CG Ration Card 2024 : छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

Team Mera Ration

By Team Mera Ration

Updated on:

chhattisgarh-ration-card

छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग ने CG ration card list ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। सीजी नई जनभागीदारी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम घर बैठे ऑनलाइन देख सकते है। ये लिस्ट सीजी खाद्य की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस नई ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची छत्तीसगढ़ में पात्र नए आवेदक का नाम जोड़ा गया है। लेकिन साथ ही अपात्र पाए गए राशन कार्ड धारकों का नाम लिस्ट से हटाया गया है।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में किनका किनका नाम है और किनका नाम लिस्ट से कट गया है, ये घर बैठे ऑनलाइन चेक किया जा सकता है। लेकिन अधिकांश सीजी राशन कार्ड धारकों को नई लिस्ट चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं पता है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है कि छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ? तो चलिए जानते है।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड की केवाईसी (ekyc ) कैसे करवाए (सरल तरीका)

Chhattisgarh Ration Card (Summary)

योजना का नामछत्तीसगढ़ राशन कार्ड योजना
विभागखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
लाभकम कीमत में राशन प्रदान करना
लाभार्थीछत्तीसगढ़
यहाँ जानेंगेसीजी राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखना
आधिकारिक वेबसाइटkhadya.cg.nic.in

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?

1. khadya.cg.nic.in को ओपन करें

CG Ration Card में अपना नाम देखने के लिए सीजी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में khadya.cg.nic.in टाइप करके सर्च करें। आपकी सुविधा के लिए इस वेबसाइट का लिंक यहाँ दे रहे है – khadya.cg.nic.in

2. जनभागीदारी विकल्प को चुनें

CG khadya की आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर अलग – अलग राशन कार्ड सर्विसेज की लिस्ट दिखाई देगा। हमने सीजी राशन कार्ड में नाम देखना है, इसलिए यहाँ मेनू में जनभागीदारी विकल्प को चुनें।

chhattisgarh-ration-card

3. राशन कार्ड की जानकारी को चुनें

अब आपको छत्तीसगढ़ राशन कार्ड चेक करने का अलग – अलग विकल्प दिखाई देगा। हमने राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करना है, इसलिए यहाँ राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी विकल्प को चुनें।

chhattisgarh-ration-card

4. अपने जिला का नाम सेलेक्ट करें

इसके बाद स्क्रीन पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों का नाम दिखाई देगा। यहाँ अपने जिला या जिस जिले का राशन कार्ड चेक करना है उसे सेलेक्ट कीजिये।

chhattisgarh-ration-card

5. विकासखंड का नाम सेलेक्ट करें

जिला का नाम सेलेक्ट करने के बाद उस जिले के अंतर्गत आने वाले सभी विकासखंड की लिस्ट दिखाई देगा। अगर आप नगरीय क्षेत्र से है, तब यहाँ नगरीय निकाय सेलेक्ट कीजिये। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र का राशन कार्ड देखना चाहते है, तो यहाँ अपने विकासखंड का नाम चुनें।

chhattisgarh-ration-card

6. राशन दुकान एवं राशन कार्ड चुनें

विकासखंड का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी राशन दुकान का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहाँ अपने राशन दुकान का नाम खोजना है। फिर राशन दुकान के नाम के सामने राशन कार्ड का अलग – अलग प्रकार दिखाई देगा। आपको जिस राशन कार्ड में अपना नाम देखना हो उसे सेलेक्ट कीजिये।

chhattisgarh-ration-card

7. छत्तीसगढ़ राशन कार्ड में नाम देखें

जैसे ही राशन कार्ड का प्रकार सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगी। यहाँ राशन कार्ड नंबर, कार्ड धारक का नाम, पिता / पति का नाम आदि विवरण दिया रहेगा। यहाँ आप सीजी राशन कार्ड में अपना नाम चेक कर सकते है।

CG-Ration-Card

इसे पढ़ें – राशन कार्ड में किसका किसका नाम है ऐसे पता करें

District Wise CG Ration Card List

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की लिस्ट जिनका राशन कार्ड में नाम ऑनलाइन चेक कर सकेंगे –

Balod (बालोद)Kanker (कांकेर)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार)Kondagaon (कोण्डागांव)
Balrampur (बलरामपुर)Korba (कोरबा)
Bastar (बस्तर)Koriya (कोरिया)
Bemetara (बेमेतरा)Mahasamund (महासमुन्द)
Bijapur (बीजापुर)Mungeli (मुंगेली)
Bilaspur (बिलासपुर)Narayanpur (नारायणपुर)
Dantewada (दन्तेवाड़ा)Raigarh (रायगढ़)
Dhamtari (धमतरी)Raipur (रायपुर)
Durg (दुर्ग)Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Gariaband (गरियाबंद)Sukma (सुकमा)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)Surajpur (सूरजपुर)
Jashpur (जशपुर)Surguja (सुरगुजा)
Kabirdham (कबीरधाम)

सारांश (Summary) –

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड में अपना नाम ऑनलाइन देखने के लिए cg khadya की वेबसाइट khadya.cg.nic.in को ओपन कीजिये। इसके बाद मेनू में राशन कार्ड की जानकारी विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। अब अपने जिला और विकासखंड का नाम चुनें। फिर राशन दुकान का नाम और राशन कार्ड का प्रकार सेलेक्ट कीजिये। अब सीजी राशन कार्ड लिस्ट खुल जायेगा। यहाँ आप अपना नाम चेक कर सकते है।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड में यूनिट ऐसे जोड़े ऑनलाइन

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड में नाम कैसे देखें ?

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड में नाम देखने के लिए सीजी खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। फिर अपने जिला एवं विकासखंड का नाम सेलेक्ट करना है। अब राशन दुकान और राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करके सीजी राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक कर सकते हो।

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची छत्तीसगढ़ चेक कैसे करें ?

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची छत्तीसगढ़ चेक करने के लिए खाद्य विभाग की वेबसाइट khadya.cg.nic.in को ओपन करें। फिर मेनू में राशन कार्ड की जानकारी को सेलेक्ट कीजिये। अब अपने जिला और विकासखंड का नाम चुनें। इसके बाद राशन दुकान एवं राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करके ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची छत्तीसगढ़ देख सकते है।

जनभागीदारी राशन कार्ड में नाम नहीं है क्या करें ?

जनभागीदारी राशन कार्ड में नाम नहीं है तब आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन जमा करना होगा। इसके साथ ही सभी डॉक्यूमेंट की स्व प्रमाणित फोटोकॉपी सीजी खाद्य विभाग में जमा करने होंगे। फिर आपके आवेदन की जाँच उपरांत आपका नाम भी जनभागीदारी राशन कार्ड में आ जायेगा।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप हमने यहाँ बताया है। अब कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से सीजी राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक कर पायेगा। अगर राशन कार्ड देखने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera ration धन्यवाद !

Team Mera Ration

Team Mera Ration

meraration.in वेबसाइट पर आपको नई राशन कार्ड में नाम देखना, राशन कार्ड डाउनलोड करना, नया राशन कार्ड अप्लाई करना, राशन कार्ड फॉर्म और राशन कार्ड की सभी नई - नई सर्विसेज की जानकारी मिलेगा। मेरा राशन टीम सभी लेटेस्ट जानकारी इस वेबसाइट पर पब्लिश करती है।

Related Post

15 अगस्त के बाद 28 हजार राशन कार्ड बंद हो जायेगा, इस लिस्ट में आप तो नहीं

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची छत्तीसगढ़ कैसे देखें 2024

khadya.cg.nic.in BPL List 2024 – नई बीपीएल लिस्ट छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2024

Leave a Comment