सरकार ने दिव्यांगों के लिए कई योजनाएं शुरू किया है। जैसे आवास योजना में प्राथमिकता देना, दिव्यांगों के लिए पेंशन योजना शुरू करना। ठीक इसी तरह खाद्य विभाग भी दिव्यांग राशन कार्ड जारी करता है। इस कार्ड के द्वारा दिव्यांगजन, राशन दुकान से बिल्कुल फ्री में राशन प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन अधिकांश दिव्यांगों को दिव्यांग राशन कार्ड कैसे बनाएं इसकी सही जानकारी नहीं है। जिसके कारण इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है।
अगर आपके घर में, परिवार में या रिश्तेदारी में कोई भी दिव्यांग है, तो उनका राशन कार्ड जरूर बनवाना चाहिए। क्योंकि राशन दुकान से राशन मिल जाए और सरकार की तरफ से पेंशन, तब वे भी समाज में एक सम्मान की जिंदगी जी पाएंगे। अगर आपको भी नहीं पता कि दिव्यांग राशन कार्ड कैसे बनवाया जाता है, तो यहां बताई गई जानकारी को ध्यान से पढ़िए। हमने यहां बहुत सरल तरीके से दिव्यांग राशन कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया बताया है।
इसे पढ़ें – अपने गांव की नई राशन कार्ड लिस्ट देखें
विषय-सूची
दिव्यांग राशन कार्ड कैसे बनवाएं ऑनलाइन
- दिव्यांग राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आवेदन फार्म प्राप्त कीजिए। आवेदन फार्म आप यहां दिए गए लिंक से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं – डाउनलोड फॉर्म, State Food Portals
- अगर आपको आवेदन फॉर्म ऑनलाइन नहीं मिल पा रहा हो, तब अपने राशन दुकान या खाद्य विभाग के कार्यालय या नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र से भी यह फार्म प्राप्त कर सकते हैं।
- आवेदन फॉर्म मिलने के बाद इसे ध्यान से भरिये। जैसे दिव्यांग का पूरा नाम, वर्तमान पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर आदि सभी जानकारी को भरना है।
- फॉर्म को भरने के बाद इसके साथ पात्रता संबंधित सभी डॉक्यूमेंट लगाना है। दिव्यांग राशन कार्ड के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, उसकी पूरी लिस्ट आप नीचे चेक कर सकते हैं।
- जैसे ही आवेदन फॉर्म तैयार हो जाएगी, इसे राशन दुकान या खाद्य विभाग के कार्यालय में जमा कर देना है। जमा करने के बाद आवेदन की पावती जरूर लीजिये।
- आपका आवेदन जमा होने के बाद खाद्य विभाग में इसकी जांच किया जाएगा। जांच प्रक्रिया में सही पाए जाने के बाद 15 से 30 दिनों के बीच दिव्यांग राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
इस तरह आवेदन करके बहुत आसानी से दिव्यांग राशन कार्ड बनवाया जा सकता है। इसके अलावा आप अपने स्टेट फूड पोर्टल में जाकर या ग्राहक सेवा केंद्र से दिव्यांग राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान दे कि ऑनलाइन अप्लाई करते समय पात्रता संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड करना है।
इसे पढ़ें – राशन कार्ड में यूनिट कैसे जोड़े ऑनलाइन
दिव्यांग राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
दिव्यांग राशन कार्ड बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट जमा करना अनिवार्य है। बिना डॉक्यूमेंट के आवेदन निरस्त हो जाएगा। इसके लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, उसकी पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते है –
- दिव्यांग का आधार कार्ड की फोटो कॉपी।
- पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ।
- दिव्यांग प्रमाण पत्र।
- मोबाइल नंबर।
- पता प्रमाणित करने के लिए बिजली बिल या राशन कार्ड की फोटो कॉपी।
- शपथ पत्र।
सारांश (Summary) :
दिव्यांग राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन फार्म प्राप्त करना है। फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं या राशन दुकान से प्राप्त कर सकते है। इसके बाद आवेदन फार्म को सही-सही भरिए एवं पात्रता संबंधित सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ अटैच कीजिए। फिर तैयार किए गए आवेदन फार्म को खाद्य विभाग में जमा कर दीजिए। निर्धारित प्रक्रिया के बाद आपका दिव्यांग राशन कार्ड बन जाएगा।
इसे पढ़ें – गरीबी रेखा राशन कार्ड ऐसे बनाये
दिव्यांग राशन कार्ड से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
दिव्यांग राशन कार्ड कैसे बनेगा?
दिव्यांग राशन कार्ड ऑनलाइन या ऑफलाइन बनेगा। इसके लिए आप आवेदन फार्म प्राप्त करके एवं डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लगाकर खाद्य विभाग में जमा कर दीजिए। इसके अलावा अपने स्टेट फूड पोर्टल पर या ग्राहक सेवा केंद्र से दिव्यांग राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
विकलांग राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
विकलांग राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र में जाइए। वहां आपसे निर्धारित मामूली फीस लेकर विकलांग राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देंगे। ध्यान दें कि ऑनलाइन अप्लाई करते समय पात्रता संबंधित सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करना अनिवार्य है।
दिव्यांग राशन कार्ड नहीं बन रहा क्या करें?
यह देखने में आया है कि कई राज्यों में दिव्यांगों का राशन कार्ड नहीं बनाया जा रहा है। अगर आप भी दिव्यांग है और आपका राशन कार्ड नहीं बन रहा है, तब आप सीधे खाद्य विभाग के कार्यालय में या जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत कीजिए। शिकायत करने के लिए आप आसपास के और दिव्यांगों को अपने साथ में ले जाएँ।
दिव्यांग राशन कार्ड कैसे बनवाएं, इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप हमने यहां बताया है। अब कोई भी दिव्यांगजन बहुत आसानी से अपना राशन कार्ड बनवा पाएगा। अगर आपको दिव्यांग राशन कार्ड बनवाने में किसी तरह की परेशानी आ रही है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera ration धन्यवाद !