CG Ration Card Navinikaran App Download APK 2024

Team Mera Ration

By Team Mera Ration

Updated on:

CG ration card navinikaran app download apk 2024 : छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड की नवीनीकरण हेतु एंड्राइड एप्प आ चुका है, जिसके द्वारा सभी हितग्राही घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा राशन कार्ड का नवीनीकरण हेतु आवेदन कर सकेंगे। नवीनीकरण एप्प को डाउनलोड एवं इंस्टॉल कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी यहां बताया जा रहा है। आपसे निवेदन है कि इस जानकारी को पूरा पढ़ कर ही राशन कार्ड नवीनीकरण एप्प का इस्तेमाल करें।

साथियों सीजी राशन कार्ड नवीनीकरण ऐप डाउनलोड करने के लिए आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल होना आवश्यक है। क्योंकि नवीनीकरण एप्प गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। वर्तमान में यह ऐप APK File में उपलब्ध है। इसलिए आपके मोबाइल में इस एप्प को इंस्टॉल करने के लिए मोबाइल में कुछ सेटिंग करनी पड़ेगी। तभी आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर पाएंगे। तो चलिए यहां हम छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण ऐप डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया बताते हैं।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण एप्प ऐसे डाउनलोड करें

1. CG Khadya वेब पोर्टल पर जाएं

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण एप्प को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सीजी खाद्य की वेबसाइट को ओपन कीजिए। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में CG Khadya टाइप करके एंटर करें और सबसे पहले आने वाले वेबसाइट को चुनें।

cg ration card navinikaran app download 1

2. राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु ऐप डाउनलोड

जैसे ही सीजी खाद्य की वेबसाइट खुल जाएगी, स्क्रीन पर आपको ढेर सारे विकल्प दिखाई देंगे। इस वेबसाइट में राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु ऐप डाउनलोड करें हितग्राही के द्वारा का विकल्प दिखाई देगा। जैसे हमने स्क्रीनशॉट में बताया हुआ है। नवीनीकरण एप्प का एपीके फाइल डाउनलोड करने के लिए इसी विकल्प पर क्लिक कीजिए।

cg ration card navinikaran app download 2

3. Apk File ओपन करें

इसके बाद एक एपीके फाइल आपके मोबाइल में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। नवीनीकरण एप्प का एपीके फाइल डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन कीजिए। ओपन करने पर एक सिक्योरिटी नोटिफिकेशन आएगा। यहाँ Settings विकल्प को चुनें।

cg ration card navinikaran app download 3

4. Allow From this Source को ऑन करें

फिर स्क्रीन पर आपको Allow From this Source या Unknown source का बटन दिखाई देगा। इसे इनेबल / ऑन कर दीजिये।

cg ration card navinikaran app download 4

5. Install बटन को सेलेक्ट करें

आपके मोबाइल में अननोन सोर्सेस का विकल्प ऑन होते ही Install का विकल्प दिखाई देगा। सीजी नवीनीकरण एप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के लिए यहाँ Install बटन को चुनें।

cg ration card navinikaran app download 5

6. नवीनीकरण एप्प ओपन करें

इनस्टॉल बटन को सेलेस्ट करने के बाद नवीनीकरण एप्प आपके मोबाइल में नवीनीकरण इनस्टॉल हो जायेगा। यहाँ आप Open बटन को क्लिक करके एप्प को खोल सकते है।

cg ration card navinikaran app download 6

7. नवीनीकरण के लिए आवेदन करें

CG Ration Card Navinikaran App ओपन होने के बाद स्क्रीन पर राशन कार्ड नवीनीकरण का विकल्प दिखाई देगा। इसके द्वारा आप अपने राशन कार्ड के नवीनीकरण हेतु आवेदन कर सकते है।

cg ration card navinikaran app download 7

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें

सीजी राशन कार्ड नवीनीकरण का समय सारिणी

राशन कार्ड नवीनीकरण आवेदन की शुरुआत25 जनवरी
राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि15 फरवरी
नया राशन कार्ड मिलने की तिथि1 फरवरी से 29 फरवरी के बीच
नवीनीकरण हेतु शुल्कसिर्फ सामान्य श्रेणी के लिए 10 रूपये
नवीनीकरण का माध्यम ऑनलाइन एवं राशन दुकान के माध्यम से

साथियों यहां हमने CG Ration Card Navinikaran App Download एवं इंस्टॉल करने की पूरी जानकारी बताया है। अगर आपको ऐप डाउनलोड करने या अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने में किसी तरह की समस्या आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। नवीनीकरण ऐप डाउनलोड करने में हम आपकी पूरी मदद करेंगे। धन्यवाद, जय जोहार।

Team Mera Ration

Team Mera Ration

meraration.in वेबसाइट पर आपको नई राशन कार्ड में नाम देखना, राशन कार्ड डाउनलोड करना, नया राशन कार्ड अप्लाई करना, राशन कार्ड फॉर्म और राशन कार्ड की सभी नई - नई सर्विसेज की जानकारी मिलेगा। मेरा राशन टीम सभी लेटेस्ट जानकारी इस वेबसाइट पर पब्लिश करती है।

Related Post

15 अगस्त के बाद 28 हजार राशन कार्ड बंद हो जायेगा, इस लिस्ट में आप तो नहीं

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची छत्तीसगढ़ कैसे देखें 2024

khadya.cg.nic.in BPL List 2024 – नई बीपीएल लिस्ट छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2024

1 thought on “CG Ration Card Navinikaran App Download APK 2024”

Leave a Comment