Haryana Ration Card 2024 : हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

Team Mera Ration

By Team Mera Ration

Updated on:

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट (Haryana Ration Card) में अपना नाम देखने के लिए खाद्य विभाग के आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन करें। फिर राज्य में हरियाणा को चुनें। इसके बाद रिपोर्ट में राशन कार्ड को सेलेक्ट करें। फिर अपना DFSO, AFSO एवं FPS सिलेक्ट कीजिए। इसके बाद हरयाणा राशन कार्ड की लिस्ट खुल जाएगी। इसमें अपना नाम देख सकते हैं।

हरियाणा खाद्य विभाग ने राशन कार्ड धारकों की सहूलियत के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। इस वेब पोर्टल पर राशन कार्ड से संबंधित जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन राशन कार्ड की डीटेल्स देखने के लिए निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया मालूम होना आवश्यक है। इसलिए यहां हम हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें इसकी पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं।

Haryana Ration Card (Summary)

योजना का नामहरियाणा राशन कार्ड योजना
विभागखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
लाभकम कीमत में राशन प्रदान करना
लाभार्थीहरियाणा
यहाँ जानेंगेHaryana राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखना
आधिकारिक वेबसाइटnfsa.gov.in

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?

1. nfsa.gov.in को ओपन करें

Haryana Ration Card लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक करने के लिए खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में https://nfsa.gov.in टाइप करके सर्च करें।

2. Haryana को चुनें

खाद्य विभाग की आधिकारिक वेब पोर्टल खुलने के बाद स्क्रीन पर सभी राज्यों का लिस्ट दिखाई देगा। इस लिस्ट में हरियाणा को खोजें और उसे सेलेक्ट कीजिए।

haryana ration card 1

3. Ration Card को चुनें

अब यहां राशन कार्ड से संबंधित जानकारी देखने के लिए बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे। हमें राशन कार्ड की लिस्ट चेक करना है, इसलिए यहां राशन कार्ड विकल्प को सेलेक्ट करें।

haryana ration card 2

4. DFSO को सेलेक्ट करें

हरियाणा के अंतर्गत आने वाले सभी DFSO का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहां पर आप जिस DFSO का राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखना चाहते हैं, उसे DFSO का नाम यहां से लिफ्ट कीजिए।

haryana ration card 3

5. AFSO को सेलेक्ट करें

DFSO सेलेक्ट करने के बाद पूरे जिले के अंतर्गत आने वाले सभी AFSO की लिस्ट स्क्रीन में दिखाई देगा। यहां पर आप जिस AFSO का राशन कार्ड लिस्ट देखना चाहते हैं उसका नाम सिलेक्ट कीजिए।

haryana ration card 4

6. राशन दुकान (FPS) चुनें

AFSO सिलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी राशन दुकानदारों की लिस्ट स्क्रीन में दिखाई देगा। यहां पर आप जिस राशन दुकान का राशन कार्ड लिस्ट देखना चाहते हैं उस राशन दुकान (FPS) को सेलेक्ट करें।

haryana ration card 5

7. हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट देखें

जैसे ही राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर उस राशन दुकान के अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्ड धारकों की लिस्ट खुल जाएगी। यहां पर राशन कार्ड धारक का नाम, पिता का नाम, राशन कार्ड नंबर आदि डिटेल्स दिया रहेगा। यहां राशन कार्ड की पूरी लिस्ट देख सकते हैं।

haryana ration card 6

District Wise Haryana Ration Card List

हरियाणा के सभी जिलों की लिस्ट जिनका राशन कार्ड में नाम ऑनलाइन चेक कर सकेंगे –

Ambala (अम्बाला)Kurukshetra (कुरुक्षेत्र)
Bhiwani (भिवानी)Mahendragarh (महेंद्रगढ़)
Charkhi Dadri (दादरी)Nuh (नूहं)
Faridabad (फरीदाबाद)Palwal (पलवल)
Fatehabad (फतेहाबाद)Panchkula (पंचकुला)
Gurugram (गुरुग्राम)Panipat (पानीपत)
Hisar (हिसार)Rewari (रेवाड़ी)
Jhajjar (झज्जर)Rohtak (रोहतक)
Jind (जींद)Sirsa (सिरसा)
Kaithal (कैथल)Sonipat (सोनीपत)
Karnal (करनाल)Yamunanagar (यमुनानगर)

हरयाणा राशन कार्ड से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें?

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए NFSA के अधिकारी वेबसाइट को ओपन कीजिए। फिर अपना राज्य सेलेक्ट करें। इसके बाद रिपोर्ट में राशन कार्ड को चुने। फिर अपना DFSO, AFSO और और राशन दुकान चुनें। इसके बाद राशन कार्ड की लिस्ट खुल जाएगी। यहां पर अपना नाम देख सकते हैं।

ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट हरियाणा कैसे देखें?

ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट हरियाणा देखने के लिए एनएफएसए की वेबसाइट में जाइए और अपना राज्य का नाम चुने। फिर रिपोर्ट में राशन कार्ड को सेलेक्ट करें। इसके बाद अपना DFSO, AFSO और राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करें। फिर ग्राम पंचायत के अनुसार राशन कार्ड की लिस्ट खुल जाएगी। इसमें अपना नाम देख सकते हैं।

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं आया है क्या करें?

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं आने पर आपको फिर से आवेदन करना पड़ेगा। इसके लिए संबंधित विभाग से आवेदन फार्म प्राप्त करें। फिर इस आवेदन फार्म को बिना गलती किया पूरी तरह भरें। इसके बाद सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी आवेदन फार्म के साथ लगाकर खाद विभाग में जमा कर दें। आपकी पात्रता के अनुसार आपका नाम नई राशन कार्ड लिस्ट में शामिल हो जाएगा।

हरियाणा राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप हमने यहाँ बताया है। अब कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से Haryana राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक कर पायेगा। अगर राशन कार्ड देखने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये meraration.in धन्यवाद !

Team Mera Ration

Team Mera Ration

meraration.in वेबसाइट पर आपको नई राशन कार्ड में नाम देखना, राशन कार्ड डाउनलोड करना, नया राशन कार्ड अप्लाई करना, राशन कार्ड फॉर्म और राशन कार्ड की सभी नई - नई सर्विसेज की जानकारी मिलेगा। मेरा राशन टीम सभी लेटेस्ट जानकारी इस वेबसाइट पर पब्लिश करती है।

Related Post

अब राशन कार्ड पर 10 लाख तक लोन मिलेगा, ऐसे कर सकते है आवेदन

2 thoughts on “Haryana Ration Card 2024 : हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें”

Leave a Comment