राशन कार्ड में पत्नी का नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन

Team Mera Ration

By Team Mera Ration

Updated on:

खाद्य विभाग की नई सुविधा के अनुसार अब राशन कार्ड में अपनी पत्नी का नाम ऑनलाइन जोड़ सकते हैं। यानी अब आपको पत्नी का नाम राशन कार्ड में ऐड करवाने के लिए खाद्य विभाग के कार्यालय में चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे। लेकिन अधिकांश राशन कार्ड लाभार्थियों को इस सुविधा की जानकारी नहीं होने से अभी भी परेशान हो रहे हैं। इसलिए यहां हम राशन कार्ड में पत्नी का नाम जोड़ने की पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया बता रहे है।

राशन कार्ड में पत्नी का नाम ऐड करना बहुत ही आसान हो चुका है। बस आपको सही प्रक्रिया पता होना आवश्यक है। यहां हम नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन एवं आवेदन फॉर्म यानी ऑफलाइन दो सरल प्रक्रिया आपको बता रहे हैं। आप इन दोनों प्रक्रिया में से किसी भी प्रक्रिया के द्वारा, जो आपको सुविधाजनक लगे उसका उपयोग करके राशन कार्ड में अपनी पत्नी का नाम शामिल करवा सकते हैं।

इसे पढ़ें – खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जोड़े (आसान तरीका)

राशन कार्ड में पत्नी का नाम जोड़ने की ऑनलाइन प्रक्रिया

  • राशन कार्ड में पत्नी का नाम ऑनलाइन जोड़ने के लिए सबसे पहले Mera Ration 2.0 एप्प को डाउनलोड करके ओपन करें।
add wife name in ration card 1
  • अब अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करें और कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें। फिर ओटीपी कोड वेरीफाई कीजिये।
add wife name in ration card 2
  • ओटीपी कोड वेरीफाई होने के बाद 4 अंक का एमपिन जैसे – 1234 बना लीजिये। इसके बाद आप मेरा राशन एप्प में लॉगिन हो जायेंगे।
add wife name in ration card 3
  • लॉगिन होने के बाद होमपेज पर आपको अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। अपनी पत्नी का नाम जोड़ने के लिए यहाँ Manage Family Details विकल्प को चुनें।
add wife name in ration card 4
  • अब आपके राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों का नाम दिखाई देगा। इसमें अपने पत्नी का नाम जोड़ने के लिए Add New Member विकल्प को सेलेक्ट करें।
add wife name in ration card 5
  • इसके बाद आपको अपनी पत्नी की पूरी डिटेल्स जैसे – आधार कार्ड के अनुसार नाम, जन्मतिथि, उम्र आदि जानकारी भरें। यहाँ आपको 9 स्टेप में जानकारी भरकर सबमिट करना है।
add wife name in ration card 6

जैसे ही अपनी पत्नी की डिटेल्स भरकर सबमिट करेंगे, आपका आवेदन खाद्य विभाग को चला जायेगा। फिर जाँच प्रक्रिया में सही पाए जाने पर 15 से 30 दिनों के भीतर आपकी पत्नी का नाम राशन कार्ड में जुड़ जायेगा।

इसे पढ़ें – खाद्य सुरक्षा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

आवेदन फॉर्म के द्वारा राशन कार्ड में पत्नी का नाम ऐसे जुड़वाएं

अगर आपको मेरा राशन एप्प के द्वारा अपनी पत्नी का नाम राशन कार्ड में जुड़वाने में कोई परेशानी आये तो आवेदन फॉर्म के माध्यम से भी नाम ऐड करवा सकते है। इसकी ऑफलाइन प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • सबसे पहले राशन दुकान या खाद्य विभाग से राशन कार्ड में नाम ऐड करने का फॉर्म प्राप्त करें। आप स्टेट फूड पोर्टल से भी इस फॉर्म को पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है।
  • आवेदन फॉर्म मिल जाने के बाद इसमें पूछे गए सभी जानकारी को ध्यान से भरना है। जैसे – आवेदक का नाम, पता, राशन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि।
  • फॉर्म को भरने के बाद आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट की छायाप्रति फॉर्म के साथ लगाना है। इसके लिए क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, उसकी पूरी लिस्ट नीचे हमने बताया है।
  • अब तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को राशन दुकान या खाद्य विभाग के कार्यालय में जमा कर दीजिये। आवेदन जमा करने के बाद पावती लेना ना भूलें।
  • फिर आपके आवेदन की जाँच किया जायेगा। जाँच प्रक्रिया में सही पाए जाने पर आपके पत्नी का नाम राशन कार्ड में जुड़ जायेगा।

