15 अगस्त के बाद 28 हजार राशन कार्ड बंद हो जायेगा, इस लिस्ट में आप तो नहीं

Team Mera Ration

By Team Mera Ration

Updated on:

राशन कार्ड योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को राशन दुकान से कम कीमत में खाद्य सामग्री वितरित किया जाता है। लेकिन इस योजना का बिना रुकावट लाभ लेने के लिए हर 5 साल में राशन कार्ड का नवीनीकरण करवाना पड़ता है। मगर कई ऐसे परिवार है, जो नवीनीकरण नहीं करवाते और उनका राशन कार्ड बंद होने की स्थिति में आ जाता है। ऐसे ही मामला छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले का आया है।

खाद्य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार सरगुजा जिले के 28,111 राशन कार्ड धारियों ने अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं करवाया है। अगर इन परिवारों ने दिए गए समय तक नवीनीकरण नहीं करवाते तब इनका राशन कार्ड बंद हो जायेगा और इनको राशन मिलना भी बंद हो जायेगा।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड केवाईसी के नाम पर 50 – 50 रूपये की वसूली, होगी कार्यवाही

ढाई लाख राशन कार्ड धारकों ने किया है आवेदन

खाद्य विभाग के अधिकारी के अनुसार सरगुजा में 2,80,045 राशन कार्ड धारक है, जिनमें से 2,51,934 परिवारों ने नवीनकरण के लिए आवेदन कर दिए है। लेकिन बचे 28,111 राशन कार्ड धारियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है। जिससे इनका राशन कार्ड बंद होने की नौबत आ गई है।

एपीएल (APL) राशन कार्ड धारक नहीं दे रहे ध्यान

राशन कार्ड नवीनीकरण नहीं करवाने वालों में अधिकांश राशन कार्ड एपीएल वाले है। खाद्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि एपीएल राशन कार्ड धारक ही नवीनीकरण करवाने के लिए ध्यान नहीं दे रहे है। अगर ये परिवार समय रहते आवेदन नहीं करते है, तब इनका राशन कार्ड बंद हो जायेगा। इसलिए निर्धारित तिथि तक आवेदन जरूर करें।

इसे पढ़ें – अपने गांव की नई राशन कार्ड लिस्ट देखें

अंतिम तिथि को 15 अगस्त तक बढ़ाया गया

पहले नवीनीकरण करवाने की अंतिम तिथि 30 जून तय किया गया था। लेकिन अभी तक हजारों राशन कार्ड धारकों ने आवेदन नहीं किये थे और सरकारी विभाग के चक्कर लगा रहे थे। इसलिए एक बार फिर से नवीनीकरण की तिथि को बढ़ाकर 15 अगस्त किया गया है। अगर आपने भी नवीनीकरण नहीं करवाया हैं, तो फ़ौरन आवेदन करें।

राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले CG Khadya वेबसाइट में जाकर नवीनीकरण एप्प डाउनलोड करें।
  • अब एप्प को ओपन करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये।
  • फिर एप्प को ओपन करके राशन कार्ड नवीनीकरण बटन को सेलेक्ट करें।
  • अगले स्टेप में राशन कार्ड नवीनीकरण विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • अब क्यूआर कोड स्कैन करके या राशन कार्ड नंबर एंटर करके सबमिट करें।
  • इसके बाद सभी जानकारी चेक करके राशन कार्ड नवीनीकरण आवेदन करें बटन पर क्लिक कीजिये।
  • इस तरह आप राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते है।

इसे पढ़ें – छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

दोस्तों, इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड के बारे में ऐसे ही नई – नई जानकारी एवं लेटेस्ट अपडेट प्रदान करते है। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई एवं उपयोगी जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये mera ration धन्यवाद !

Team Mera Ration

Team Mera Ration

meraration.in वेबसाइट पर आपको नई राशन कार्ड में नाम देखना, राशन कार्ड डाउनलोड करना, नया राशन कार्ड अप्लाई करना, राशन कार्ड फॉर्म और राशन कार्ड की सभी नई - नई सर्विसेज की जानकारी मिलेगा। मेरा राशन टीम सभी लेटेस्ट जानकारी इस वेबसाइट पर पब्लिश करती है।

Related Post

Ration Card eKYC : राशन कार्ड ई-केवाईसी की चिंता नहीं करें, अब मिलेंगे पर्याप्त समय

Ration Card Download 2024 : घर बैठे राशन कार्ड डाउनलोड करना हुआ आसान

राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, चावल के अलावा अब ये 9 चीजें भी मिलेगा

राशन कार्ड में अब जोड़े जाएंगे नाम, वंचित परिवार ऐसे कर सकते हैं आवेदन

1 thought on “15 अगस्त के बाद 28 हजार राशन कार्ड बंद हो जायेगा, इस लिस्ट में आप तो नहीं”

Leave a Comment