राशन कार्ड की ई-केवाईसी प्रक्रिया को तुरंत रोकने की मांग, हो रही है भारी समस्या

Team Mera Ration

By Team Mera Ration

Published on:

राशन कार्ड की ई-केवाईसी प्रक्रिया चल रही है, जिसमें राशन कार्ड धारक लाइन लगाकर KYC करवा रहे है। राशन दुकान में केवाईसी करवाने वालों की भीड़ लग रही है। कई राशन कार्ड धारक रोजी मजदूरी की तलाश में अन्य जगहों पर है, उन्हें केवाईसी करवाने के लिए वापस अपने घर आना पड़ रहा है। ई-केवाईसी प्रक्रिया में भारी समस्या को देखते हुए RFC (Right to Food Campaign) ने सरकार से इसे तुरंत रोकने की मांग किया है।

इसे पढ़ें – नए राशन कार्ड के लिए अब इतना इनकम होना जरुरी, ज्यादा होने पर नहीं बनेगा राशन कार्ड

आरएफसी ने कहा तुरंत बंद हो ई-केवाईसी प्रक्रिया

सरकार उन सभी 81 करोड़ लोगों को ई-केवाईसी सत्यापन (जिनका नहीं हुआ है) करवाने के लिए कह रही है, जिनके पास राशन कार्ड हैं और जो एनएफएसए के तहत खाद्यान्न प्राप्त करते है। आरएफसी ने कहा गया है कि उसे देशभर के अलग – अलग जगहों से ई-केवाईसी करवाने में लोगों द्वारा बेहद परेशानी और समस्याओं का सामना करने की रिपोर्ट मिल रही है।

इस ई केवाईसी प्रक्रिया के कारण विभिन्न राज्यों से लोगों द्वारा अपने गांवों की ओर भागने की रिपोर्ट मिल रही है, क्योंकि उन्हें बताया जा रहा है कि पूरे परिवार का ई-केवाईसी नहीं मिलने पर उन्हें राशन मिलना बंद हो जाएगा।

नए राशन कार्ड जारी करने पर ध्यान देना चाहिए

आरएफसी ने अपने जारी एक बयान में कहा कि सरकार को ई-केवाईसी करवाने के बजाय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 8 करोड़ प्रवासी/असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को राशन कार्ड जारी करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने इस साल मार्च में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ई-श्रम पोर्टल में पंजीकृत लगभग 8 करोड़ प्रवासी श्रमिकों को दो महीने के भीतर राशन कार्ड प्रदान करने का आदेश दिया था, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत कवर नहीं हैं।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड केवाईसी के नाम पर 50 – 50 रूपये की वसूली, होगी कार्यवाही

राशन कार्ड धारकों को हो रही भारी समस्या

आरएफसी द्वारा जारी बयान में कहा कि राशन कार्ड धारकों को उनके फोन पर मैसेज मिल रहे हैं, जिसमें उन्हें अपने परिवार के सदस्यों के साथ नजदीकी राशन की दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करवाने के लिए कहा जा रहा है। राशन दुकान के मालिक भी कार्ड धारकों से कह रहे हैं कि ई-केवाईसी नहीं करवाने पर उन्हें राशन मिलना बंद हो जाएगा।

आरएफसी ने अपने एक बयान में कहा की अचानक ई केवाईसी की प्रक्रिया शुरू करने से लाभार्थी परिवारों में चिंता और संकट पैदा कर रहा है। केवाईसी के लिए राशन दुकान पर पूरे परिवार की उपस्थिति की आवश्यकता के कारण लोग भारी समस्या का सामना कर रहे है। बुजुर्गों और विकलांगों का ई-केवाईसी से बाहर रह जाने की संभावना है।

इसे पढ़ें – अब राशन कार्ड पर 10 लाख तक लोन मिलेगा, ऐसे कर सकते है आवेदन

राशन कार्ड की ई-केवाईसी प्रक्रिया को तुरंत रोकने की मांग पर आपके क्या विचार है ? क्या अभी केवाईसी नहीं करवाना चाहिए ? ई केवाईसी करवाने में आपको क्या – क्या समस्या आ रही है, नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। राशन कार्ड से सम्बंधित ऐसे ही नई – नई एवं उपयोगी जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera ration धन्यवाद !