पत्नी का नाम राशन कार्ड में जुड़वाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • पूर्व राशन कार्ड यानि पिता के राशन कार्ड से नाम कटवाने यानि कैंसलेशन प्रमाण पत्र।
  • विवाह प्रमाण पत्र या शपथ पत्र।
  • पत्नी का आधार कार्ड की छायाप्रति।
  • राशन कार्ड की छायाप्रति।
  • अन्य डॉक्यूमेंट (यदि लागू हो)

सारांश :

राशन कार्ड में पत्नी का नाम ऑनलाइन जोड़ने के लिए मेरा राशन एप्प 2.0 को डाउनलोड करके ओपन करें। फिर अपने आधार कार्ड नंबर से लॉगिन कीजिये। इसके बाद Manage Family Details विकल्प को सेलेक्ट करके Add New Member ऑप्शन को सेलेक्ट करें। अब पूछे गए सभी जानकारी को भरकर सबमिट कर दें। ऑनलाइन के अलावा आप आवेदन फॉर्म भरकर भी अपनी पत्नी का नाम राशन कार्ड में ऐड करवा सकते है।

पत्नी का नाम जोड़ने से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

राशन कार्ड में अपनी पत्नी का नाम कैसे जुड़वाएं ?

राशन कार्ड में अपनी पत्नी का नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। फिर आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे। इसके बाद आपके आवेदन की जाँच किया जायेगा। जाँच प्रक्रिया में सही पाए जाने पर पत्नी का नाम आपके राशन कार्ड में जुड़ जायेगा।

पत्नी का नाम उनके पिता के राशन कार्ड से कैसे हटवाएं ?

पत्नी का नाम उनके पिता के राशन कार्ड से हटवाने के लिए खाद्य विभाग में आवेदन करें। आप मेरा राशन एप्प के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आपके आवेदन की जाँच प्रक्रिया के बाद निर्धारित समयावधि में आपकी पत्नी का नाम उनके पिता के राशन कार्ड से हट जायेगा।

राशन कार्ड में पत्नी का नाम कितने दिनों में जुड़ जायेगा ?

अगर आपके द्वारा किये गए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन में कोई भी त्रुटि नहीं है और आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट जमा किये है तब, 15 से 30 दिनों के भीतर राशन कार्ड में आपके पत्नी का नाम जुड़ जायेगा। अगर आवेदन में कोई त्रुटि हो तब समय अधिक लग सकता है।

राशन कार्ड में पत्नी का नाम ऑनलाइन कैसे जोड़े, इसकी पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप हमने यहां बताया है। अब कोई भी राशन कार्ड लाभार्थी बहुत आसानी से घर बैठे अपनी पत्नी का नाम ऐड कर पाएगा। अगर आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन नाम जोड़ने में कोई परेशानी आ रही हो, तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं। हम आपको बहुत जल्दी रिप्लाई करेंगे। राशन कार्ड से संबंधित ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिए meraration.in धन्यवाद !

Team Mera Ration

Team Mera Ration

meraration.in वेबसाइट पर आपको नई राशन कार्ड में नाम देखना, राशन कार्ड डाउनलोड करना, नया राशन कार्ड अप्लाई करना, राशन कार्ड फॉर्म और राशन कार्ड की सभी नई - नई सर्विसेज की जानकारी मिलेगा। मेरा राशन टीम सभी लेटेस्ट जानकारी इस वेबसाइट पर पब्लिश करती है।

Related Post

2025 में राशन कार्ड कैसे बनाएं 2 तरीका

Ration Card Portal : सभी राज्यों का नई राशन कार्ड पोर्टल लिंक

खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जोड़े 2025 (आसान तरीका)

राजस्थान खाद्य सुरक्षा में अपना नाम कैसे देखें 2025

Leave a Comment