छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Team Mera Ration

By Team Mera Ration

Updated on:

CG Ration Card Navinikaran Avedan : हर 5 साल में राशन कार्ड का नवीनीकरण करने का प्रावधान है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सरकार ने 76.94 लाख राशन कार्ड के नवीनीकरण करने की घोषणा कर दिया है। अगर आप एक राशन कार्ड धारक है, तो आपका राशन कार्ड का नवीनीकरण करके नया राशन कार्ड प्रदान किया जाएगा। लेकिन इससे पहले आपको ये जानना अत्यंत आवश्यक है कि छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड नवीनीकरण आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है ?

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन करने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरह की सुविधा प्रदान किया गया है। खाद्य विभाग ने नवीनीकरण की प्रक्रिया को बहुत आसान बनाया है, जिससे कोई भी हितग्राही छूट न जाएँ। CG Khadya विभाग द्वारा राशन कार्डों का नवीनीकरण प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू हो गया है, जो 29 फरवरी तक चलेगा। अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण करने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

chhattisgarh ration card renewal

सीजी राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए मोबाइल से आवेदन कैसे करें ?

1. नवीनीकरण एप्प डाउनलोड करें

अपने राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन करने के लिए सबसे पहले khadya.cg.nic.in वेबसाइट को ओपन करें और ration card navinikran app download करें।

2. राशन कार्ड नवीनीकरण को चुनें

सीजी नवीनीकरण एप्प को अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड करके इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन कीजिये। ओपन करने पर होम स्क्रीन में राशन कार्ड नवीनीकरण बटन को सेलेक्ट करें।

cg ration card navinikaran avedan 1

3. आवेदन बटन को सेलेक्ट करें

इसके बाद स्क्रीन पर आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे। 1. राशन कार्ड नवीनीकरण 2. राशन कार्ड नवीनीकरण की स्थिति जांचे 3. राशन कार्ड नवीनीकरण कैसे करें। अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण हेतु आवेदन करने के लिए पहले विकल्प यानि राशन कार्ड नवीनीकरण को सेलेक्ट करें।

cg ration card navinikaran avedan 2

4. क्यूआर कोड के द्वारा स्कैन करें

अब आपके मोबाइल पर नवीनीकरण आवेदन हेतु दो विकल्प दिखाई देंगे। 1. क्यूआर स्कैनर के द्वारा। 2. राशन कार्ड नंबर और राशन कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर सत्यापन द्वारा। आप इन दोनों विकल्प में से एक विकल्प का चयन करें। अगर आप क्यूआर कोड स्कैन का चयन करते है, तब आपके राशन कार्ड में ऊपर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कीजिये।

अगर आप दूसरे विकल्प का चयन करते है, तब अपना राशन कार्ड का नंबर एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करके वेरीफाई करना पड़ेगा।

cg ration card navinikaran avedan 3

5. राशन कार्ड नवीनीकरण आवेदन करें

क्यूआर स्कैन करने के बाद या राशन कार्ड नंबर एवं मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के बाद राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी ई केवाईसी सहित ऑटोमैटिक एप्प में दिखाई देने लगेगा। यहाँ जानकारी चेक करें और ऑनलाइन घोषणा को चेक मार्क लगा दें। इसके बाद राशन कार्ड नवीनीकरण आवेदन करें बटन पर क्लिक कीजिये।

cg ration card navinikaran avedan 4

6. नवीनीकरण आवेदन क्रमांक नोट करें

इसके बाद आपके राशन कार्ड का नवीनीकरण के लिए आवेदन ऑनलाइन जमा हो जायेगा। सफलतापूर्वक आवेदन पूर्ण होने के बाद स्क्रीन पर आपको नवीनीकरण आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा। इसे ध्यान से नोट करके रखें। क्योंकि राशन कार्ड का नवीनीकरण आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए इस नंबर की जरुरत पड़ेगी।

cg ration card navinikaran avedan 5

इस तरह छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारक मोबाइल एप्प के द्वारा घर बैठे आवेदन कर सकते है। लेकिन अगर आपके पास मोबाइल नहीं है, तब आप उचित मूल्य की दुकान (राशन दुकान) से भी नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते है।

इसे पढ़ें : CG Ration Card : छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए कितना पैसा देना होगा ?

अन्त्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित तथा नि:शक्तजन श्रेणी के राशन कार्ड हितग्राहियों का राशन कार्ड निःशुल्क नवीनीकरण किया जायेगा। यानि इस श्रेणी के राशन कार्ड धारकों को नवीनीकरण के लिए कोई भी पैसा देना नहीं होगा। लेकिन सामान्य श्रेणी में आने वाले राशन कार्ड धारकों के लिए एप के माध्यम से नवीनीकरण के लिए 10 रुपये की राशि निर्धारित की गई है।

राशन कार्ड नवीनीकरण आवेदन से संबंधित प्रश्न (FAQ)

सीजी राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन कैसे होगा?

छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन ऑनलाइन एंड्राइड ऐप के माध्यम से और उचित मूल्य की दुकान से किया जाएगा। अगर आपके पास मोबाइल है, तब आप घर बैठे नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन आपके पास मोबाइल नहीं है, तब ऐसी स्थिति में उचित मूल्य की दुकान में जाकर भी अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

राशन कार्ड में ई-केवाईसी नहीं हुआ है क्या करें ?

अगर आपका राशन कार्ड में ई केवाईसी नहीं हुआ है, तब भी आप राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए नवीनीकरण एंड्राइड ऐप डाउनलोड करके ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा राशन दुकान से भी नवीनीकरण के लिए आवेदन किया जा सकता है।

राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं करवाने से क्या होगा?

राशन कार्ड का नवीनीकरण करवाना अत्यंत आवश्यक है। अगर आप राशन कार्ड योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण जरूर करवाएं। अगर आपने राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं करवाया, तब आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

नवीनीकरण हेतु आवेदन करने के बाद नया राशन कार्ड कब मिलेगा?

नवीनीकरण के लिए आवेदन करने के बाद 1 फरवरी से 29 फरवरी के बीच आपको नया राशन कार्ड मिल जाएगा। जब तक आपको नया राशन कार्ड नहीं मिलता, तब तक आपको पुराने राशन कार्ड से राशन मिलता रहेगा।

छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड धारक अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण कैसे करें इसकी पूरी जानकारी हमने स्टेप बाय स्टेप भी हैं बताया है अब कोई भी हितग्राही बिना किसी परेशानी के राशन कार्ड का नवीनीकरण हेतु आवेदन कर पाएंगे आवेदन करने में आपको कोई परेशानी आए हैं या नवीनीकरण संबंधी आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में से पूछ सकते हैं। धन्यवाद जय – जोहार।

Team Mera Ration

Team Mera Ration

meraration.in वेबसाइट पर आपको नई राशन कार्ड में नाम देखना, राशन कार्ड डाउनलोड करना, नया राशन कार्ड अप्लाई करना, राशन कार्ड फॉर्म और राशन कार्ड की सभी नई - नई सर्विसेज की जानकारी मिलेगा। मेरा राशन टीम सभी लेटेस्ट जानकारी इस वेबसाइट पर पब्लिश करती है।

Related Post

15 अगस्त के बाद 28 हजार राशन कार्ड बंद हो जायेगा, इस लिस्ट में आप तो नहीं

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची छत्तीसगढ़ कैसे देखें 2025

khadya.cg.nic.in BPL List 2025 – नई बीपीएल लिस्ट छत्तीसगढ़

CG Ration Card Navinikaran App Download APK 2025

Leave a Comment