Team Mera Ration

Team Mera Ration

meraration.in वेबसाइट पर आपको नई राशन कार्ड में नाम देखना, राशन कार्ड डाउनलोड करना, नया राशन कार्ड अप्लाई करना, राशन कार्ड फॉर्म और राशन कार्ड की सभी नई - नई सर्विसेज की जानकारी मिलेगा। मेरा राशन टीम सभी लेटेस्ट जानकारी इस वेबसाइट पर पब्लिश करती है।

Related Post

Ration Card eKYC : राशन कार्ड ई-केवाईसी की चिंता नहीं करें, अब मिलेंगे पर्याप्त समय

Ration Card Download 2024 : घर बैठे राशन कार्ड डाउनलोड करना हुआ आसान

राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, चावल के अलावा अब ये 9 चीजें भी मिलेगा

राशन कार्ड में अब जोड़े जाएंगे नाम, वंचित परिवार ऐसे कर सकते हैं आवेदन

24 thoughts on “राशन कार्ड की ई-केवाईसी प्रक्रिया को तुरंत रोकने की मांग, हो रही है भारी समस्या”

  1. मेरा राशन कार्ड नहीं बना है भाई साहब हमारा भी राशन कार्ड बनना चाहिए

    Reply
  2. मैं up का रहने वाला हूं एमपी में रोजगार के लिए रह रहे हैं मेरे बच्चे की किडनी ख़राब हैं डायलिसिस चल रहा है और अभी मैं मेरा राशन यहीं पर ले रहा हूं अब केवाईसी हो रही है मैं बच्चे की बिमारी के कारण up में केवाईसी कराने नहीं जा सकता आप से मेरा निवेदन है कि इस केवाईसी ऑनलाइन जनसेवा केंद्र द्वारा किया जाय क्योंकि यह समस्या सिर्फ हमारी नहीं है बहुत सारे लोगों की यह समस्या है धन्यबाद

    Reply
  3. Ration dealer mis bhi hai nahin karta hai ekyc company se chhutti lekar aate Hain to use time ke vaisi nahin karta jab company chale jaate Hain tab ke vahi se start karta hai fix date nahin deta hai isase kam chhut ja raha hai

    Reply
  4. राशन ई केवाईसी तत्काल बंद किया जाना चाहिए क्योंकि जो प्रभाव से मजदूर बाहर काम कर रहे हैं उनको कंपनी से ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल पा रही है अतः इसकी समय सीमा बढ़ाकर कम से कम 3 महीने कर देनी चाहिए जिससे प्रवासियों को आने में सुविधा हो सके और अपना केवाईसी कर सके
    बहरहाल इसको तत्काल प्रभाव से रोक देना चाहिए

    Reply
  5. मेरे बेटे की उम्र 18 वर्ष है। वह पूर्णतः विकलांग है। सरकार की ओर से राशन कार्ड में ई केवाईसी का प्रावधान किया गया है। पूर्णतः विकलांग होने के कारण उसका कोई भी फिंगर काम नहीं कर पा रहा है, जिसके चलते उसका राशन कार्ड में ई केवाईसी नहीं हो पा रहा है ।मेरा सरकार से आग्रह और निवेदन है कि ऐसे विकलांगों के लिए राशन कार्ड में ई केवाईसी का प्रावधान हटाया जाना चाहिए ।

    Reply
  6. ईकिवासी की कम से कम 8 से 10 महिने का टाइम देना चाहिए जो आदमी मजदूरी करने के लिए देश विदेश गया है वो लोग केसे आयगा।

    Reply
  7. राशन कार्ड की ई केवाईसी होना चाहिए क्योंकि बहुत लोग मर चुके हैं और उनके घर वाले राशन उठा रहे हैं बहुत लोग आ अपात्र फिर भी उनके घर वाले राशन ले रहे हैं अगर कोई परदेस में है तो 30 सितंबर तक केवाईसी करवा सकता है

    Reply
  8. बहुत लोग राशन कार्ड के लिए भटक रहे हैं उनका राशन कार्ड नहीं बन रहा है लेकिन कुछ हरामखोर लोग फर्जी राशन ले रहे हैं उनका राशन कार्ड निरस्त होगा तभी नया राशन कार्ड बनेगा इसलिए ई केवाईसी अनिवार्य है मैं केवाईसी का समर्थन करता हूं

    Reply
  9. Mera ration challan Nahin Hua Hai ration chalu karne ke liye kya karna padega Sa

    Mera ration chalu karna salasar chalu karne ke liye kya karna padega sar

    Reply
  10. Meri maa ki age 73 year ki h or unke finger print nhi ate h iska bi koi Samadhan hona chahiye.. finger print update bi kerva liye h ..

    Reply
  11. E-kyc ho rahi hai achhi bat hai per central govrment and state government se mera our ham sabhi janta janardan ka yahi request hai ki
    E-kyc comon survice centre k dwara online kiya jaye taki kisi ko v apni roji roti chalane me koi dikkat paresani naa ho! Jo jahan hai wahi se apna E-kyc verification complete kara sake
    “Thankyou”

    Reply
  12. मैं यूपी का रहने वाला हूं रोजगार के लिए पूरे परिवार के साथ फिलहाल मुंबई में रह रहा हूं मेरे तीन बच्चे हैं तीनों मुंबई में पढ़ रहे हैं गांव गया तो बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होगा और जाने आने का अलग खर्चा मेरी सरकार से यही गुजारिश है राशन कार्ड के केवाईसी का ऑनलाइन प्रक्रिया की जाए इस परेशानी का एक मैं ही हिस्सा नहीं हूं पूरे यूपी वाले हैं जो जो बाहर रह रहे हैं

    Reply

Leave a Comment