Bihar Ration Card 2024 : बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

Team Mera Ration

By Team Mera Ration

Updated on:

Bihar Ration Card List 2024 में अपना नाम कैसे देखें इसकी पूरी जानकारी यहाँ मिलेगा। राशन कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए बिहार राशन कार्ड नाम होना बहुत आवश्यक है। पात्रता के अनुसार लिस्ट में नए नाम जोड़े जाते है और कुछ नाम को लिस्ट से बाहर भी किये जाते है। ये नई लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराये जाते है, जिससे सभी लोग घर बैठे राशन कार्ड लिस्ट को चेक कर सकें।

खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा लिस्ट को चेक कर सकता है। लेकिन अधिकांश लोगों को लिस्ट देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं पता है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है, कि बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ? तो चलिए जानते है।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड में यूनिट ऐसे जोड़े ऑनलाइन

Bihar Ration Card (Summary)

योजना का नाम बिहार राशन कार्ड योजना
विभाग खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
लाभ कम कीमत में राशन प्रदान करना
लाभार्थी बिहार
यहाँ जानेंगेबिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखना
आधिकारिक वेबसाइटepds.bihar.gov.in

बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?

1. epds.bihar.gov.in को ओपन करें

Bihar ration card में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में epds.bihar.gov.in टाइप करके सर्च करें। आपकी सुविधा के लिए इस वेबसाइट का लिंक यहाँ दे दिया है। जिससे आप सीधे राशन कार्ड की वेबसाइट में जा सकेंगे – epds.bihar.gov.in

2. RCMS Report विकल्प को चुनें

बिहार राशन कार्ड की वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर आपको राशन कार्ड से सम्बंधित अलग – अलग सर्विसेज की लिस्ट दिखाई देगा। हमें राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखना है, इसलिए यहाँ मेनू में RCMS Report विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

Bihar-Ration-Card

3. अपने जिला का नाम चुनें

अब राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अपने जिला का नाम सेलेक्ट करना है। इसके लिए District लिस्ट को ओपन करें। फिर जिला सेलेक्ट करके Show बटन को चुनें।

Bihar-Ration-Card

4. ग्रामीण या शहरी सेलेक्ट कीजिये

जिला का नाम सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर ग्रामीण एवं शहरी राशन कार्ड का विकल्प आएगा। अगर आप बिहार के ग्रामीण क्षेत्र से है, तो यहाँ Rural राशन कार्ड को चुनें। अगर आप शहरी क्षेत्र से है तब यहाँ Urban राशन कार्ड को सेलेक्ट कीजिये।

Bihar-Ration-Card

5. अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट कीजिये

ग्रामीण राशन कार्ड सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए जिला के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट दिखाई देगा। इसमें आपको अपने block का नाम सेलेक्ट करना है।

Bihar-Ration-Card

6. ग्राम पंचायत का नाम चुनें

ब्लॉक सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत की लिस्ट दिखाई देगा। यहाँ अपने ग्राम पंचायत का नाम खोजें और उसे सेलेक्ट कीजिये।

Bihar-Ration-Card

7. गांव का नाम सेलेक्ट करें

ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करने के बाद जितने भी आश्रित गांव होने उसकी लिस्ट दिखाई देगा। यहाँ अपने गांव का नाम सेलेक्ट करना है।

Bihar-Ration-Card

8. Bihar Ration Card में नाम देखें

जैसे ही अपने गांव का नाम सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर आपके गांव की नई राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगी। यहाँ राशन कार्ड नंबर, कार्ड होल्डर का नाम, पिता का नाम आदि विवरण दिया रहेगा। यहाँ आप बिहार राशन कार्ड में अपना नाम देख सकते है।

