Gujarat Ration Card 2024 : गुजरात राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

Team Mera Ration

By Team Mera Ration

Updated on:

Gujarat Ration Card List 2024 में अपना नाम कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी यहां मिलेगा। खाद्य विभाग ने गुजरात राशन कार्ड से संबंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है। जिससे अब कोई भी राशन कार्ड होल्डर घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा नई राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक कर पाएंगे। लेकिन अधिकांश लोगों को इस ऑनलाइन सुविधा के बारे में बिल्कुल भी पता नहीं है।

गुजरात राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए उपलब्ध कराए गए वेब पोर्टल में निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होता है। इसके बाद आप बहुत आसानी से सभी राशन कार्ड धारकों का नाम घर बैठे देख पाएंगे। इससे आप यह जान सकते हैं कि किसका किसका राशन कार्ड बना हुआ है और किसका नाम राशन कार्ड से कट चुका है। तो चलिए हम आपको गुजरात राशन कार्ड देखने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताते हैं।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड को आधार नंबर से लिंक ऐसे करें

Gujarat Ration Card (Summary)

योजना का नामगुजरात राशन कार्ड योजना
विभागखाद्य विभाग
लाभकम कीमत में राशन प्रदान करना
लाभार्थीगुजरात
यहाँ जानेंगेगुजरात राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखना
आधिकारिक वेबसाइटipds.gujarat.gov.in

गुजरात राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?

1. ipds.gujarat.gov.in को ओपन करें

Gujarat Ration Card लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक करने के लिए खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में ipds.gujarat.gov.in टाइप करके सर्च करें। आपकी सुविधा के लिए हमने इस वेबसाइट का लिंक यहाँ दे रहे है – ipds.gujarat.gov.in

2. वर्ष एवं माह सेलेक्ट करें

राशन कार्ड गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन में एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा। यहां सबसे पहले वर्ष सेलेक्ट करें। इसके बाद माह सेलेक्ट करें। फिर कैप्चा कोड को भरकर GO बटन को चुनें।

gujarat ration card 1

3. Region (जिला) सेलेक्ट करें

अब स्क्रीन पर गुजरात के अंतर्गत आने वाले सभी रीजन यानी जिला का नाम दिखाई देगा। इस लिस्ट में आप अपने जिले का नाम खोजें और उसे सेलेक्ट कीजिए।

gujarat ration card 2

4. Region (ब्लॉक) सेलेक्ट करें

अपने जिला का नाम सेलेक्ट करने के बाद उस जिले के अंतर्गत आने वाले सभी रीजन यानी ब्लॉक का नाम दिखाई देगा। इस लिस्ट में अपने ब्लॉक का नाम खोजें और उसे सेलेक्ट कीजिए।

gujarat ration card 3

5. राशन कार्ड को सेलेक्ट करें

अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करने के बाद उस ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी एरिया की लिस्ट दिखाई देगा। आप जिस एरिया के अंतर्गत आते हैं, उस एरिया के सामने दिए गए राशन कार्ड के अलग-अलग प्रकार (AAY, APL, BPL) में अपने राशन कार्ड को सेलेक्ट करें। जैसे यहां स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

gujarat ration card 4

6. गुजरात राशन कार्ड में नाम देखें

जैसे ही राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर सभी पात्र राशन कार्ड धारकों की लिस्ट खुल जाएगी। यहाँ राशन कार्ड होल्डर का नाम एवं राशन कार्ड नंबर आदि डिटेल्स दिखाई देगा। गुजरात राशन कार्ड की इस नई लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

gujarat ration card 5

इसे पढ़ें – राशन कार्ड चालू है या बंद है ऐसे पता करें

District Wise Gujarat Ration Card List

गुजरात के सभी जिलों की लिस्ट जिनका राशन कार्ड में नाम ऑनलाइन चेक कर सकेंगे –

Ahmedabad (अहमदाबाद)Kheda (खेड़ा)
Amreli (अमरेली)Mahisagar (महीसागर)
Anand (आनंद)Mehsana (मेहसाणा)
Aravalli (अरावली)Morbi (मोरबी)
Banaskantha (बनासकांठा)Narmada (नर्मदा)
Bharuch (भरुच)Navsari (नवसारी)
Bhavnagar (भावनगर)Panchmahal (पंचमहल)
Botad (बोटाड)Patan (पाटन)
Chhota Udaipur (छोटा उदयपुर)Porbandar (पोरबंदर)
Dahod (दाहोद)Rajkot (राजकोट)
Dang (डांग)Sabarkantha (साबरकांठा)
Devbhoomi Dwarka (देवभूमि द्वारका)Surat (सूरत)
Gandhinagar (गांधीनगर)Surendranagar (सुरेंद्रनगर)
Gir Somnath (गिर सोमनाथ)Tapi (तापी)
Jamnagar (जामनगर)Vadodara (वड़ोदरा)
Junagadh (जूनागढ़)Valsad (वलसाड)
Kutch (कच्छ)

सारांश –

गुजरात राशन कार्ड में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले ipds.gujarat.gov.in वेबसाइट को ओपन कीजिए। इसके बाद वर्ष एवं माह सेलेक्ट करके सबमिट कीजिए। फिर अपने जिला का नाम एवं ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद एरिया के अंतर्गत अपने राशन कार्ड के प्रकार को चुनें। अब स्क्रीन में गुजरात राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

इसे पढ़ें – नए राशन कार्ड बनवाने के नए नियम

गुजरात राशन कार्ड से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

गुजरात राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें?

गुजरात राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले खाद्य विभाग के आधिकारिक वेब पोर्टल ipds.gujarat.gov.in वेबसाइट को ओपन कीजिए। इसके बाद अपना जिला एवं ब्लॉक का नाम चुने। फिर एरिया के अंतर्गत राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करें। अब स्क्रीन पर राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख सकेंगे।

गुजरात राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करें?

गुजरात राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए आधिकारिक ऑनलाइन वेब पोर्टल ipds.gujarat.gov.in को ओपन करें। इसके बाद वर्ष एवं माह सेलेक्ट करके सबमिट कीजिए। फिर बारी-बारी से अपने जिला का नाम, ब्लॉक का नाम एवं एरिया का नाम सेलेक्ट करके राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

गुजरात राशन कार्ड में नाम नहीं है क्या करें?

गुजरात राशन कार्ड में नाम नहीं है, तो आपको फिर से आवेदन करना होगा। राशन कार्ड हेतु आवेदन करने के लिए आवेदन फार्म प्राप्त करें। फिर सभी पात्रता संबंधी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लगाकर जमा कर दें। आपकी पात्रता के अनुसार गुजरात राशन कार्ड में नाम आ जाएगा।

गुजरात राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें, इसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप हमने यहां बताया है। अब कोई भी राशन कार्ड होल्डर घर बैठे ऑनलाइन नई राशन कार्ड लिस्ट चेक कर पाएंगे। अगर लिस्ट में अपना नाम देखने में कुछ परेशानी आएंगे, तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera ration धन्यवाद !

Team Mera Ration

Team Mera Ration

meraration.in वेबसाइट पर आपको नई राशन कार्ड में नाम देखना, राशन कार्ड डाउनलोड करना, नया राशन कार्ड अप्लाई करना, राशन कार्ड फॉर्म और राशन कार्ड की सभी नई - नई सर्विसेज की जानकारी मिलेगा। मेरा राशन टीम सभी लेटेस्ट जानकारी इस वेबसाइट पर पब्लिश करती है।

Related Post

Leave a Comment