खाद्य विभाग के नए नियम के अनुसार अलग-अलग कई कारणों से राशन कार्ड बंद हो रहा है। पिछले पोस्ट में हमने आपको बताया भी था की राशन कार्ड क्यों बंद हो रहा है, क्या वास्तविक कारण क्या है। अगर आपका भी राशन कार्ड बंद हो गया है, तब आपको राशन दुकान से राशन नहीं मिल रहा होगा। हम समझ सकते हैं कि इससे आप परेशान हो रहे होंगे। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम यहां आपको बंद राशन कार्ड को कैसे चालू करें उसका आसान तरीका बता रहे हैं।
खाद्य विभाग के नए निर्देश के अनुसार कार्य न करने पर राशन कार्ड धारकों का राशन कार्ड बंद हो जाता है। लेकिन अधिकांश राशन कार्ड धारक खाद्य विभाग के नए नियम के प्रति जागरूक नहीं होते। इसलिए राशन कार्ड बंद हो जाने से इधर-उधर परेशान होते रहते हैं। लेकिन परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। अगर आपका राशन कार्ड बंद हो गया है, तो उसे आप फिर से चालू करवा सकते। इसके लिए यह बताई गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
इसे पढ़ें – नई राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखें
बंद राशन कार्ड को चालू कैसे करें ?
बंद राशन कार्ड को चालू करने के लिए सबसे पहले हमें यह जानना आवश्यक है कि हमारा राशन कार्ड बंद क्यों हुआ है ?उसके बाद ही हम इसे चालू करवा सकेंगे। चलिए हम यहां आपको राशन कार्ड बंद होने के कारण एवं उसे चालू करवाने की प्रक्रिया के बारे में बताते हैं –
1. राशन कार्ड में आधार लिंक नहीं करवाना
राशन कार्ड बंद होने के प्रमुख कारण में एक कारण है, अपने राशन कार्ड में आधार लिंक नहीं करवाना। खाद्य विभाग ने राशन कार्ड योजना में होने वाली गड़बड़ी को रोकने के लिए सभी राशन कार्ड धारकों को अपने राशन कार्ड में आधार लिंक करवाना आवश्यक कर दिया गया है। अगर आपने अभी तक राशन कार्ड में अपना आधार लिंक नहीं करवाया है, तब फौरन लिंक करवाइए।
राशन कार्ड में आधार लिंक करवाने के लिए अपने राज्य की स्टेट फूड पोर्टल को ओपन करके ऑनलाइन आधार लिंक कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके स्टेट फूड पोर्टल में यह सुविधा नहीं दिया गया हो, तब अपने राशन दुकान में जाकर भी अपना आधार लिंक करवा सकते हैं। जैसे ही आपका राशन कार्ड में आधार लिंक होगा, आपका बंद हुआ राशन कार्ड चालू हो जाएगा।
2. राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं करवाना
खाद्य विभाग द्वारा हर 5 साल में राशन कार्ड धारकों का राशन कार्ड नवीनीकरण किया जाता है। इस प्रक्रिया में ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन मंगाए जाते हैं। राशन कार्ड नवीनीकरण का मुख्य उद्देश्य पात्र राशन कार्ड धारकों को इस योजना का लाभ देना एवं अपात्र राशन कार्ड धारकों का नाम इस योजना से हटाना है। लेकिन कई पात्र राशन कार्ड धारक भी किसी कारण से अपने राशन का नवीनीकरण नहीं करवाते। इसलिए उसका राशन कार्ड बंद हो जाता है।
अगर आपका राशन कार्ड नवीनीकरण नहीं करवाने की वजह से बंद हो गया है, तो फौरन खाद्य विभाग में जाकर नवीनीकरण का फॉर्म भरिए। फॉर्म भरने के उपरांत जैसे ही आपका राशन कार्ड नवीनीकरण होगा, आपके बंद हुए राशन कार्ड फिर से चालू हो जाएंगे। इसके बाद आपको राशन दुकान से राशन मिलने लगेगा।
3. एक स्थान से दूसरे स्थान में निवास करने लगना
कई ऐसे राशन कार्ड धारक है, जो रोजी मजदूरी की तलाश में या किसी कारण वह अपना निवास स्थान बदल देते हैं। लेकिन इसकी सूचना खाद्य भाग को नहीं दिया जाता। जिसके कारण राशन दुकान में उनकी उपस्थिति हो नहीं पाती। इस कारण से ऐसे राशन कार्ड धारकों का राशन कार्ड बंद कर दिया जाता है। अगर आपका राशन कार्ड भी निवास स्थान बदलने से बंद हो गया है, तब खाद्य विभाग में जाकर उसकी सूचना दीजिए।
अब सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना शुरू कर दिया है। जिसके तहत अब कोई भी राशन कार्ड धारक किसी भी जगह यानी किसी भी राशन दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपका राशन कार्ड में सभी सदस्यों का आधार कार्ड लिंक होना आवश्यक है।
4. फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाना
राशन कार्ड योजना उन आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए है जो अत्यंत गरीब है। लेकिन कई ऐसे अमीर लोग भी फर्जी तरीके से अपना राशन कार्ड बनवा लेते हैं। लेकिन खाद्य विभाग की वेरिफिकेशन में फर्जी राशन कार्ड की पहचान कर इसे बंद कर दिया जाता है। लेकिन कभी-कभी गलती से पात्र राशन कार्ड धारकों का राशन कार्ड बंद हो जाता है। ऐसी स्थिति में आपको खाद्य भाग को सूचित करना होगा।
अगर आप पात्र हैं फिर भी आपका राशन कार्ड अपात्र होने के कारण बंद कर दिया गया है, तब अपनी पात्रता संबंधी सभी डॉक्यूमेंट की फोटो काफी लेकर खाद्य विभाग में जाइए। वहां खाद्य विभाग के कर्मचारियों से कहें कि आप पात्र हैं फिर भी आपका राशन कार्ड बंद कर दिए गए हैं। आप अपनी पात्रता संबंधित डॉक्यूमेंट कर्मचारी के पास जमा करें। आपके डॉक्यूमेंट की जांच ककरने के बाद पात्र पाए जाने पर आपका राशन कार्ड चालू हो जाएगा।
5. दुश्मनी के कारण किसी के द्वारा राशन कार्ड बंद करवाना
राशन कार्ड बंद होने की अलग-अलग कारण में यह एक कारण भी देखा गया है। ग्राम पंचायत के सरपंच या वार्ड के पार्षद या अन्य पावर में बैठे व्यक्ति किसी राशन कार्ड धारक का राशन कार्ड सिर्फ इसलिए बंद करवा देता है, क्योंकि उससे उसकी किसी भी कारण से दुश्मनी हो। ऐसी स्थिति में राशन कार्ड धारकों को अपने अधिकार के लिए खुद आगे आकर लड़ना होगा।
अगर आप पात्र हैं तो आपका राशन कार्ड कोई बंद नहीं करवा सकता। इसलिए अपनी पात्रता संबंधित सभी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लेकर सीधे जिला कलेक्टर के पास जाइए और अपनी राशन कार्ड बंद होने की लिखित शिकायत कीजिए। अगर आपके आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं किया जाता, तब सूचना का अधिकार लगाइए। अपने अधिकार के लिए आपको खुद भी जागरूक होना होगा और लड़ना भी होगा।
इसे पढ़ें – खाद्य सुरक्षा नई टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर
बंद राशन कार्ड को चालू करने से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
बंद हुआ राशन कार्ड चालू कैसे होगा ?
राशन कार्ड बंद होने के अलग-अलग कारण है। आप उस कारण को पता करके उसे ठीक करवा कर अपना राशन कार्ड चालू करवा सकते हैं। जैसे आधार लिंक नहीं हुआ है, तो आधार लिंक करवाइए। नवीनीकरण नहीं हुआ है, तो नवीनीकरण कराइये। राशन कार्ड चालू करवाने के लिए सबसे पहले आपको ही जागरूक होना होगा। तभी बंद हुआ राशन कार्ड चालू होगा।
राशन कार्ड कब चालू होगा ?
राशन कार्ड बंद होने के कारण का पता लगाकर उसे ठीक करने के बाद 7 से 10 दिनों के भीतर राशन कार्ड चालू होगा। राशन कार्ड चालू करने के लिए प्राप्त आपके दावे को खाद्य विभाग द्वारा वेरीफाई किया जाता है। आपका दावा सही पाए जाने पर निर्धारित समय में आपका राशन कार्ड चालू कर दिया जाता है।
राशन कार्ड चालू नहीं हो रहा है क्या करें ?
राशन कार्ड चालू होने के लिए सबसे पहली शर्त ये है कि आप राशन कार्ड के लिए पात्र होने चाहिए। अगर आप पात्र हैं तो आपका राशन कार्ड जरूर चालू होगा। आप अपना प्रयास करते रहिए। हां इसमें आपको थोड़ी सी परेशानी हो सकती है और समय लग सकता है। लेकिन यह भी ध्यान रखें कि अगर आप इस योजना के लिए अपात्र है, तो आपका राशन कार्ड चालू नहीं हो पाएगा।
बंद राशन कार्ड को कैसे चालू करें इसकी स्टेप By स्टेप पूरी जानकारी हमने यहां बताया है। अब कोई भी राशन कार्ड धारक जिनका राशन कार्ड बंद हो गया है, वह आसानी से अपना राशन कार्ड चालू करवा पाएगा। अगर राशन कार्ड चालू करवाने में आपको किसी तरह की परेशानी आ रही हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera ration धन्यवाद !
Mera ration band Ho Gaya hai ise chalu karvane ke liye