Bihar-Ration-Card

इसे पढ़ें – राशन कार्ड में किसका किसका नाम है ऐसे पता करें

District Wise Bihar Ration Card List

बिहार के सभी जिलों की लिस्ट जिनका राशन कार्ड में नाम ऑनलाइन चेक कर सकेंगे –

Arwal (अरवल)Madhubani (मधुबनी)
Aurangabad (औरंगाबाद)Kishanganj (किशनगंज)
Araria (अररिया)Patna (पटना)
Banka (बाँका)Nawada (नवादा)
Bhojpur (भोजपुर)Muzaffarpur (मुजफ्फरपुर)
Begusarai (बेगूसराय)Monghyr (मुंगेर)
Bhagalpur (भागलपुर)Saharsa (सहरसा)
Buxar (बक्सर)Rohtas (रोहतास)
East Champaran (पूर्वी चम्पारण)Purnea (पूर्णिया)
Darbhanga (दरभंगा)Shiekhpura (शेखपुरा)
Gopalganj (गोपालगंज)Saran (सारन)
Gaya (गया)Samastipur (समस्तीपुर)
Jehanabad (जहानाबाद)Siwan (सीवान)
Jamui (जमुई)Sitamarhi (सीतामढ़ी)
Kaimur (कैमूर)Sheohar (शिवहर)
Khagaria (खगड़िया)West Champaran (पश्चिमी चम्पारण)
Katihar (कटिहार)Vaishali (वैशाली)

सारांश (Summary) :

Bihar Ration Card में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट epds.bihar.gov.in को ओपन कीजिये। इसके बाद अपने जिला का नाम, ब्लॉक का नाम, ग्राम पंचायत का नाम और गांव का नाम सेलेक्ट करें। फिर आपके गांव की राशन कार्ड लिस्ट खुल जायेगा। यहाँ आप बिहार राशन कार्ड में अपना नाम चेक कर सकते हो।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड की केवाईसी (ekyc ) कैसे करवाए (सरल तरीका)

बिहार राशन कार्ड से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

ईपीडीएस बिहार राशन कार्ड में नाम कैसे चेक करें ?

ईपीडीएस बिहार राशन कार्ड में नाम चेक करने के लिए epds.bihar.gov.in वेबसाइट में जाना है। इसके बाद अपना जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत और गांव का नाम सेलेक्ट करना है। फिर राशन कार्ड लिस्ट खुल जायेगा। यहाँ आप ईपीडीएस बिहार राशन कार्ड देख सकते है।

बिहार राशन कार्ड में नाम नहीं है क्या करें ?

बिहार राशन कार्ड में नाम नहीं है तब आपको निर्धारित फॉर्म को भरकर आवेदन करना होगा। आवेदन आप फॉर्म के माध्यम से या ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है। आपके आवेदन जमा होने का बाद और डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन होने के आपका नाम भी बिहार राशन कार्ड लिस्ट में आ जायेगा।

बिहार की राशन कार्ड से नाम कट गया है क्या करें ?

अगर पहले आपका नाम बिहार राशन कार्ड लिस्ट में था, लेकिन अब नई लिस्ट में नाम कट चुका है, तब सबसे पहले खाद्य विभाग में जाकर इसका कारण पता करें। अगर वेरिफिकेशन नहीं होने के कारण आपका नाम कट गया है, तब वेरीफाई करवाइये। अगर अपात्र होने की वजह से आपका नाम कट गया है, तब पात्रता सम्बंधित दस्तावेज आपको जमा करने होंगे।

बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप हमने यहाँ बताया है। अब कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से बिहार की राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक कर पायेगा। अगर राशन कार्ड देखने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera ration धन्यवाद !

Team Mera Ration

Team Mera Ration

meraration.in वेबसाइट पर आपको नई राशन कार्ड में नाम देखना, राशन कार्ड डाउनलोड करना, नया राशन कार्ड अप्लाई करना, राशन कार्ड फॉर्म और राशन कार्ड की सभी नई - नई सर्विसेज की जानकारी मिलेगा। मेरा राशन टीम सभी लेटेस्ट जानकारी इस वेबसाइट पर पब्लिश करती है।

Related Post

बिहार राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े (Add) ऑनलाइन

बिहार राशन कार्ड से नाम कैसे हटाएं (Delete) ऑनलाइन

5 thoughts on “Bihar Ration Card 2024 : बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें”

Leave a Comment