राशन कार्ड योजना सिर्फ गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए है। लेकिन राशन कार्ड पर मिलने वाले लाभ को देखते हुए अमीर और आर्थिक रूप से मजबूत परिवार भी अपना राशन कार्ड बनवा चुके है। कई ऐसे लोग जिनके पास चार पहिया वाहन यानि फोर व्हीलर है, वे भी अपने नाम से राशन कार्ड जारी करवा लिए है। सरकार अब ऐसे लोगों की पहचान करके इनका नाम राशन कार्ड लिस्ट से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है।
फोर व्हीलर वालों का नाम राशन कार्ड से हटाने के बाद इसका लाभ उन गरीब परिवारों को मिलेगा, जिन्हे सच में इसकी जरुरत है। इसके साथ ही सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय भार में भी कमी आएगी।
इसे पढ़ें – राशन कार्ड की ई-केवाईसी प्रक्रिया को तुरंत रोकने की मांग, हो रही है भारी समस्या
विषय-सूची
परिवहन विभाग से मांगी गई फोर व्हीलर वालों की जानकारी
झुंझुनूं राजस्थान के खाद्य विभाग ने परिवहन विभाग से ऐसे लोगों की लिस्ट मांगी है, जिनके पास चार पहिया वाहन है। खेती किसानी के लिए ट्रेक्टर और व्यावसायिक केटेगरी के वाहन को छोड़कर जिनके पास कार है, उनकी जानकारी मांगा गया है। ऐसे लोगों की पहचान करके इनका नाम राशन कार्ड सूची से हटाया जायेगा। अब वे राशन दुकान से गेंहू नहीं ले सकेंगे।
खाद्य विभाग के पास ऐसे लोगों का नाम आया है, जिनके पास फोर व्हीलर है, फिर भी NFSA के तहत गेंहू प्राप्त कर रहे है। परिवहन विभाग से जानकारी मिलने के बाद इनका वेरिफिकेशन किया जायेगा। इसके बाद ऐसे सभी लोगों का नाम लिस्ट से हटाने की कयावद शुरू किया जायेगा।
अपात्र की श्रेणी में रहेंगे सभी चार पहिया वाहन के मालिक
ट्रेक्टर और व्यावसायिक केटेगरी के वाहन को छोड़कर चार पहिया वाहन के मालिक को अपात्र की श्रेणी में रखा गया है। खाद्य विभाग ने परिवहन विभाग से फोर व्हीलर मालिक का नाम और आधार कार्ड नंबर की जानकारी मांगी है। लिस्ट मिलने के बाद सभी लोगों का नाम सूची से हटाया जायेगा।
इसे पढ़ें – नए राशन कार्ड के लिए अब इतना इनकम होना जरुरी, ज्यादा होने पर नहीं बनेगा राशन कार्ड
वसूली और कानूनी कार्यवाही किया जायेगा
खाद्य विभाग ने राशन कार्ड योजना का लाभ सिर्फ गरीब लोगों के लिए शुरू किया है। लेकिन कई लोग गलत जानकारी देकर राशन कार्ड के लिए अप्लाई करके राशन कार्ड बनवा लेते है। ऐसे आवेदनों की वेरिफिकेशन करके आवेदन निरस्त किया जायेगा। इसके साथ ही इनसे वसूली करके कानूनी कार्यवाही भी किया जायेगा।
सरकार ने सभी अमीर आर्थिक रूप से मजबूत लोगों को अपना राशन कार्ड स्वयं से सरेंडर के लिए कहा है। इसके लिए कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। लेकिन इसके बावजूद राशन कार्ड योजना का लाभ लिया जा रहा है। अब ऐसे लोग वसूली और कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
नाम हटाने के लिए अभियान चलाने का निर्देश
राशन कार्ड में सदस्य का नाम जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे सभी प्राप्त हुए आवेदनों का निराकरण करके राशन कार्ड में महिला और बच्चों का नाम जोड़ा जा रहा है। खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने जिला कलेक्टर व जिला रसद अधिकारियों को अपात्र लोगों का नाम राशन कार्ड से हटाने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
फोर व्हीलर वालों का राशन कार्ड से नाम हटाने की कार्यवाही पर आपके क्या विचार है ? क्या ऐसे लोगों का नाम हटाकर इनसे वसूली किया जाना चाहिए ? अपना विचार नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है। राशन कार्ड से सम्बंधित ऐसे ही नई – नई एवं उपयोगी जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera ration धन्यवाद !