुने। इसके बाद खाद विभाग के आधिकारिक पोर्टल खुल जाएगा।
2. छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा ऑनलाइन को चुनें
सीजी खाद्य की आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर आपको बहुत सारी विकल्प दिखाई देंगे। हमें बीपीएल लिस्ट चेक करना है, इसलिए यहां मेनू में छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा ऑनलाइन के विकल्प को सेलेक्ट करें।
3. BPL पीडीऍफ़ वितरण को चुनें
इसके बाद सार्वजनिक रिपोर्ट चेक करने का बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे। यहां पर BPL पीडीऍफ़ वितरण ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिए।
4. जिला, विकासखंड एवं ग्राम पंचायत चुनें
फिर स्क्रीन पर आपको एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा। यहां पर सबसे पहले अपने जिला का नाम सेलेक्ट करें। फिर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र का चुनाव करें। इसके बाद नगरी निकाय या विकासखंड को सेलेक्ट करें। इसी तरह वार्ड या ग्राम पंचायत का नाम चुने। सभी डिटेल सेलेक्ट करने के बाद जानकारी देखें बटन पर क्लिक कीजिए।
5. CG Khadya BPL List देखें
जैसे ही डिटेल्स वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर बीपीएल लिस्ट खुल जाएगी। यहां पर मुखिया का नाम, पिता / पति का नाम आदि विवरण दिया रहेगा। इस नई बीपीएल लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
6. बीपीएल लिस्ट डाउनलोड करें
छत्तीसगढ़ बीपीएल लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के अलावा इस लिस्ट को आप प्रिंट या डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसके लिए ऊपर दिए गए PDF Print बटन को सेलेक्ट करें। इसके बाद बीपीएल लिस्ट को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
CG Ration Card : छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
सीजी बीपीएल लिस्ट से संबंधित प्रश्न (FAQ)
छत्तीसगढ़ बीपीएल लिस्ट क्या है?
छत्तीसगढ़ बीपीएल लिस्ट ऐसे परिवारों की एक सूची है, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं। इन परिवारों की दैनिक जीवन में सुधार हेतु सरकारी योजनाओं का अतिरिक्त लाभ दिया जाता है। जिससे इन परिवारों के जीवन स्तर में सुधार हो सके।
बीपीएल लिस्ट में नाम आने से क्या फायदे मिलते हैं?
बीपीएल लिस्ट में नाम आ जाने से सरकारी योजनाओं के लाभ में प्राथमिकता मिलती है। जैसे राशन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना आदि। सरकारी योजनाओं का लाभ अन्य वर्गों की अपेक्षा पहले और अधिक मिलता है।
सीजी बीपीएल लिस्ट में अपना नाम कैसे जोड़े?
अगर आपका नाम नई बीपीएल लिस्ट में नहीं आया है, तो आपको सरकार द्वारा किया जाने वाले आर्थिक सर्वेक्षण का इंतजार करना होगा। समय-समय पर सरकार आर्थिक सर्वेक्षण करवाती है, जिससे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की पहचान करके उन्हें ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सकें।
khadya.cg.nic.in BPL List चेक कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप हमने यहाँ बताया है। अब कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से छत्तीसगढ़ बीपीएल लिस्ट में नाम चेक कर पायेगा। अगर ऑनलाइन लिस्ट चेक करने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये meraration.in धन्यवाद !