खाद्य विभाग द्वारा ऐसे सभी राशन कार्ड धारकों का केवाईसी (ekyc) करवाया जा रहा है, जिनका केवाईसी अभी तक नहीं हुआ है। इसके लिए राशन दुकान में कोटेदारों को जिम्मेदारी दिया गया है। जिससे कोई भी राशन कार्ड धारक केवाईसी करवाने के लिए इधर – उधर परेशान नहीं हो। लेकिन राशन कार्ड केवाईसी के नाम पर 50 – 50 रूपये वसूलने का मामला सामने आया है।
इसे पढ़ें – राशन कार्ड में यूनिट ऐसे जोड़े ऑनलाइन
केवाईसी के नाम पर 50 रूपये वसूली करने का मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का है। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा केवाईसी करने की जिम्मेदारी कोटेदारों को दिया है। लेकिन इसके लिए कोई भी पैसा नहीं लेना है। राशन कार्ड धारकों का केवाईसी प्रकिया बिलकुल फ्री है।
लेकिन कई ऐसे कोटेदार है जो राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड बंद करने की बात कहकर 50 रूपये ले रहे है। राशन कार्ड धारक भी बंद होने का डर से बिना कुछ कहे पैसा दे रहे है। लेकिन ये बात अब खाद्य एवं पूर्ति विभाग के पास पहुँच गया है। जिससे विभाग ऐसे सभी कोटेदारों पर कार्यवाही करने की बात कह रही है।
बिलकुल फ्री में होगा राशन कार्ड की केवाईसी
अगर आप एक राशन कार्ड धारक है, तो आपको बता दें कि केवाईसी के लिए आपको किसी को भी एक रुपया नहीं देना है। खाद्य विभाग द्वारा केवाईसी फ्री में करवाया जा रहा है। अगर आपसे कोई भी कोटेदार या अन्य व्यक्ति ई केवाईसी करने के लिए पैसे मांगे तो खाद्य विभाग की हेल्पलाइन नंबर 1967/14445 या टोल फ्री नंबर 1800 1800 150 पर कॉल करके शिकायत कीजिये।
इसे पढ़ें – अपने गांव की नई राशन कार्ड लिस्ट देखें
राशन कार्ड की केवाईसी हुआ है या नहीं ऐसे देखें
जिनके राशन कार्ड का केवाईसी हो गया है, उन्हें फिर से केवाईसी नहीं करवाना है। सबसे पहले आप ये चेक कीजिये कि आपके राशन कार्ड में किस सदस्य का केवाईसी हुआ है और किस सदस्य का नहीं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में मेरा राशन एप्प डाउनलोड करें। इसका ऑफिसियल एप्प का लिंक यहाँ दे रहे है – mera ration app
- मेरा राशन एप्प डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कीजिये। फिर अपनी भाषा सेलेक्ट करें। जैसे – हिंदी या इंग्लिश।
- अब एप्लीकेशन के होमपेज पर Aadhaar Seeding के विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
- फिर अपना आधार कार्ड नंबर या राशन कार्ड नंबर एंटर करके सबमिट कीजिये।
- जैसे ही आधार कार्ड या राशन कार्ड का नंबर वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर केवाईसी स्टेटस दिखाई देगा।
- यहाँ आप पता कर सकते है कि आपके राशन कार्ड में किस सदस्य का केवाईसी हुआ है और किसका नहीं।
अगर आपको राशन कार्ड में केवाईसी करवाने से सम्बंधित कोई अन्य सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera ration धन्यवाद !
If showing adhar stauts yes then I have need for KYC
No Sir,
Sir bpl ration card me nya nam kase chdhway